Aapka Rajasthan

Jaipur खोह नागोरियन क्षेत्र में हो रही चोरियां, 48 घंटे में तीन जगह चोरी

 
Jaipur खोह नागोरियन क्षेत्र में हो रही चोरियां, 48 घंटे में तीन जगह चोरी
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  चोरों को खोह नागोरियान इलाका खूब रास आ रहा है। यही वजह है कि 48 घंटे में चोरों ने एक के बाद एक तीन जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया। लाखों के जेवर ले गए और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। राजधानी में चोर जिस तरह वारदात को अंजाम दे रहे हैं, उससे लग रहा है कि उन्हें पुलिस गश्त का कोई डर नहीं है। उधर, पुलिस भी चोरी की वारदात के बाद खानापूर्ति के नाम पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट जाती है।गोनेर रोड लूनियावास निवासी दीपक  शर्मा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि चोर उसके मकान का ताला तोड़कर सोने का मंगलसूत्र, सोने के कुण्डल, नथ, टीका, चांदी की पायजेब और बीस हजार रुपए ले गए।

सूने मकान में चोरी करने वाला गिरतार

जयपुर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने सूने मकान और थड़ी दुकान में चोरी करने वाले को आरोपी को गिरतार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरतार आरोपी अनिल कुमार योगी मनोहरपुर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक, एसी, मोबाइल व सिलेंडर बरामद कर लिए। आरोपी ने पूछताछ में ब्रह्मपुरी, विद्याधर नगर, शास्त्री नगर, करधनी, वीकेआइ व गलता गेट में चोरी की 8 वारदात कबूली है।

कानोता थाना इलाके में शनिवार रात लाखों के जेवर चोरी हो गए। पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई। वारदात का शिकार जनकपुरी कॉलोनी सुमेल आगरा रोड निवासी दीपू शर्मा है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को द ीपू की पत्नी पीहर चली गई। रात 8.30 बजे दीपू गांव रूपा की नांगल गया हुआ था। शाम 7 बजे पड़ोसी ने फोन कर बताया कि घर की लाइट जल रही है। इस पर वह गांव से घर पहुंचा। चोर घर से जेवर सहित आठ लाख का सामान चुरा ले गए। खोह नागोरियान में शुक्रवार को चोर प्रभु मार्ग आगरा रोड निवासी गोविन्द शरण खंडेलवाल के मकान का ताला तोड़कर मंगलसूत्र, सोने की चूड़ियां-अंगूठी, पुरानी चांदी, चांदी की डिब्बी, घड़ी, डायमंड रिंग, हीरे का हार और नकदी चुरा ले गए।