Sumerpur विधायक Joraram Kumawat होंगें राजस्थान के नए पुशपालन एंव डेयरी,गोपालन और देवस्थान मंत्री, जाने मिली क्या-क्या जिम्मेदारियां ?
जयपुर न्यूज़ डेस्क !!! राजस्थान सरकार में मंत्रिमंडल की शपथ के बाद हर किसी को मंत्रियों के विभागों के बंटवारे का इंतजार था औऱ अब वो घड़ी आ गई है जब मंत्रियों का इंतजार खत्म होने वाला है. भजनलाल सरकार के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है जिसके लिए फाइल राज्यपाल को भेजी गई थी और उसे मंजूरी मिल गई है. राजस्थान में विभागों के बटवारे के बाद सबसे ज्यादा जरूरी विभाग की जिम्मेदारी जोराराम कुमावत को दी गयी है। तो आईये जाने हैं इन्हें कौन-कौनसी जिम्मेदारियां मिली हैं
जोराराम कुमावत को मिले ये विभाग
- पशुपालन एंव डेयरी विभाग
- देवस्थान विभाग
- गोपालन विभाग
मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रिमंडल के गठन तक, भाजपा के फैसले ने सभी को चौंकाया है. मुख्यमंत्री भजनलाल ने अपने पास 8 विभाग रखे हैं, जिनमें कार्मिक विभाग, आबकारी विभाग, गृह विभाग, आयोजना विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, नीति निर्धारण प्रकोष्ठ, मुख्यमंत्री सचिवालय, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) शामिल हैं. वहीँ दूसरी और राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को राजस्थान सरकार में विभागों के आवंटन की लिस्ट जारी कर दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास गृह विभाग, आबकारी विभाग और एंटी करप्शन ब्यूरो समेत 8 विभाग हैं। जबकि डिप्टी सीएम दीया कुमारी को वित्त विभाग, पर्यटन विभाग और महिला एवं बाल विकास समेत 6 विभाग मिले हैं। डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा को उच्च शिक्षा विभाग और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग समेत 4 विभाग मिले हैं।
30 दिसंबर को हुआ था राजस्थान कैबिनेट विस्तार
बता दें कि गत 30 दिसंबर को ही राजस्थान कैबिनेट का विस्तार हुआ है। राजस्थान सरकार में कुल 22 मंत्री शामिल हुए, जिनमें 12 को कैबिनेट रैंक मिला। 5 राज्य मंत्री और 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने। मुख्यमंत्री और 2 उप-मुख्यमंत्रियों (दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा) को मिलाकर पूरी सरकार 25 लोगों की है। अनुसूचित जाति के 3 मंत्री हैं, जिनमें उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा शामिल हैं। मंजू वाघमार सरकार का हिस्सा बनने वाली अकेली महिला नेता हैं। वैश्य समुदाय से गौतम कुमार को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है। पटेल समुदाय से जोगाराम पटेल को कैबिनेट रैंक दिया गया। बिश्नोई समुदाय से केके बिश्नोई को राज्य मंत्री बनाया गया है।