सात फेरों से पहले मंडप में पड़ा छापा! मौका देखकर नौ-दो-ग्यारह हुआ दूल्हा, जब खुला राज़ तो दुल्हन के भी उड़ गए होश

जयपुर के पांच सितारा होटल फेयर माउंट में बैंड-बाजा बजा, बारातियों ने भी खूब डांस किया और मंडप भी तैयार हो गया। दूल्हा-दुल्हन ने प्रवेश किया और सात फेरों के लिए मंडप में बैठ गए। जैसे ही पंडित जी ने मंत्र पढ़ना शुरू किया, कुछ ऐसा हुआ कि दूल्हा मंडप से भाग गया। दरअसल, बहुचर्चित महादेव बेटिंग ऐप मामले में वांछित सौरभ आहूजा को पकड़ने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने वहां छापेमारी की थी। दरअसल, ईडी को पता चला था कि आरोपी सौरभ गुपचुप तरीके से शादी कर रहा है, उसे पकड़ने के लिए ईडी ने उसी दिन छापेमारी की योजना बनाई।
ईडी सौरभ आहूजा को फेरों के बाद पकड़ना चाहती थी, लेकिन सौरभ को इसकी भनक लग गई। ऐसे में वह बीच में ही मंडप से भाग गया। फेरों से ठीक पहले दूल्हे सौरभ के भाग जाने पर उसकी दुल्हन और अन्य मेहमान हैरान रह गए। लेकिन जैसे ही ईडी ने शादी में आए इसी मामले के आरोपी प्रणवेंद्र समेत तीन लोगों को पकड़ा, तब सभी को मामले की जानकारी हुई। इसके बाद ईडी के अधिकारियों ने दुल्हन से भी पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
इतना ही नहीं ईडी ने दुल्हन और दूल्हे दोनों के परिवार से भी जानकारी जुटाई। जानकारी के मुताबिक भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन सट्टेबाज़ों में से एक महादेव बेटिंग ऐप के ज़रिए करोड़ों रुपए के अवैध लेन-देन के मामले में रायपुर प्रवर्तन निदेशालय की टीम जयपुर पहुंची थी। जहां उन्होंने आरोपी सौरभ आहूजा को पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन वांछित आरोपी ईडी अधिकारियों को चकमा देकर भाग निकला। दरअसल, आरोपी सौरभ आहूजा परिवार जो कि भोपाल का रहने वाला है, उसने दुबई में रायपुर से मुख्य आरोपी की शादी की पार्टी के लिए प्लेन बुक करने में भूमिका निभाई थी।
जिसके बाद से रायपुर ईडी की टीम सौरभ आहूजा के पीछे लगी हुई थी।लेकिन जब ईडी को जानकारी मिली कि सौरभ अपनी ही शादी के लिए जयपुर पहुंचा है तो ईडी के अधिकारी भी उसके पीछे पहुंच गए। इसके बाद ईडी के अधिकारी पूरी तैयारी के साथ उस होटल में पहुंचे जहां आहूजा परिवार ठहरा हुआ था। लेकिन तब भी सौरभ ईडी अधिकारियों को चकमा देकर भाग निकला। हालांकि ईडी ने बाकी 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और फ्लाइट से रायपुर ले गई।