राजधानी जयपुर में लुटेरों का आतंक! दिनदहाड़े घूमने निकले दंपत्ति से हुई लूट, धमकी देकर छीना पर्स

जयपुर में घर से टहलने निकले दंपती से लूट का मामला सामने आया है। बाइक पर आए बदमाशों ने उन्हें पीछे से पकड़कर गला दबा दिया। जान से मारने की धमकी देकर पैंट की जेब से पर्स निकालकर भाग गए। सूचना पर विद्याधर नगर थाना पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवाई, लेकिन बाइक सवार लुटेरों का पता नहीं चल सका। पुलिस ने बताया- शास्त्री नगर निवासी रतन लाल (54) से लूट हुई। वे अपनी पत्नी उषा देवी के साथ घर से टहलने निकले थे। रात करीब साढ़े दस बजे विद्याधर नगर स्थित टीपीएस चौराहे पर बाइक पर दो लड़के आए।
एक बदमाश ने बाइक से उतरकर पीछे से उनका गला दबा दिया। दूसरे ने बाइक आगे लगाकर जान से मारने की धमकी दी। दोनों बदमाशों ने उनकी पैंट की जेब में रखा पर्स छीन लिया। उन्हें धक्का देकर गिराने के बाद दोनों बदमाश तेज रफ्तार से बाइक लेकर भाग गए। लूट की सूचना पर विद्याधर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि लूटे गए पर्स में करीब 10 हजार रुपये और दस्तावेज थे। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही बाइक सवार बदमाशों की तलाश कर रही है।