अलवर में इंटरसिटी खुजराहो एक्सप्रेस पर पथराव, AC कोच का शीशा टूटा, मालगाड़ी को डी-रेल करने की कोशिश
गुरुवार रात को अलवर के खेरली कस्बे से करीब 3 km दूर आगरा-बांदीकुई रेलवे लाइन पर नदबई की ओर जा रही इंटरसिटी खजुराहो एक्सप्रेस पर कुछ अनजान लोगों ने पत्थर फेंके। पत्थरों से AC कोच की खिड़की का शीशा टूट गया। इंटरसिटी के जयपुर पहुंचने के बाद कंट्रोल रूम ने रात 10:30 बजे बताया कि खेरली रेलवे स्टेशन पर पत्थरबाजी हुई है।
ट्रैक पर सीमेंट के ब्लॉक रखे गए
खेरली RPF पुलिस ने अनजान लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके अलावा, बदमाशों ने उसी जगह एक मालगाड़ी को भी पटरी से उतारने की कोशिश की। खबरों के मुताबिक, बदमाशों ने ट्रैक पर सीमेंट के ब्लॉक रख दिए। घटना के दौरान, रात में गुजर रही मालगाड़ी के नीचे सीमेंट के ब्लॉक फंस गए, जिससे ट्रेन रुक गई।
मालगाड़ी 20 मिनट बाद रवाना हुई
सूचना मिलने पर पुलिस और RPF के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक से सीमेंट के खुले टुकड़े हटाए। करीब 20 मिनट बाद मालगाड़ी रवाना हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगरा-बांदीकुई डबल लाइन प्रोजेक्ट के लिए ज़मीन को लेवल करने का काम चल रहा है। रेलवे की ज़मीन पर सीमेंट के पिलर से बाड़ बनाई गई थी, लेकिन यह बाड़ कई जगहों से खराब हो गई है।
ट्रेन की चपेट में आने से पत्थर टूटकर बिखर गए।
बदमाशों ने खराब बाड़ से सीमेंट के ब्लॉक उठाकर ट्रैक पर रख दिए। अच्छी बात ये रही कि ये सीमेंट ब्लॉक के पिलर पुराने और खराब हो चुके थे, जो मालगाड़ी की चपेट में आने से टूट गए। नहीं तो मालगाड़ी पटरी से उतर सकती थी। घटना की जानकारी मिलने पर रात में ही मथुरा के RPF के असिस्टेंट कमांडेंट मौके पर पहुंचे। बाद में आगरा के RPF के सीनियर कमांडेंट भी पहुंचे। अनजान लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
