Jaipur राजराजेश्वर महादेव मंदिर का शिखर 51 फीट ऊंचा होगा, वीडियो में देखें गलताजी मन्दिर का इतिहास
Oct 19, 2024, 13:00 IST
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर सांगानेर में सीटीएस बस स्टेंड बावड़ी का बास स्थित राजराजेश्वर महादेव मंदिर में विधिवत से शिलाओं की पूजा-अर्चना की गई। सबसे पहले शिलाओं को पंचामृत से अभिषेक कर पुष्प चढ़ाएं गए। भक्त बाबूलाल सोनी, उत्तम चंद बच्चानी, गुलाब चंद शर्मा, गोपाल कयाल, मनमोहन शर्मा, सीताराम, प्रकाश तिवाड़ी, अजय रावत, रमाकांत शर्मा ने मंदिर में निर्माण कार्य की रूपरेखा तैयारी की।
इस दौरान राजराजेश्वर महादेव मंदिर भक्त की कमेटी के निर्णय अनुसार मंदिर शिखर 51 फीट ऊंचा बनाया जाएगा। छत के ऊपर एक बड़ा हॉल बनाने सहित जो भी कार्य बकाया है उसको पूरा किया जाएगा। दानदाताओं ने भी मंदिर के लिए सेवा सहयोग की घोषणा की। इस दौरान प्रसादी का भी वितरण किया गया।