Aapka Rajasthan

बजट में जयपुर के जगतपुरा और वैशाली नगर में मेट्रो चलाने का ऐलान, 2 मिनट के वीडियो में जाने और क्या-कुछ हुए बड़े एलान

राजस्‍थान की उप मुख्‍यमंत्री एवं वित्‍त मंत्री दीया कुमारी ने आज राजस्थान का बजट पेश किया, इस बजट में जयपुर शहर को भर-भर कर सौगातें मिली है। सरकार ने जयपुर में बढ़ते ट्रैफिक जाम को देखते हुए मेट्रो के फेज 2 यानि सीतापुरा से अम्बाबाड़ी तक प्रस्तावित रूट को केन्द्र सरकार के सहयोग से शुरू करवाने की घोषणा की है। साथ ही वित्तमंत्री ने जगतपुरा और वैशाली नगर के एरिया में मेट्रो चलाने के संबंध में सर्वे करवाने का ऐलान भी किया है। इसके जयपुर की प्रमुख घोषणाओं में गोविंददेव जी मंदिर में सालभर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन, कई जगह बाइपास फ्लाइओवर और एलिवेटेड रोड, बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाना और सड़क निर्माण आदि शामिल है।  
 

 
बजट में जयपुर के जगतपुरा और वैशाली नगर में मेट्रो चलाने का ऐलान, 2 मिनट के वीडियो में जाने और क्या-कुछ हुए बड़े एलान 

जयपुर न्यूज़ डेस्क-  उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बजट में जयपुर के लिए कई घोषणाएं की। इसमें उन्होंने जयपुर शहर की स्थापना के 300 वर्ष पूरे होने पर गोविंददेवजी कला महोत्सव के तहत साल भर कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की। इसके लिए सरकार ने 50 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है। साथ ही तीन नई आवासीय योजनाएं लाई जाएंगी। इसके अलावा जयपुर शहर और आसपास के कस्बों में बढ़ती ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने कई स्थानों पर बाईपास, फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड बनाने की घोषणा की। उन्होंने जयपुर शहर में सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक मेट्रो के फेज-2 के प्रस्तावित रूट को केंद्र सरकार के सहयोग से शुरू करने की बात कही। जगतपुरा, वैशाली नगर में मेट्रो के लिए सर्वे कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने जगतपुरा, वैशाली नगर क्षेत्र में मेट्रो चलाने को लेकर सर्वे कराने की भी घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने अप्रयुक्त बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने की भी घोषणा की।

बुजुर्गों को होने वाली बीमारियों के उपचार पर होगा शोध
बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों के उपचार, प्रशिक्षण और शोध के लिए संस्थान की स्थापना की जाएगी। जो आरयूएचएस को अपग्रेड करके बनाए जाने वाले रिम्स के अधीन होगा। फिलहाल जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में जेरिएट्रिक मेडिसिन वार्ड संचालित है।

इन जगहों पर सड़कों का भी होगा विकास
जयपुर के बिलवाड़ी से राडावास रोड होते हुए ढोढ़सर तक 38.5 किलोमीटर में स्टेट हाईवे जाएगा। जो चौमूं से शाहपुरा तक जाएगा।
बगरू से रीको इंडस्ट्रियल एरिया और कुंजबिहारीपुरा तक 2.50 करोड़ रुपए की लागत से कनेक्टिंग रोड बनाई जाएगी।
विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र एवं विद्याधर नगर में 55 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न सड़कों का कार्य।
राजपुरवास तला से शाहपुरा तहसील सीमा तक, कॉकरेल मोड भानपुर कलां रोड से जमवारामगढ़, नाभावाला से नीमला, मानोता से सन्नाटा घाटी चावंडिया-धामस्या, नकटी घाटी से दौसा तक कुल 52 किलोमीटर लंबाई में सड़क का निर्माण होगा।
बस्सी से सांभरिया तक 10 किलोमीटर लंबाई में सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी।

वीकेआई में जेईसीसी जैसा कन्वेंशन सेंटर भी बनेगा
विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में जेईसीसी की तर्ज पर कॉन्सर्ट एवं कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा।
सांगानेर क्षेत्र के पुराने मंदिर जैसे सांगा बाबा मंदिर, त्रिपोलिया बालाजी, संघी जी जैन मंदिर को धार्मिक पर्यटन सर्किट में शामिल किया जाएगा। 50 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य किए जाएंगे।
झोतवाड़ा क्षेत्र में आईटीआई पॉलिटेक्निक कॉलेज खोला जाएगा।
सांगानेर क्षेत्र में नया सरकारी कॉलेज और कोटखावदा में सरकारी महिला कॉलेज खोला जाएगा।
जयपुर में स्वर्ण जयंती पार्क विद्याधर नगर को ऑक्सीजन जोन के रूप में विकसित किया जाएगा।
जयपुर के शाहपुरा में रोडवेज बस स्टैंड बनाया जाएगा।

हरमारा में नया सेटेलाइट अस्पताल
जयपुर के हरमारा में नया सेटेलाइट अस्पताल बनाया जाएगा। यहां नया ट्रॉमा सेंटर भी खोला जाएगा।
हस्तेड़ा (चौमू) और बधाल (फुलेरा) में मौजूद पीएचसी को सीएचसी में अपग्रेड किया जाएगा।
आरयूएचएस को रिम्स में बदलने के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान