Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में गर्मी के मौसम में गिरे ओले, 28 मई से फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना

 
Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में गर्मी के मौसम में गिरे ओले, 28 मई से फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में गर्मी के मौसम में भी बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है। राजस्थान में मौसम में एक बार फिर से अचानक बदलाव के साथ तापमान में तापमान गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दूसरी तरफ नौतपा को लगे दो दिन बीत चुके है फिर भी प्रदेशवासियों को चुभती गर्मी से राहत मिली हुई है।  राजस्थान में 25 मई को हुई झमाझम बारिश के कारण प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की  तक गिर गया है। जयपुर मौसम विभाग से मिली ताजा जानकरी के अनुसार  मौसम विभाग ने राजस्थान के 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। साथ ही कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से तेज बारिश की संभावना जताई गई है। 

पीएम मोदी के अजमेर दौरे की तैयारियां तेज, कायड़ विश्राम स्थली पर पीएम मोदी करेंगे बड़ी जनसभा को संबोधिंत

01


जयपुर मौसम विभाग  के अनुसार जयपुर, जयपुर शहर, दौसा,  श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर,  चूरू, सीकर, झुंझुनू , अलवर, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से तेज बारिश की संभवना जताई गई है। जिसमें आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि के तेज हवाएं के साथ चलने की संभावना है। 

जोधपुर के राजीव गांधी कैनाल में मिले 2 नाबालिग बच्चियों के शव, परिजनों ने हत्या की आशंका के चलते शव लेने से किया इंकार

01

प्रदेश में लगातार  27 मई को भी आंधी बारिश का दौर जारी रहने के बाद 28 मई फिर से नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से बात  मौसम विभाग की तरफ से कही जा रही है। इससे आंधी बारिश की गतिविधियों में पुन: बढ़ोतरी होगी।  इस दौरान तेज अंधड़ आने की संभावना है।  50 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। तेज बारिश, और कहीं-कहीं वज्रपात ओलावृष्टि की भी प्रबल संभावना बनी हुई है।