Aapka Rajasthan

Jaipur बाजारों में परवान पर रही खरीदारी, 20 को चंद्रमा रहेगा वृषभ राशि में, वीडियो में देखें करवा चौथ व्रत कथा

 
Jaipur बाजारों में परवान पर रही खरीदारी, 20 को चंद्रमा रहेगा वृषभ राशि में, वीडियो में देखें करवा चौथ व्रत कथा

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर 16 शृंगार और प्रेम के सौंदर्य का पर्व करवा चौथ रविवार को मनाया जाएगा। सुहागिनें व नवविवाहिताएं निर्जल उपवास रखेंगी। शाम को चौथ माता की पूजा कर चंद्रमा को अर्घ्य देकर अखंड सुहाग का वर मांगेंगी। साथ ही कई स्थानों पर सामूहिक उद्यापन के कार्यक्रम भी होंगे। इससे पूर्व शुक्रवार को शहर के बाजारों में करवा चौथ पर्व की रंगत परवान पर रही। महिलाओं ने डिजाइनर लहंगा, गाउन सहित अन्य आधुनिक परिधानों की खरीदारी की। फैशन डिजाइनरों ने भी खास करवा चौथ कलेक्शन भी पेश किए हैं। टोंक रोड, सांगानेर, राजापार्क, वैशाली नगर, मानसरोवर, सीस्कीम व चारदीवारी सहित अन्य बाजारों व घरों में महिलाओं ने मेहंदी रचवाई। चीनी के करवों के साथ ही डिजाइनर और चांदी के करवों की भी जमकर बिक्री हुई।

खरीदा यादगार उपहार

ज्वैलरी से लेकर सौंदर्य प्रसाधनों की दुकानों पर अच्छी भीड़ नजर आई। पत्नी को देने के लिए विशेष तोहफे में पतियों ने लाइट वेट ज्वैलरी के सेट खरीदे। जौहरी बाजार स्थित एक ज्वैलर्स के मुताबिक ईयर रिंग्स से लेकर नेकलेस की बुकिंग हुई है। इसके अलावा सोना, डायमंड, पोलकी से बने आभूषणों की बिक्री में इजाफा हुआ है। उधर, विभिन्न महिला संगठनों की ओर से भी शुक्रवार को करवा चौथ सेलिब्रेशन के कार्यक्रम भी हुए।

राशि अनुसार पहनें वस्त्र

करवा चौथ को शास्त्रों में सौभाग्य वृद्धि का व्रत माना गया है। ऐसे में राशि के अनुसार वस्त्र पहनने से वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है। मेष राशि की महिलाएं गोल्डन रंग की साड़ी, लहंगा या सूट, वृषभ : सिल्वर, मिथुन : हरा, कर्क : लाल, सिंह : लाल, ऑरेंज या गोल्डन, कन्या : लाल, हरी या गोल्डन, तुला : लाल, गोल्डन या सिल्वर, वृश्चिक : लाल, धनु : आसमानी या पीला, मकर : नीला, कुंभ : नीला या सिल्वर तथा मीन राशि की महिलाएं पीले या गोल्डन कलर के वस्त्र पहनकर पूजा करें। करवा चौथ पर सर्वार्थ सिद्धि, शिव, व्यातिपात योग और कृत्तिका नक्षत्र रहेगा। साथ ही चंद्रमा भी वृषभ राशि में रहेगा। इस संयोग में चौथा माता की आराधना विशेष फलदायी रहेगी।

शहर के कई पार्लर्स में एडवांस बुकिंग

पूजन का मुहूर्त शाम 5:46 से 7:02 बजे तक

सीस्कीम स्थित एक ब्यूटी सैलून के ऑनर सुधांशु शर्मा ने बताया कि हाइड्रा फेशियल और ग्लास स्किन फेशियल सहित अन्य मेकअप के लिए हिलाओं ने कई दिन पहले ही एडवांस बुकिंग करा ली है। मीनाश्री सोलंकी ने बताया कि ग्रूमिंग और मेकअप की सुविधा के साथ ही समूह में आने पर रेफरल्स की सुविधा दी जा रही है। साथ ही कई विशेष पैकेज भी लांच किए हैं।