पाक जासूस Jyoti Malhotra से SIT ने किए तीखे सवाल! पूछा - क्यों गई थी बाड़मेर बॉर्डर ? आज होगी कोर्ट में पेशी
पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। आज उसकी पुलिस रिमांड खत्म हो रही है और उसे कड़ी सुरक्षा के बीच हिसार कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले राजस्थान से आई एसआईटी ज्योति से पूछताछ कर चुकी है। एसआईटी ने ज्योति से राजस्थान आने के बाद पाकिस्तान सीमा पर की गई गतिविधियों की जानकारी ली है। आरोप है कि यूट्यूबर ज्योति ने पाकिस्तान के लिए राजस्थान के कई चक्कर भी लगाए थे।
ज्योति ने राजस्थान में संपत्तियों और थार में विदेशी मुद्रा लिमिट का भुगतान भी किया था। ज्योति पर भारत की खुफिया सूचनाएं अपने जासूसों को भेजने का आरोप है। एसआईटी ने ज्योति से थार के सीमावर्ती इलाके में जाने का मकसद पूछा है। इसके अलावा भारत-पाकिस्तान सीमा के वीडियो से जुड़े सवाल भी पूछे गए हैं। साथ ही वह राजस्थान के किन इलाकों में गई और कितने दिन कहां रुकी। उसने राजस्थान के क्या इनपुट पाकिस्तान भेजे हैं।
ऐसे कई सवाल पूछे गए हैं। ज्योति पर देश के कई संवेदनशील स्थानों के साथ ही बाड़मेर में पाकिस्तान सीमा से सटे सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मुनाबाव रेलवे स्टेशन का वीडियो बनाने और संवेदनशील सूचनाएं साझा करने का आरोप है। आरोपी ज्योति की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है। पुलिस ने ज्योति के तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप को फोरेंसिक जांच के लिए मधुबन करनाल भेजा था। मोबाइल डिटेल में ज्योति की दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में कार्यरत दानिश और पीआईओ से बातचीत के सबूत मिले हैं। लेकिन लैपटॉप में कोई खास डाटा नहीं मिला है। कोर्ट ने 22 मई को उसे सात दिन के रिमांड पर लिया था। लेकिन पुलिस रिमांड चार दिन के लिए बढ़ा दी गई थी। जिसके बाद आज ज्योति को हिसार कोर्ट में पेश किया जाएगा।
