Jaipur बाइक से लोगों के बीच पहुंचे सीताराम अग्रवाल, बुजुर्गों से पैर छूकर लिया आशीर्वाद
जयपुर न्यूज़ डेस्क राजस्थान विधाानसभा चुनाव में प्रत्याशी जनसंपर्क कर मतदाताओं से मतदान की अपील कर रहे है। विधाधर नगर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां भी इस सीट से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी जनसंपर्क करते नजर आ रहे है। इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल शुक्रवार सुबह सबसे पहले मुरलीपुरा में वार्ड नंबर 11 में जमुनापुरी पार्क में पहुंचे। जहां काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें। लोगों को देख अग्रवाल ने कहा कि सुबह-सुबह इतने लोग को देख मन प्रफुल्लित हो जाता है। यह आभास होता है कि देवतुल्य जनता विद्याधर नगर का कितना विकास चाहती है।
जमनापुरी पार्क में आमजन को संबोधित करते हुए सीताराम अग्रवाल।
इसके बाद अग्रवाल ने स्मृति वन पार्क विकास समिति द्वारा आयोजित स्मृति वन बैडमिंटन प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। जहां लोगों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि खेलकूद से सर्वागिण विकास होता है। इसलिए सभी लोगों के खेल जरूर खेलने चाहिए। इसके बाद ब्लॉक शिव विहार व अन्य इलाकों में रात तक अग्रवाल लोगों से मिलते रहे। इस दौरानसीताराम अग्रवाल ने धन तेरस पर सभी क्षेत्रवासियों को बधाई दी। अग्रवाल ने कहा कि माता लक्ष्मी की कृपा सभी लोगों पर आशिर्वाद सदैव बना रहें। यही मेरी कामना है।
जनसंपर्क के दौरान लोगों से मुलाकात करते हुए सीताराम अग्रवाल।
सीताराम अग्रवाल ने शुक्रवार को कई स्थानों को कई वार्डों में दौरा किया। इस दौरान सीताराम अग्रवाल बाइक के पीछे बैठकर लोगों के बीच पहुंचे। जिन्हें देखकर लोगों ने उनका स्वागत किया। अग्रवाल को फूल माला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। इस दौरान अग्रवाल ने बुजुर्गेा के पैर छूकर उनका आशिर्वाद लिया। इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि उनका बचपन से लेकर अब तक जमीन से जुड़ाव है। वह महलों में रहने वाले नहीं है, इसलिए उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वह पैदल चलकर अपने लोगों के बीच पहुंचे या बाइक लेकर। वह किसी भी परिस्थिति में ढल सकते है क्योंकि उनका जीवन संघर्षों के बीच से गुजरा है।
अग्रवाल ने कहा कि आज भाजपा वाले वोट मांग रहें है। यह भाजपा वाले तब कहां थे, जब कोरोना काल में विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, हरमाड़ा व अन्य इलाकों में लोग परेशान हो रहे थे। उस समय सिर्फ हम हमारे भाई बहनों के साथ खड़े थे और आज भी खड़े है। यह तो जानते भी नहीं है कि विद्याधर नगर में कौन कहां रहता है। जबकि मैं विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 65 हजार से ज्यादा घरों में पिछले तीन महीने में व्यक्तिगत सपंर्क कर चुका हूं। इसलिए हर आदमी को व्यक्तिगत जानता हूं, जो मेरे परिवार का हिस्सा है।