Aapka Rajasthan

राजस्थान के ये आईएएस संभालेंगे तीन जिलों की कमान, देखें लिस्ट

 
राजस्थान के ये आईएएस संभालेंगे तीन जिलों की कमान, देखें लिस्ट

जयपुर न्यूज़ डेस्क, प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में पिछले दिनों काफी बदलाव देखने को मिले हैं। लेकिन प्रदेश में एक आईएएस ऐसे हैं, जिन्हें जिम्मे अब एक साथ तीन जिलों की जिम्मेदारी आ गई है। प्रदेश में हुए इस प्रशासनिक बदलाव की हर जगह चर्चा भी हो रही है। दरअसल, जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को उनकी वर्तमान भूमिका के अलावा अब दूदू जिले के कलेक्टर का कार्यभार भी सौंपा गया है। इसके अलावा जयपुर ग्रामीण की कमान भी उनके हाथ में आ गई है। उल्लेखनीय है कि जयपुर ग्रामीण जिला बनने के बाद यहां अभी तक कलेक्टर की नियुक्ति नहीं हुई है।

बता दें कि बीते दिनों रिश्वत मांगने के आरोप के चलते सरकार ने दूदू कलेक्टर हनुमान मल ढाका को एपीओ कर दिया था। तब से यह पद रिक्त है। इस मामले में आरएएस अधिकारी और अजमेर विकास प्राधिकरण के डिप्टी कमिश्नर सूर्यकांत शर्मा और तारानगर एसडीएम रवि कुमार को भी आगामी आदेशों मिलने तक एपीओ किया गया है।
दूदू कलेक्टर का पदभार संभालेंगे

प्रकाश राजपुरोहित फिलहाल जयपुर, जयपुर ग्रामीण और दूदू जिले के प्रभारी हैं। प्रकाश राजपुरोहित पहले से ही जयपुर के अलावा जयपुर ग्रामीण का कार्यभार संभाल रहे थे। आज उन्हें दूदू जिले के कलेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि जयपुर को दो जिलों दूदू और जयपुर ग्रामीण में बांट दिया गया है। इसके बाद से जयपुर ग्रामीण में किसी की भी कलेक्टर के तौर पर नियुक्त नहीं की गई है। फिलहाल प्रकाश राजपुरोहित 15 दिन की छुट्टी पर हैं। प्रकाश राजपुरोहित छुट्टी से वापस लौटते ही अपनी नई जिम्मेदरी संभालेंगे। छुट्टी से लौटने के बाद वे दूदू कलेक्टर का पदभार संभालेंगे।

जानिए कौन हैं IAS प्रकाश राजपुरोहित

आपको बता दें कि जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित बाड़मेर के रहने वाले हैं। उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर राजस्थान कैडर को चुना। साथ ही 2010 बैच में आईएएस अधिकारी का पद प्राप्त किया। प्रकाश राजपुरोहित का जन्म 28 फरवरी 1986 को हुआ था और उन्होंने बी.टेक डिग्री तक की शिक्षा प्राप्त की है। वे जुलाई 2022 से जयपुर के जिला कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।