Aapka Rajasthan

पटना में कार्यक्रम से पहले राजस्थान के स्पीकर की तबीयत बिगड़ी, देखें वीडियो

 
पटना में कार्यक्रम से पहले राजस्थान के स्पीकर की तबीयत बिगड़ी, देखें वीडियो 

जयपुर न्यूज़ डेस्क,विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी (77) की सोमवार को पटना में तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द की शिकायत के बाद पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया।तबीयत में सुधार होने के बाद उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। देवनानी रात को विशेष विमान से जयपुर आ गए। उनको सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में भर्ती किया गया है।एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया- स्पीकर वासुदेव देवनानी को मेडिकल आईसीयू में शिफ्ट किया है। पटना में चेस्ट पेन की शिकायत के बाद उन्हें जयपुर से हमारी टीम पटना लेने पहुंची थी।उन्होंने बताया- पटना मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में स्पीकर देवनानी की सभी कर ली गई है। अब हम उन्हें आज रात को ऑब्जर्वेशन में रखेंगे, इसके बाद सुबह जरूरत पड़ी तो दोबारा जांच करवाएंगे। उनकी तबीयत फिलहाल स्थिर है।


विधानसभा अध्यक्षों के सम्मेलन में भाग लेने गए थे पटना

देवनानी पटना में विधानसभा अध्यक्षों के 2 दिवसीय सम्मेलन (अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन) में भाग लेने के लिए गए थे। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सम्मेलन का उद्घाटन किया था। सम्मेलन के दौरान अचानक देवनानी की तबीयत बिगड़ी।देवनानी को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी ले जाया गया। यहां उनकी हार्ट से जुड़ी जांचें की गईं। एंजियोग्राफी भी होनी थी, लेकिन उन्होंने पिछले साल ही एंजियोग्राफी करवाई थी, इसलिए एंजियोग्राफी से मना कर दिया।

देवनानी शाम करीब 5 बजकर 15 मिनट पर IGIC अस्पताल से निकल गए। उन्होंने बाहर आकर कहा कि राजस्थान जा रहा हूं। एसिडिटी हो गई थी। दवाई लेने के लिए आया था। मेरी तबीयत ठीक है।

इससे पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला देवनानी से मिलने शाम करीब साढ़े चार बजे हॉस्पिटल पहुंचे थे। IGIC के डायरेक्टर सुनील कुमार ने बताया- देवनानी की हालत ठीक है। उन्होंने एंजियोग्राफी से इनकार कर दिया। आगे का इलाज जयपुर में ही करवाएंगे।

डॉक्टर बोले- अभी उनकी हालत ठीक है
पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल यानी PMCH के सुपरिटेंडेंट डॉ. आईएस ठाकुर के मुताबिक, वासुदेव देवनानी की तबीयत खराब हुई थी। इसके बाद उन्हें PMCH के इंदिरा गांधी इंस्टीट़्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में रेफर किया गया था। अभी उनकी हालत ठीक है।

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष बोले- हार्ट अटैक नहीं आया

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने बताया- सुबह साढ़े 8 बजे वासुदेव देवनानी की तबीयत खराब हुई थी। उन्हें सीने में दर्द था। गैस की समस्या थी। हार्ट अटैक नहीं आया है।बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया- डॉक्टरों के अनुसार वासुदेव देवनानी बेचैनी महसूस कर रहे थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। हार्ट से जुड़ी सारी जांचें की गई। फिलहाल स्थिति सामान्य है। रिपोर्ट सामान्य है। हार्ट अटैक जैसी कोई बात नहीं है।

जयपुर से हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम पटना भेजी

देवनानी के इलाज के लिए जयपुर से हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर की टीम पटना भेजी गई। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल और सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. दीपक माहेश्वरी के साथ एसएमएस हॉस्पिटल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. गिरधर गोयल और एक नर्सिंग स्टाफ जयपुर से स्पेशल प्लेन के जरिए पटना पहुंचा और देवनानी को लेकर जयपुर लौट आए।इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने देवनानी की तबीयत को लेकर पटना से अपडेट लिया था और डॉक्टर की टीम भेजने का फैसला किया था।

स्वास्थ्य मंत्री बोले- देवनानी रोज पांच किलोमीटर वॉक करते हैं
स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा- वासुदेव देवनानी हेल्थ को लेकर हमेशा सजग रहते आए हैं। वे रोजाना 5 किलोमीटर वॉक करते हैं। वे हमें भी वॉक करने की सलाह देते रहते हैं। उन्हें ऐसी कोई बीमारी भी नहीं थी, एंग्जाइटी हो सकती है। मुझे तो अचंभा है इतने सजग रहने वाले व्यक्ति को हार्ट की प्रॉब्लम कैसे हो सकती है।