Aapka Rajasthan

जयपुर इस बार बाजारों में दिखा धनतेरस का उत्साह, जमकर हुई खरीदारी

 
बाजारों में दिखा धनतेरस का उत्साह, जमकर हुई खरीदारी

जयपुर न्यूज़ डेस्क, चौमूं में शुक्रवार को शुभ मुहूर्त के साथ धनतेरस पर बाजार में जमकर धन बरसा है। ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक, बर्तन, कपड़े और सर्राफा बाजार में जमकर कारोबार हुआ है। शाम के समय बाजार में जमकर भीड़ रही। हर दुकान पर देर शाम तक ग्राहकों का मेला लगा रहा। धनतेरस पर शहर-गांव और कस्बे के बाजार गुलजार रहे। शुभ मुहूर्त में लोगों ने बर्तन, वाहन, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद की खरीदारी की। इससे पहले सुबह से ही बाजार में खरीदारी की रंगत नजर आने लगी, जो रात तक परवान रही। धनतेरस पर लोगों ने पहले ही वाहनों की बुकिंग करा ली और शुभ मुहूर्त में वाहनों को लेने पहुंचे। नए बर्तन और नए कपड़ों को लेकर बर्तन बाजार और रेडिमेड गारमेंट की दुकानों पर भी भीड़ रही। व्यापारियों ने अकेले धनतेरस पर करीब 5 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार होना बताया।

बर्तनों की दुकानों पर उमड़ी भीड़
धनतेरस को लेकर लोग बर्तन की खरीदारी करने घरों से निकल पड़े। सुबह से शाम तक बर्तन दुकानों पर भीड़ रही। लोगों ने बड़े बर्तनों के साथ छोटे बर्तन या पूजा के छोटे बर्तन खरीदे। धनतेरस पर करीब 80 लाख रुपए का बर्तन का कारोबार हुआ है। इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी सुबह से ही खरीदारी का दौर रहा। लोगों ने एलईडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन की जमकर खरीददारी की। धोली मंडी रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विक्रेता नरेंद्र इंदौरा ने बताया कि धनतेरस पर वाशिंग मशीन, एलईडी, फ्रीज सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिक्री हुई। सुबह से दुकानदारों ने दुकानों के बाहर इलेक्ट्रिक सामान रखकर सजा लिया। कपड़ा दुकानदारों के अनुसार सुबह से देर शाम तक कपड़े की दुकानों पर भीड़ रही। महिलाएं आकर्षक और कम वजन की साड़ियां पसंद कर रही हैं। शाम तक महिलाएं साड़ियों की दुकानों पर खरीददारी करती दिखाई दी।

सोने चांदी की भी हुई खरीदारी
धनतेरस पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने सोने-चांदी के आभूषण खरीदे। विशेष तौर पर चांदी के सिक्के खरीदे। सर्राफा व्यापारी प्रकाश सैनी और मनोज ने बताया कि ज्वैलर्स का करीब डेढ़ करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है।