Aapka Rajasthan

Jaipur शहर के 46 दिगंबर जैन मंदिरों में ग्रीष्मकालीन धार्मिक शिक्षण शिविर शुरू

 
Jaipur शहर के 46 दिगंबर जैन मंदिरों में ग्रीष्मकालीन धार्मिक शिक्षण शिविर शुरू

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर, संत सुधा सागर आवासीय कन्या महाविद्यालय एवं दिगबर जैन महिला महासमिति की ओर से बुधवार से शहर के 46 दिगबर जैन मंदिरों में ग्रीष्मकालीन धार्मिक शिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। पखवाड़े भर तक चलने वाले इन शिविरों में पांच से 80 वर्ष तक के शिविरार्थियों को जैन धर्म की प्रारंभिक जानकारी के साथ साथ धर्म की गूढ़ जानकारी भी दी जाएगी। शीला डोड्या और निर्देशिका डॉ. वन्दना जैन ने बताया कि समाज की विभिन्न महासमितियों के सहयोग से आचार्य विद्या सागर की उत्कृष्ट त्याग तपस्या को समर्पित उपकार महोत्सव के रूप में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उपाध्यक्ष नीना पहाड़िया ने बताया कि विद्वान और महिला महाविद्यालय की विदुषी बहनें पूजन के प्रशिक्षण के साथ ही जैन धर्म शिक्षा भाग एक और दो, छ: ढाला, तत्वार्थ सूत्र, भक्तामर स्तोत्र आदि के पठन व मनन सहित अन्य धार्मिक गतिविधियों के बारे में बताएंगे। अधिकतर बालिकाएं स्थानीय परिवारों के यहां रहकर लोगों को प्रशिक्षण देंगी। शिविरों में पढ़ाए गए विषयों की परीक्षा होगी। हर मंदिर से प्रथम आने वाले प्रशिक्षणार्थियों की रत्नाकर पुरस्कार के लिए पुन: परीक्षा ली जाएगी। शिविर स्थल पर आचार्य विद्यासागर की जीवनी व संस्मरणों पर आधारित दस मिनट की प्रस्तुति दी जाएगी।

मानसरोवर, मांग्यावास में शिविर का उद्घाटन जुलूस के साथ हुआ। मनोज चौधरी ने दीप प्रज्वलित किया। दिगंबर जैन महासमिति महिला अंचल त्रिशला संभाग के सान्निध्य में दुर्गापुरा में शिविर शुरू हुआ। पहले दिन ही प्रतिभागियों में उत्साह नजर आया। अध्यक्ष चंदा सेठी एवं सचिव रेनू पांड्या ने कहा कि नैतिकता और संस्कार रूपी गुणों से ही समाज समृद्ध बनेगा। डॉ. वंदना, राजेश आलोक, निलेश पाटनी, अजीत, शशि तोतुका, ऋतु चांदवाड़, रेखा पाटनी, प्रकाश चांदवाड़ मौजूद रहे। राजेंद्र काला, रेखा लुहाड़िया, रानी सौगानी मौजूद रहे। कि विद्वान विनय शास्त्री एवं बालिका श्रमण संस्थान की विदुषियां कक्षाएं लेगी । राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. वंदना, राजेश आलोक, निलेश पाटनी, अजीत, शशि तोतुका, ऋतु चांदवाड़, रेखा पाटनी, प्रकाश चांदवाड़, राजेंद्र काला, रेखा लुहाड़िया, रानी सौगानी मौजूद रहे।