Aapka Rajasthan

भारत की हार पर फूट-फूटकर रोने लगा यह बच्चा

 
भारत की हार पर फूट-फूटकर रोने लगा यह बच्चा 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, भारत-आस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले गए क्रिकेट विश्व कप फाइनल मुकाबले को लेकर राजस्थान के क्रिकेट प्रशंसकों में खासा उत्साह देखने को मिला। मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमी दोपहर 2 बजे से रात तक टीवी और मोबाइल से चिपके रहे। राजस्थान में जगह-जगह मैच देखने के लिए बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई। इस पर खेल प्रेमियों को क्रिकेट का आनंद लेने का अवसर मिला। लेकिन हार के बाद राजस्थान के क्रिकेट प्रशंसक निराश हो गए। कुछ तो राने तक लगे। भारत की इस हार को फैंस लंबे समय तक नहीं भुला सकेंगे।

भारतीयों का दिल तोड़ते हुए मेजबान टीम इंडिया को 42 गेंद शेष रहते ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया। भारत की हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी मायूस नजर आए। मोहम्मद सिराज तो बीच मैदान पर ही जसप्रीत बुमराह को गले लगाकर फूट-फूट कर रोने लगे। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा की आंखें भी नम दिखाई दे रही थी।टीम इंडिया की हार के बाद एक सोशल मीडिया पर एक छोटे बच्चों का वीडियो वायरल हो रहा है। बच्चा भारत की हार के बाद जोर-जोर से रोता हुआ नजर आ रहा है। इस बच्चे की मां उसे चुप करने की कोशिश कर रही है, लेकिन यह बच्चा फूट-फूट कर रोए जा रहा है।

जयपुर के अंशित सैनी ने कहा कि भारत की हार पर मैं भी दुखी हूं लेकिन ये ही कहूंगा, अगली बार अच्छा होगा। हम अगला विश्वकप जरूर जीतेंगे। खेल में हार जीत लगी रहती है। भारतीय टीम ने पूरे विश्कप में शानदार खेल दिखाया है। हम अपना सिर गर्व से ऊंचा रख सकते हैं।अलवर की नीलिमा शर्मा ने कहा कि अभी तक भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन ये दिन भारत के लिए अच्छा नहीं था। भारतीय टीम ने बहुत अच्छा खेला। बस ऑस्ट्रेलियाई टीम ने थोड़ा ज्यादा अच्छा खेला, इसलिए हम हार गए। बच्चे के रोने पर नीलिमा ने कहा कि हम बड़े हैं भावनाओं पर काबू रख लेते है, लेकिन बच्चे मासूम होते हैं वे ऐसा नहीं कर पाते। नहीं तो हमारा भी कुछ ऐसा ही हाल है।