Jaipur शहर के कलाकारों की कलाकृति सात समंदर पार लंदन और मलेशिया तक पहुंच रही
बीते 40 साल से पेंटिंग कर रहे
जयपुर की मीनू श्रीवास्तव ने रंगों से अपनी कला की खूबसूरती को ऑस्ट्रेलिया, लंदन, स्विजरलैंड, रोमानिया, मलेशिया समेत कई देशों में दिखाया है। उन्होंने बताया कि सिरेमिक पेंटिंग उनकी पहली पसंद है। विदेशों में कई वर्कशॉप और एग्जीबिशन में हिस्सा ले चुकी हैं। विदेशों में डिस्प्ले की पेंटिंग में नेचर की खूबसूरती को दिखाया है। उन्होंने बताया कि वहां पर लोगों ने स्मारकों पर बनाई सीरीज को सबसे ज्यादा पसंद किया है। अधिकांश पेंटिंग ब्लैक एंड व्हाइट कलर में बनाती हूं। जयपुर के नामी आर्टिस्ट विनय शर्मा भारत सहित करीब 20 विदेशी सरजमीं पर अपनी कला का परचम लहरा चुके हैं। उन्होंने अपनी आर्ट को पौलेंड, इंग्लैंड, मलेशिया, कतर, दोहा, हंग्री सहित अन्य देशों में पेटिंग और आर्ट इंस्टालेशन के जरिए दिखाया है। ये बीते 40 साल से पेंटिंग कर रहे हैं। विदेशों में अपनी पेंटिंग से भारत की संस्कृति को प्रदर्शित किया है। शर्मा ने बताया कि दोहा, कतर में आयोजित एशियाई खेलों में भी अपनी पेटिंग का प्रदर्शन किया था।