Aapka Rajasthan

Jaipur जैन समाज के प्रतिनिधियों ने निदेशक अल्पसंख्यक मामलात नलिनी कठोतिया का किया अभिनंदन

 
Jaipur जैन समाज के प्रतिनिधियों ने निदेशक अल्पसंख्यक मामलात नलिनी कठोतिया का किया अभिनंदन
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बुधवार को अल्पसंख्यक विभाग की नवनियुक्त निदेशक नलिनी कठोतिया से शिष्टाचार भेंट कर उनका समाज की ओर से सम्मान किया। इस मौके पर निदेशक नलिनी कठोतिया ने सरकार द्वारा दी जा रही अल्पसंख्यक योजनाओं का समाज बन्धुओं द्वारा अधिकतम लाभ लेने तथा पूरे समुदाय में इन योजनाओं का इज प्रचार प्रसार कर मध्यम व निम्न आय वर्ग को हर प्रकार से प्रोत्साहित करने हेतु सभी को आव्हान किया ।राजस्थान जैन सभा जयपुर के मंत्री एवं राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों नेनिदेशक नलिनी कठोतिया को पुष्प गुच्छ भेट कर, दुपट्टा, शाल ओढ़ाकर और पगड़ी पहनाकर तथा भगवान महावीर का चित्र भेट कर स्वागत एवं सम्मान किया ।

इस मौके पर राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन, महामंत्री मनीष बैद , मंत्री विनोद जैन कोटखावदा, दिगम्बर जैन श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष कमल बाबू जैन , धर्म जागृति संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ,राजस्थान जैन युवा महासभा के अध्यक्ष प्रदीप जैन , दिगम्बर जैन महासमिति राजस्थान के अध्यक्ष अनिल जैन ,दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फैडरेशन राजस्थान के राजेश बडजात्या ,जैन बैंकर्स के अध्यक्ष भाग चंद मित्रपुरा ,समग्र जैन युवा परिषद के अध्यक्ष अशोक बाँठिया ,श्री दिगम्बर जैन मुनि संघ सेवा समिति के मुकेश जैन, रूपेन्द्र छाबड़ा रमेश गंगवाल सहित मुकेश जैन रेलवे, पंकज जैन सहित बडी संख्या में जैन बन्धु शामिल हुए । प्रारम्भ में विनोद जैन कोटखावदा ने सभी का परिचय करवाया। समाज की ओर से जैन साधु, संतो एवं साध्वियों की विहार, चातुर्मास एवं प्रवास के दौरान सुरक्षा एवं ठहरने की व्यवस्था के सम्बन्ध में विभाग द्वारा जारी परिपत्र एवं उठाये गये कदमों के लिए आभार प्रकट किया।