देश के टॉप-10 टोल प्लाजा में शामिल हुए राजस्थान के 2 टोल, वसूली के आंकड़े देखकर फटी रह जाएंगी आंखें
जयपुर न्यूज़ डेस्क - राजस्थान के दो टोल प्लाजा ने पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा टोल वसूली के लिए देश के टॉप-10 टोल प्लाजा में जगह बनाई है। इसमें दिल्ली को मुंबई और जयपुर-किशनगढ़ एनएच-48 को जोड़ने वाले एनएच-48 के गुड़गांव कोटपुतली-जयपुर सेक्शन पर स्थित शाहजहांपुर टोल प्लाजा भी शामिल है। यह जानकारी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 20 मार्च को लोकसभा में दी।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच वित्तीय वर्षों (2019-20 से 2023-24) में एनएच-48 के शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर 1,884 करोड़ 46 लाख रुपये का टोल वसूला गया। वहीं, एनएच-48 के जयपुर-किशनगढ़ सेक्शन पर ठिकरिया/जयपुर प्लाजा से 1,161 करोड़ 19 लाख रुपये का टोल वसूला गया। इसके अलावा पिछले पांच सालों में देश में सबसे ज्यादा यूजर फीस वसूलने वाला टोल प्लाजा गुजरात में एनएच-48 के वडोदरा-भरूच हिस्से पर स्थित भरथना है।
इसने 2,043 करोड़ 81 लाख रुपए वसूले हैं। पश्चिम बंगाल में जलाधुलागोरी टोल प्लाजा, उत्तर प्रदेश में बारजोर टोल प्लाजा, घरौंदा टोल प्लाजा, गुजरात में एनएच-48 के भरूच-सूरत सेक्शन पर चोर्यासी। इसके अलावा तमिलनाडु में एनएच-44 के कृष्णगिरी-थुंबीपदी सेक्शन पर एलएंडटी कृष्णगिरी थोप्पुर, उत्तर प्रदेश में एनएच-25 के कानपुर-अयोध्या सेक्शन पर नवाबगंज और बिहार में एनएच-2 के वाराणसी-औरंगाबाद सेक्शन पर सासाराम हैं। देश के टॉप-10 टोल प्लाजा ने कुल 13,988 करोड़ 51 लाख रुपए टोल वसूला है।
