Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News : विधानसभा की तैयारियों में जुटी सभी राजनैतिक पार्टिया, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

 
Rajasthan Top Breaking News : विधानसभा की तैयारियों में जुटी सभी राजनैतिक पार्टिया, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कहां जारी है अपराध और किस घटना से दहला प्रदेश है। साथ ही राजस्थान की राजनीति में क्या हो रहा है। देखें 30 सेंकड़ में ......

विधानसभा की तैयारियों में जुटी सभी राजनैतिक पार्टिया, जानें इस बार की चुनावी रणनीति

राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। सत्तारूढ़ दल कांग्रेस जहां हर पांच साल में सरकार बदलने का प्रदेश का पुराना रिवाज बदलते हुए फिर से सत्ता में लौटने का दावा कर रही है। वहीं भाजपा का कहना है कि भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी सहित विभिन्न मुददों को लेकर मतदाता अशोक गहलोत सरकार से नाराज हैं। ऐसे में उन्हे भाजपा बेहतर विकल्प नजर आती है। इस बीच कांग्रेस और भाजपा से अलग अन्य पार्टियों ने भी प्रदेश में चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। मुस्लिम बहुल 30 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। 

पुलिस के हत्थे चढ़ा लॉरेन्स गैंग का गुर्गा युद्धवीर सिंह, पूछताछ में किए अहम खुलासे

जयपुर कमिश्नरेट के सांगानेर थाने के मोस्ट वांटेड व लॉरेंस ग्रुप के गुर्गे युद्धवीर सहित तीन अन्य बदमाशों को रविवार को जालोर में पकड़ा गया है। जेल में बंद गैंगस्टर का नाम ले बदमाश युद्धवीर फिरौती मांगता था। जालोर में पकड़ा गया फिर जयपुर लाया गया तो खुलासा हुआ कि राजधानी में दहशत फैलाने की फिराक में था। जयपुर में एक रसूखदार को रंगदारी के लिए धमकी देने के मामले में लॉरेंस के गुर्गे रोहित गोदारा के जरिए युद्धवीर सिंह का नाम सामने आया था। तभी से जयपुर पुलिस युद्धवीर की तलाश में जुटी थी। 

बजट सत्र में फिर देखने को मिला हंगामा, वीरांगनाओं के मुद्दे राठौड़ ने की धारीवाल के इस्तीफे की मांग

राजस्थान विधानसभा बजट सत्र 2023, प्रश्नकाल में उठे जनहित के कई मुद्दे,  शुरूआती एक घंटे की कार्यवाही शांतिपूर्ण रही है। लेकिन इसके बाद विधानसभा में हंगमा देखने को मिला है। गौरतलब है कि 9 दिन के अवकाश के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई है। सदन की कार्यवाही में पिछले दिनों वीरांगनाओं के साथ-साथ सांसद किरोड़ी लाल मीणा और रंजीता कोली के साथ पुलिस बदसलूकी का मामला उठा। राजस्थान विधानसभा में आज कोटा के बहुचर्चित वीरांगनाओं के मुद्दे पर राजस्थान सरकार की ओर से जवाब दिया गया। मंत्री शांति धारीवाल की ओर से इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज किए जाने के साथ ही राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के वीरांगनाओं के समर्थन में दिए धरने को आतंकी कृत्य करार दिया। 

करणी सेना के महानायक लोकेंद्र कालवी का हुआ निधन, दिल का दौरा पड़ने से ली अंतिम सांस

फिल्म 'पद्मावत' के जबर्दस्त विरोध के चलते देशभर के मीडिया की सुर्खियों में आए करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर्स ने इसकी पुष्टि की है। अंतिम दर्शन के लिए राजपूत सभा भवन जयपुर में उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा। जानकारी के मुताबिक, लोकेंद्र सिंह कालवी का अंतिम संस्कार नागौर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव कालवी गांव आज दोपहर के बाद किया जाएगा। कालवी जून 2022 से ब्रेन स्ट्रोक के चलते अस्पताल में भर्ती थे और अपना इलाज करवा रहे थे। लेकिन सोमवार देर रात हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया।


आज शाम से शुरू होगा चाकसू में शीतला माता का लक्खी मेला, प्रशासन ने की सभी तैयारिया पूरी

राजस्थान का प्रसिद्ध जयपुर के चाकसू में स्थित शीतला माता मंदिर में आज शाम से लक्खी मेला शुरू होने जा रहा है। चाकसू की शील डूंगरी पर स्थित प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर पर लगने वाले वार्षिक मेले की सभी तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली है। 15 मार्च को लगने वाले लक्खी मेले को लेकर मंदिर परिसर मे रंग रोगन कर विशेष सजावट की गई है। वही मंदिर के आसपास बनी विभिन्न समाज की धर्मशालाओं में भी मेले को लेकर पानी, रोशनी की व्यवस्थाएं की गई है। पुलिस प्रशासन भी मेले की सुरूक्षा को लेकर अलर्ट है। स्थानीय पालिका प्रशासन ने मेले में पानी, रोशनी, शौचालय, बैरिकेडिंग, पार्किंग समेत अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया है। सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर मेला परिसर मे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। जिसकी मॉनिटरिंग के लिए मंदिर के पास कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। ताकि किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो सके। मेला परिसर में भारी मात्रा में पुलिस का जाप्ता भी तैनात किया गया है।


राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा— लोकसभा के चुनाव जीतने के लिए किया पुलवामा हमला

राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले और अब बीजेपी व कांग्रेस में आरोप—प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। विधानसभा चुनावों से पहले अड़ानी ग्रुप को केन्द्र सरकार की तरफ़ से गैर ज़रूरी फायदा दिये जाने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने राजभवन का घेराव करते हुए बीजेपी पर पुलवामा हमला करवाने का आरोप भी लगाया है। राजधानी जयपुर में भी कांग्रेस ने सिविल लाइन फाटक पर सांकेतिक घेराव किया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने पुलवामा हमले पर सवाल उठाते हुए उसकी जांच की मांग करते हुए कहा है कि रंधावा ने कहा कि आखिर पता तो चले कि पुलवामा में जवान शहीद कैसे हुए। रंधावा ने आशंका जताते हुए कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि लोकसभा चुनाव के चलते यह सब कुछ हुआ हो।

सांसद किरोड़ी लाल मीणा को मिला दिव्या मदरेणा का साथ, ट्वीट कर धारीवाल के बयान पर जताई नाराजगी

राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में पिछले दो सप्ताह से चल रहे पुलवामा वीरांगनाओं के धरने के दौरान पुलिस की बदसलूकी से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। इस बीच बीजेपी सांसद किरोडी लाल मीणा के साथ हुई धक्कामुखी का मामला भी अब गरमाने लगा है। इसकी वजह अशोक गहलोत सरकार में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल का विधान सभा में दिए बयान है। कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने मंत्री धारीवाल के सांसद मीणा को लेकर दिए बयान पर खुलकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है। विधायक दिव्या ने सोशल मीडिया के सार्वजनिक प्लेटफॉर्म के ज़रिए और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टैग करते हुए अपनी नाराज़गी बयां की है।


अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा— सीएम गहलोत और राजे ने दोस्ती कर राजस्थान को लूटा

राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस में सेंध लगाने के लिए आम आदमी पार्टी ने तैयारियां कर ली है। इसी के चलते दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान में शक्ति प्रदर्शन करते हुए तिरंगा रैली राजधानी जयपुर में निकाली है। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की अच्छी दोस्ती है। एक दूसरे पर जब भी कोई संकट आता है तो दोनों एक दूसरे को बचाने के लिए खड़े हो जाते हैं। जब गहलोत पर सियासी संकट आता है तो वसुंधरा पूरी पार्टी को गहलोत के समर्थन में खड़ी कर देती है। जब वसुंधरा राजे पर कोई आंच आती है तो गहलोत उनके साथ खड़े हो जाते हैं।


सीएम गहलोत ने दी रोडवेज कर्मचारियों को बड़ी सौगात, ओल्ड पेंशन योजना का लाभ देने की हुई घोषणा

चुनावों से पहले सीएम गहलोत ने राज्य के रोड़वेज कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। राजस्थान परिवहन निगम मंत्रालय के अधीनस्थ कर्मचारी संघ लंबे समय से सीएम गहलोत से ओल्ड पेंशन योजना का लाभ देने की मांग कर रहे थे। अब सीएम गहलोत ने रोडवेज कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन योजना का लाभ देने की घोषणा की है। इसके बाद राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कर्मचारी सीएम गहलोत के आवास पर आभार व्यक्त करने पहुंचे औश्र कर्मचारियों ने सीएम गहलोत का आभार व्यक्त किया और नारे लगाए है।


राजस्थान में मौसम ने मारी पलटी, मौसम विभाग ने इन जिलों में किया अंधड़ के साथ बारिश का अलर्ट जारी

राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने पलटी मारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते मौसम में बदलाव होने के आसार हैं और दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से प्रदेश में आंधी के साथ बारिश हो सकती हैं। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम का मिजाज बदलने से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही हैं। वहीं, एक बार फिर इस हफ्ते राज्य के इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। बेमौसम के होने वाली यह बारिश, आांधी और ओले किसानों के लिए चिंता बन रहे हैं। क्योंकि अभी किसान की फसल पक कर तैयार है और खेतों में कटाई चल रही है।