RPSC आयोग ने डमी कैंडिडेट के साथ परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी को दबोचा
जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा शुक्रवार को सीनियर टीचर साइंस (संस्कृत एजुकेशन) कॉम्पिटिटिव एग्जाम में जालसाजी कर डमी कैंडिडेट को परीक्षा दिलवाने वाले अभ्यर्थी को पुलिस के सुपुर्द करते हुए आरोपी अभ्यर्थी और इस प्रकरण में साथ देने वालों के खिलाफ पुलिस थाना, सिविल लाइंस, अजमेर में प्रकरण दर्ज करवाया गया है.
जोधपुर का रहने वाला है अभ्यार्थी
आयोग सचिव राम निवास मेहता ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक-विज्ञान परीक्षा में आरोपी अभ्यर्थी जिला जोधपुर निवासी प्रेमराज पुत्र बाबूलाल द्वारा षड्यंत्र पूर्वक मूल प्रवेश में जारी फोटो को चेंज कर खुद के स्थान पर अन्य व्यक्ति को परीक्षा में बैठाया था. आयोग द्वारा एग्जाम के तहत ग्रुप-बी हेतु जनरल नॉलिज एंड एजुकेशनल साइकोलॉजी एग्जाम 12 फरवरी 2023 को दोपहर 2 से 4 बजे तक, एवं विज्ञान विषय की परीक्षा 14 फरवरी 2023 को प्रातः 10 से 12.30 बजे तक आयोजित की गई थी. इसमें रोल नंबर 3304747 के अभ्यर्थी प्रेमराज को जोधपुर शहर में परीक्षा केन्द्र 21-0085 जयनारायण व्यास गर्ल्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल, सिवांची गेट, जोधपुर एवं परीक्षा केन्द्र 21-0012 गवर्नमेंट नवीन सीनियर सैकण्डरी स्कूल ,मनोहरपुरा पुलिया के पास जोधपुर आवंटित किए गए थे.
पात्रता जांच में हुआ खुलासा
परीक्षा के तहत 15 जनवरी 2024 को पात्रता जांच के लिए अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई थी. इस सूची में सम्मिलित आरोपी अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन हेतु मय विस्तृत आवेदन पत्र 9 फरवरी 2024 को आयोग कार्यालय में बुलाया गया था. आरोपी अभ्यर्थी द्वारा काउंसलिंग के दौरान प्रस्तुत दस्तावेजों, विस्तृत आवेदन-पत्र, ऑनलाइन आवेदन पत्र एवं उपस्थिति पत्रकों की जांच करने पर यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी अभ्यर्थी द्वारा फोटो टेंपरिंग करते हुए फोटो रूपांतरित कर दोनों परीक्षा केन्द्रों पर स्वयं के स्थान पर अन्य व्यक्ति को परीक्षा में सम्मिलित कराया गया है. प्रकरण में अनुसंधान एवं विधिक कार्यवाही हेतु आयोग के अनुभाग अधिकारी द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई है.