Aapka Rajasthan

Jaipur में रामभद्राचार्य कथा सुनाएंगे, निकाली जाएगी कलश यात्रा, वीडियो में देखें मोती डूंगरी मंदिर का इतिहास

 
Jaipur में रामभद्राचार्य कथा सुनाएंगे, निकाली जाएगी कलश यात्रा, वीडियो में देखें मोती डूंगरी मंदिर का इतिहास

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  श्री बालाजी गोशाला संस्थान सालासर एवं विद्याधर नगर स्टेडियम आयोजन के तत्वावधान में 7 से 15 नवंबर तक विद्याधर नगर स्टेडियम में श्रीराम कथा का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य श्री रामजी की मर्यादा के प्रसंग सुनाएंगे। महाराजश्री राम कथा के गूढ़ रहस्यों से भी लोगों को अवगत करवाएंगे। कथा से पूर्व 6 नवंबर को भव्य कलशयात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 31 ब​ग्घियों का शाही लवाजमा साथ चलेगा।

श्रीराम कथा आयोजन का पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अलग-अलग पोस्टर विमोचन किया है। कार्यक्रम संयोजक राजन शर्मा एवं आयोजन समिति के सचिव एडवोकेट अनिल संत ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने श्री राम कथा के पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान रवि शंकर पुजारी, सुरेश जांगिड़, पंकज गोयल, गजराज सिंह मंडावरा, प्रेम सिंह बनवासा, प्रदीप कविया, सचिन रावत, गोपेश शर्मा, एडवोकेट अनिल संत, राजन शर्मा, दीपक गर्ग, टिंकू राठौड़, कौशल शर्मा, बनवारी खटोड़, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

रामभद्राचार्य जी महाराज चार घोड़ों के स्वर्ण रथ पर सवार होकर जयपुरवासियों को देंगे आशीर्वाद

कथा के शुभारंभ में 31 ब​िग्घयों के शाही लवाजमे के साथ निकलेगी कलश यात्रा। इस अवसर पर तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य जी महाराज के लिए चार घोड़ों से खींचने वाला अलग से स्वर्ण रथ तैयार करवाया गया है जिस पर विराजमान होकर जयपुर की जनता को आशीर्वाद देते हुए चलेंगे। इस अवसर पर देशभर के नामी संत महात्मा बग्गियों में बैठकर कलश यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम संयोजक राजन शर्मा ने बताया कि इस मौके पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के साथ 51 हजार भगवा गुब्बारे आसमान में छोड़े जाएंगे तथा कलश यात्रा में चलने वाले सभी भक्तों के हाथ में भगवा झंडियां होंगी।इस मौके पर 5100 महिलाएं त्रिवेणी संगम के जल से भरे हुए कलशों को सिर पर धारण कर गंगा मैया के जयकारों के साथ चलेगी। कथा के दौरान राम कथा मर्मज्ञ एवं युग कवि डॉ. कुमार विश्वास भी शामिल होकर राम कथा के महत्व को समझाएंगे। कार्यक्रम के समापन पर भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा।