Aapka Rajasthan

मौसम विभाग की और से Rajasthan में अगले 51 घंटों तक इन जिलों में भारी तूफान और बारिश का दिया अलर्ट

 
मौसम विभाग की और से Rajasthan में अगले 51 घंटों तक इन जिलों में भारी तूफान और बारिश का दिया अलर्ट

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में भीषण गर्मी के तेवर ढीले पड़ गए हैं। अधिकतर जिलों में बीती रात आंधी-बारिश और ओले गिरे। जोधपुर के लोहावट क्षेत्र में भी देर रात चने के आकार के ओले गिरे। तेज बारिश से कृषि मंडी में खुले में रखी जिंस भीगने पर किसानों को नुकसान हुआ। अजमेर, हनुमानगढ़, अलवर समेत कई इलाकों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने पर रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई ।

इन जिलों में आज बारिश संभव

मौसम केंद्र के अनुसार पाली, अजमेर, भीलवाड़ा में आज तेज अंधड़ चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं बूंदी, कोटा, बीकानेर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, अलवर, भरतपुर, राजसमंद, झालावाड़, करौली, सवाईमाधोपुर, बारां और टोंक जिले में आंधी चलने और हल्की बारिश होने व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

51 घंटे के लिए अलर्ट जारी


मौसम केंद्र ने आज प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलने और मेघगर्जन के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। वहीं अगले 51 घंटे के लिए कई जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Home / Jodhpur