Aapka Rajasthan

Jaipur सीएसआर-2022 के स्थान पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती की जा रही है

 
Jaipur सीएसआर-2022 के स्थान पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती की जा रही है

जयपुर न्यूज़ डेस्क, ऑक्सीजन प्लांट ऑपरेटर की आउटसोर्सिंग के जरिए की गई भर्तियां पूर्व की मिली वित्तीय स्वीकृति से है। नेशनल हैल्थ मिशन की ओर से जब भी रिक्रूटमेंट होंगे तोे भर्तियां सीएसआर-2022 के तहत ही होंगी। - डॉ. जितेन्द्र सोनी, मिशन निदेशक (एनएचम)

सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट ऑपरेटर के 401 पदों पर राजस्थान कॉन्ट्रेक्टचुअल हायरिंग रूल्स-2022 के तहत भर्ती होनी थी, लेकिन भर्ती आउटसोर्सिंग के जरिए की जा रही है। इन प्लांटों में हर एक मिनट एक हजार लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होता है। प्लांट में एक समय पर 190 मरीजों को पांच लीटर प्रति मिनट आक्सीजन की आपूर्ति की जा सकती है। केंद्र सरकार की ओर से पीआईपी की राशि भी स्वीकृत हो चुकी है।

इस मामले को लेकर अभ्यर्थी चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) शुभ्रा सिंह, मिशन निदेशक (नेशनल हेल्थ मिशन) डॉ.जितेन्द्र कुमार सोनी, अतिरिक्त निदेशक (एनएचएम) प्रियंका गोस्वामी से मिले हैं, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला है। प्रदेश के सीएचसी से लेकर जिला, उपजिला, सेटेलाइट व मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में 540 आक्सीजन प्लांट ऑपरेटर चल रहे है।