Rajasthan Politics: मिशन-2028 को लेकर कांग्रेस एक्टिव मोड में! रंधावा ने दिल्ली में बुलाई अहम बैठक, डोटासरा समेत कई दिग्गज हुए शामिल
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के दिल्ली आवास पर पार्टी नेताओं की अहम बैठक हुई। पहले यह बैठक इंदिरा भवन में प्रस्तावित थी, लेकिन रंधावा ने इसे अपने आवास पर शिफ्ट कर दिया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई नेता शामिल हुए। इस बैठक के जरिए कांग्रेस आलाकमान यह संदेश देना चाहता है कि 2028 की तैयारी अब जमीनी स्तर से शुरू हो गई है और संगठन में जो भी कमजोर कड़ी है, उसे या तो मजबूत किया जाएगा या बदला जाएगा।
4 चरणों में अलग-अलग समूहों से चर्चा
कांग्रेस संगठनात्मक स्तर पर पार्टी को सक्रिय करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए जमीनी पहुंच पर काम किया जा रहा है। आज की बैठक का फोकस संगठन सशक्तिकरण भी है। इसके साथ ही ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारियों के कार्य मूल्यांकन और भविष्य की रणनीति बनाने पर भी चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि 4 चरणों में अलग-अलग समूहों से चर्चा होगी।
जमीनी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की योजना पर काम
बैठक में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में देरी, ब्लॉक स्तर पर निष्क्रियता और संगठन स्तर पर पिछली सरकार के काम को धार देने की रणनीति समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। यह बैठक आने वाले समय में नए समन्वय मंडल के गठन और जमीनी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की योजना को लेकर निर्णायक साबित होगी। हाल ही में जयपुर में हुई बैठकों में पीसीसी चीफ ने संगठन में निष्क्रिय ब्लॉक अध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी कर साफ संकेत दे दिए थे कि आलाकमान अब ढुलमुल रवैया बर्दाश्त नहीं करेगा।
