Jaipur में मास्टर प्लान के अनुसार बनेगी सड़क, वीडियो में देखें सिटी पैलेस जयपुर का इतिहास
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर शहर की प्रमुख सड़काें को अतिक्रमण मुक्त कर मास्टर प्लान के अनुसार बनाने के लिए जेडीसी आनंदी ने दौरा किया। उन्होंने इंजीनियरिंग विंग के अफसरों को महल रोड पर मिसिंग लिंक सर्विस रोड के अधूरे हिस्से काे पूरा करने में आ रही अड़चनों काे दूर करने के निर्देश दिए। यहां सर्विस रोड और जोन-9 में 7 नंबर बस स्टैंड से सीबीआई फाटक तक अतिक्रमण चिह्नित कर सड़क मास्टर प्लान के अनुसार बनाई जाएगी। जेडीसी ने बगराना में आगरा रोड पर बन रहे क्लोवर लीफ निर्माण के चलते ट्रैफिक को वैकल्पिक रास्ते से निकालने और रिंगराेड के मैन काॅरिडाेर से लगते सर्विस सड़क काे सुधारने के निर्देश दिए।
जोन-10 - फार्म हाउस योजना से कब्जे हटाने के निर्देश जोन-10 में जगतपुरा आरओबी से सीबीआई फाटक तक मास्टर प्लान/जोनल प्लान के अनुरूप प्रस्तावित सड़क निर्माण के रेलवे से आवश्यक भूमि लेने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने व सड़क सीमा और जोन-10 में प्रस्तावित फार्म हाउस योजना में कब्जे चिह्नित कर शीघ्र हटाने व शेष बची सड़काें का निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए।
समिट से पहले सड़क व मिडियन सुधारे जाएंगे
दाैरे के दाैरान बालाजी तिराहे पर चल रहे जंक्शन के कार्यों और बालाजी तिराहे से जगतपुरा आरओबी तक सड़क सुधार कार्य को राइजिंग राजस्थान समिट से पहले पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। महल रोड के मिडियन में साफ-सफाई पेड़ों की छंटाई और रेलिंग ठीक करवाने को कहा। साथ ही जोन-10 में गोविन्दपुरा रोपाडा व खौरी रोपाडा आवासीय योजनाओं में सिविल कार्य कराए जाने व गोविन्दपुरा रोपाडा आवासीय योजना की सम्पर्क सड़क के भूमि अवाप्ति प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।