Aapka Rajasthan

Jaipur में सरस डेयरी पर मिलेगी शुगर फ्री आइसक्रीम हर फ्लेवर में लॉन्च

 
Jaipur में सरस डेयरी पर मिलेगी शुगर फ्री आइसक्रीम हर फ्लेवर में लॉन्च 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर डेयरी ने शुगर फ्री आइसक्रीम बाजार में लाने की तैयारी की है। जून के पहले सप्ताह तक शुगर फ्री आईसक्रीम बाजार में उपलब्ध होने लगेगी। फिलहाल ये जयपुर शहरी सीमा में ही मिलेगी। जयपुर जिला दुग्ध सहकारी संघ लि. (जयपुर डेयरी) वनीला फ्लेवर में ये आइसक्रीम बाजार में लांच करेगी। कप में मिलने वाली इस आईसक्रीम (90ML ) की कीमत बाजार में 25 से 27 रुपए के बीच रखी जाएगी। जयपुर में सरस पार्लर के अलावा इन्हें शॉप एजेंसियों और बूथों पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

इसके अलावा जयपुर डेयरी ने अपनी आइसक्रीम को अब रेहड़ी वालों के जरिए भी बेचने का निर्णय किया है। अमूल, वाडीलाल समेत अन्य कंपनियों जिस तरह रेहड़ियां पर अपने उत्पाद बेचती है। उसी तर्ज पर जयपुर डेयरी ने भी इस तरह बिक्री करेगी। आपको बता दें कि वर्तमान में जयपुर डेयरी के सरस पार्लर पर कप के अलावा फैमिली पैक और कॉन आइसक्रीम बिकती है। इसमें सबसे ज्यादा बिक्री कॉन आइसक्रीम की होती है।

दो नए फ्लेवर भी बाजार में

जयपुर डेयरी यानी सरस का वर्तमान में केवल वनीला और मैंगो फ्लेवर का ही कप ही बाजार में मिलता है। अगले महीने से सरस ने अमेरिकन नट्स और स्ट्रॉबैरी फ्लेवर की आईसक्रीम भी बाजार में लांच करने का निर्णय किया है। सरस की आइसक्रीम की जयपुर में पूरे सीजन के दौरान 15 हजार लीटर की खपत होती है। लेकिन इस बार जबरदस्त मांग होने के कारण अप्रैल के महीने में ही 14 हजार लीटर से ज्यादा की बिक्री हो चुकी है।