Aapka Rajasthan

Rajasthan Police Day 2023: राजस्थान पुलिस दिवस पर बोले गहलोत, कहा- राजस्थान पुलिस झुकेगी नहीं और बदमाश भागते फिर रहे

 
Rajasthan Police Day 2023:  राजस्थान पुलिस दिवस पर बोले गहलोत, कहा- राजस्थान पुलिस झुकेगी नहीं और बदमाश भागते फिर रहे

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में पुलिस के समस्त विभाग 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस मनाते हैं। 16 अप्रैल 1949 को सभी रियासतों की पुलिस ने विलीनीकरण करके राजस्थान पुलिस की स्थापना की थी। इसी के चलते आज सीएम गहलोत पुलिस अकादमी पहुंचे और शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही पुलिस अकादमी में परेड़ की सलामी ली और पुलिस अकादमी परेड ग्राउंड में पुलिस के जवानो का संबोधित किया। इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा है कि राजस्थान पुलिस झुकेगी नहीं' की तर्ज पर काम रही है। इसका परिणाम है कि बदमाश भागते फिर रहे हैं। पुलिस का रवैया बदमाशों के प्रति ऐसा ही रहा तो बदमाश को बदमाशी करने से पहले 100 बार सोचना पड़ेगा। पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है कि प्रदेश पूरी तरह से अपराध मुक्त हो जाए।

राजस्थान में फिर होगा मौसम में बदलाव, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इन जिलों में बारिश और तेज हवा का अलर्ट जारी

01


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के माफिया और गैंगस्टर को यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी के स्टाइल में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा- बदमाश ज्यादा दिनों तक पुलिस से भागकर नहीं रह सकते हैं। अच्छा होगा सरेंडर कर दें। वरना उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा।  राजस्थान पुलिस ने पिछले डेढ़-दो माह में जिस तरह से बदमाशों को पकड़ कर सलाखों के पीछे डाला है, उससे बदमाशों में पुलिस का भय फैला है। राजस्थान शांतिपूर्ण जगह है। यहां अपराध बहुत कम होते हैं। हमारा मकसद है कि प्रदेश अपराध मुक्त हो जाए। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इन दिनों पुलिस के एक्शन के बाद बदमाश माफी मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया में डाल रहे हैं। यह पहली बार देखने को मिला है।

कल सीएम गहलोत के गढ़ में बीजेपी करेंगी महाघेराव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

01


मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान दिवस के इस अवसर पर आयोजित परेड की सलामी ली। प्रशिक्षु आईपीएस शहीन सी के नेतृत्व में परेड में आरएसी, आयुक्तालय, निर्भया स्क्वायड, हाड़ी रानी बटालियन, मेवाड़ भील कोर, यातायात पुलिस, एसडीआरएफ की टुकड़ियां शामिल रहीं है।