SI Paper Leak ममाले में SDM हनुमानाराम कस सनसनीखेज खुलासा, SOG पूछताछ में खुला बड़ा राज़

एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में डमी अभ्यर्थी बनने के आरोपी एसडीएम हनुमानराम से पूछताछ में अहम खुलासे हुए हैं। आरोपी एसडीएम सिर्फ एसआई भर्ती परीक्षा ही नहीं बल्कि कई अन्य भर्ती परीक्षाओं में भी डमी अभ्यर्थी के तौर पर बैठ चुका है। एसओजी से पूछताछ में पता चला है कि हनुमानराम पटवारी भर्ती परीक्षा, ग्राम सेवक और शिक्षक भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी के तौर पर बैठा था। एसओजी से पूछताछ में उसने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते वह भर्ती परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी के तौर पर बैठा था।
एसडीएम कोचिंग माफियाओं के संपर्क में था
हालांकि एसओजी को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनसे पता चला है कि एक नेटवर्क के जरिए हनुमानराम भर्ती परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी के तौर पर बैठा था। वह कुछ कोचिंग माफियाओं के संपर्क में था, जिन्होंने उसे कई अभ्यर्थियों की जगह डमी अभ्यर्थी बनने का ऑफर दिया था। एसओजी की टीम अब यह भी जांच कर रही है कि हनुमानराम के अलावा यह माफिया और किसे डमी अभ्यर्थी बनने का लालच देता था। इसके साथ ही एसओजी उन लोगों पर भी नजर रख रही है, जिन्होंने डमी अभ्यर्थियों की मदद से परीक्षा पास की और अब सरकारी नौकरी में हैं।
एसडीएम 16 अप्रैल तक रिमांड पर
हनुमानराम 16 अप्रैल तक रिमांड पर हैं। पूछताछ में और भी अहम खुलासे हो सकते हैं। एसओजी की टीम रविवार को उन्हें लेकर जोधपुर भी पहुंची। एसओजी 16 अप्रैल के बाद उन्हें फिर से रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी। ताकि आरोपियों से और जानकारी जुटाई जा सके।
एसडीएम को 9 अप्रैल को किया गया था गिरफ्तार
एसओजी की टीम ने जैसलमेर के फतेहगढ़ के एसडीएम हनुमानराम को बुधवार (9 अप्रैल) को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि एसडीएम हनुमानराम ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में डमी अभ्यर्थी के तौर पर परीक्षा दी थी। एसडीएम हनुमानराम के बारे में नरपतराम और उनकी पत्नी इंद्रा ने खुलासा किया था, जिसे जोधपुर रेंज पुलिस ने एसओजी को सौंप दिया था।
आरएएस परीक्षा में हनुमानराम को मिली थी 22वीं रैंक
हनुमानराम ने आरएएस परीक्षा 2021 में सफलता हासिल की थी। इस परीक्षा में उन्होंने 22वीं रैंक हासिल की थी। इससे पहले हनुमान राम का वर्ष 2018 में सांख्यिकी विभाग में भी चयन हुआ था। इस दौरान वे आरएएस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। दूसरे प्रयास में उन्हें आरएएस परीक्षा में 22वीं रैंक मिली थी। हनुमान राम कई जगहों पर एसडीएम के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। हनुमान राम 11 फरवरी 2025 से फतेहगढ़ में एसडीएम के पद पर हैं। जबकि इससे पहले वे चितलवाना, बागोड़ा और शिव में भी एसडीएम के पद पर रह चुके हैं।