राजस्थान के रास्ते राज्यसभा में सोनिया गांधी लेंगी मनमोहन सिंह की जगह, जानें बड़ा अपडेट
जयपुर न्यूज़ डेस्क, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा चुनाव में उतरने की संभावना लगभग तय मानी जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस आलाकमान ने सोनिया गांधी को इस बार राज्यसभा में भेजने का मन बनाया है और इसके लिए सबसे सेफ सीट राजस्थान को माना जा रहा है। इधर, प्रदेश कांग्रेस और पार्टी के विधायक दल ने भी सोनिया गांधी को राजस्थान के रास्ते राज्यसभा भेजे जाने की पैरवी की है।
डॉ मनमोहन की जगह सोनिया !
यदि सब कुछ सही दिशा में आगे बढ़ता है तो सोनिया गांधी राज्यसभा चुनाव में राजस्थान से उम्मीदवार रहेंगी। ऐसे में वे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का कार्यकाल पूर्ण होने के चलते उनकी सीट से उच्च सदन में प्रवेश करेंगी।
राजस्थान से पहुंची 'सिफारिश'
सोनिया गांधी को राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से उम्मीदवार बनाने जाने को लेकर राजस्थान कांग्रेस पार्टी और विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की ओर से केंद्रीय संगठन को आग्रह पत्र भेजा गया है। प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अपने-अपने बयानों में कहा है कि सोनिया गांधी को राजस्थान से उम्मीदवार बनाये जाने की आलाकमान से गुज़ारिश की गई है।अगर केंद्रीय नेतृत्व इस आग्रह को स्वीकार करता है तो इससे ख़ुशी की बात और क्या होगी।
ऐसे समझिए 'जीत का गणित'
वर्त्तमान समय में सोनिया गांधी को राज्यसभा तक भेजने के लिए राजस्थान ही सबसे सेफ सीट मानी जा रही है। दरअसल, राज्य विधानसभा में यहां कांग्रेस उम्मीदवार को एक सीट जीतने के लिए 51 वोट की आवश्यकता है, जबकि उसके पास 70 विधायक हैं। जबकि अन्य चुनावी राज्यों में इतनी 'सुरक्षित' परिस्थिति नहीं है और क्रॉस वोटिंग की भी आशंका है। ऐसे में सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा भेजे जाने की प्रबल संभावना है।
बड़े प्लान पर हो रहा काम
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस आलाकमान गांधी परिवार की 'सेफ एडजस्टमेंट' के प्लान पर काम कर रहा है। इसके मुताबिक़ सोनिया गांधी को स्वास्थ्य कारणों से इस बार लोकसभा का उम्मीदवार नहीं बनाकर राज्यसभा भेजने की तैयारी है। इसके अलावा उनकी परम्परागत राय्बरववेळी की लोकसभा सीट पर उनकी बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को उतारे जाने की चर्चाएं हैं। गौरतलब है कि गांधी परिवार अपनी अमेठी की परंपरागत सीट को राहुल गांधी की हार के बाद गंवा चुका है।