Jaipur एसएमएस अस्पताल में ऑक्सीजन पाइपलाइन पर सीवर का पानी, सांसों में 'घुल' रहा जहर
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर एसएमएस में कभी बिजली गुल तो कभी वार्डों में स्टाफ के नहीं होने से मरीजों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। अब आईसीयू में सप्लाई होने वाली आक्सीजन से भी मरीजों को खतरा है। वजह... जहां से पाइपलाइन जा रही है, उसी जगह सीवरेज की लाइन टूटी हुई है। यह पाइपलाइन मेडिसिन सहित कई विभागों की आईसीयू में जाती है। सीवरेज की गंदगी इन ऑक्सीजन पाइन पर गिरती रहती है।
ऑक्सीजन पाइपलाइन जहां पूरी तरह गंदी हो चुकी है। वहीं, कभी भी लीकेज होने का खतरा बना रहता है। यदि कभी भी ऐसा हुआ तो आईसीयू में जिन मरीजों के ऑक्सीजन लगी होगी, वे पूरी तरह संक्रमित एयर की चपेट में आ जाएंगे और उन्हें बचा पाना मुश्किल होगा।यह स्थिति न केवल ऑक्सीजन पाइप लाइन की है, बल्कि बांगड के पीछे बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट के चारों ओर भी सीवरेज का गंदा पानी बहता रहता है। इसे लेकर अस्पताल प्रशासन को कई बार जानकारी दी गई है, लेकिन इसे 5 महीने बाद भी सही नहीं किया गया है। सवाल यह है कि आखिर अस्पताल के मुख्य परिसर के बीचों-बीच इतनी गंदगी और दुर्गंध पसरी रहती है, लेकिन इसे सही क्यों नहीं कराया जाता।