Aapka Rajasthan

Rajasthan ओलंपिक संघ के चुनाव 23 जून को, 12 जून तक भरे जाएंगे नामांकन पत्र

 
Rajasthan ओलंपिक संघ के चुनाव 23 जून को, 12 जून तक भरे जाएंगे नामांकन पत्र

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान ओलम्पिक संघ के 23 जून को होने वाले चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. 12 जून तक विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे. राज्य तैराकी संघ के अनिल व्यास अध्यक्ष पद की दौड़ में आगे हैं, तो वॉलीबॉल संघ के रामावतार जाखड़ महासचिव बन सकते हैं. हालांकि कुछ खेल संघों के एक ग्रुप ने इन चुनाव का विरोध जताया है. राजस्थान ओलंपिक संघ पर कब्जा करने की दौड़ अब शुरू हो गई है. संघ के चुनाव 23 जून को जयपुर क्लब में आयोजित होंगे. चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है. 10 जून से नामांकन शुरू हुआ. 12 जून तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते है. माना जा रहा है कि सभी पदों पर सर्वसम्मति बनाए जाने के प्रयास हो रहे हैं. राज्य तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास व राज्य वॉलीबॉल संघ के पूर्व सचिव रामावतार जाखड़  अध्यक्ष व महासचिव पद की दौड़ में है. चुनाव अधिकारी राधेश्याम के अनुसार पूरा चुनावी कार्यक्रम इस तरह से है.

10 से 12 जून तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे
12 जून को नामांकन फॉर्म की जांच होगी जांच होगी
12 जून को वैध रूप से नामित उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित होगी
13 जून से 15 जून तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे
16 जून को दोपहर 3 बजे चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार होगी
23 जून को जयपुर क्लब में वार्षिक आम बैठक में चुनाव होंगे

चुनाव अधिकारी के द्वारा राजस्थान ओलंपिक संघ के विभिन्न पदों पर चुनाव होंगे. अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष के एक-एक पद पर चुनाव होगा. उपाध्यक्ष पद के चार पदों पर चुनाव होंगे. इन चार में से दो पुरुष व दो महिलाएं होंगी. इसी तरह संयुक्त सचिव पद के चार पदों में भी दो पुरुष व दो महिलाएं चुनी जाएंगी. कार्यकारिणी सदस्य के 10 पदों पर चुनाव होंगे. इनमें एक पुरुष व एक महिला खिलाड़ी होंगी. जबकि दो प्रतिनिधि एथलीट कमिशन से होंगे.

इन पदों पर होंगे चुनाव
अध्यक्ष - (एक पद), वरिष्ठ उपाध्यक्ष -(एक पद)
उपाध्यक्ष-(दो पुरुष एवं दो महिला समेत चार पद)
 महासचिव (एक पद), कोषाध्यक्ष-(एक पद)
संयुक्त सचिव-(दो पुरुष एवं दो महिला सहित चार पद)
कार्यकारिणी सदस्य - 10 पद जिसमें एक पुरुष एवं एक महिला सदस्य उत्कृष्ट खिलाड़ी शामिल हैं

चुनाव के लिए मतदाता सूची जारी कर दी गई है. राज्य ओंलिपिक संघ से संबंधित प्रत्येक राज्य खेल संघ से दो प्रतिनिधियों की सूची मांगी गई थी. उस सूची के आधार पर ही फाइनल मतदाता सूची तैयार की गई है.

तैराकी से अनिल व्यास और गौतम सिंह
राइफल शूटिंग से यज्ञमित्रदेव व शशांक कोरानी
तलवारबाजी से गौहर सूरी व विष्णु शर्मा
रोइंग से मदन लाल ताखर व मुकेश कुमार
जूडो से महिपाल ग्रेवाल व मनमोहन जायसवाल
नेटबॉल से भंवरलाल शर्मा व रामगोपाल कटारिया
ट्राइथलॉन से नरेश शर्मा व अमरिश शर्मा
ताइक्वांडो से उत्तम सैनी व स्वाति गोयल
हैंडबॉल से यशप्रताप सिंह व लोकेश शर्मा
स्क्वैश से धीरज सिंह व समृद्ध शर्मा
कुश्ती से उम्मेद सिंह व भंवर सिंह चौहान
वॉलीबॉल से रामावतार जाखड़ व रामानंद चौधरी
बिलियड्र्स से झुमर लाल व कैलाश राम
वेटलिफ्टिंग से मनीषभान सिंह व अरविंद सैनी
केनोइंग से महेश व भगवान दास
टेबल टेनिस से मुकुल गुप्ता व संजय गहलोत
हॉकी से शोभा सिंह व एम एस बरार
साइक्लिंग से दयालाराम जाट व आर के शर्मा

इन चुनाव को लेकर दूसरे ग्रुप के अरुण सारस्वत ने आपत्ति उठाई थी. सारस्वत ने राज्य ओलम्पिक संघ की बैठक को रोकने के लिए ज़िला एवं सेशन न्यायालय जयपुर में आर्बिट्रेशन एक्ट के वाद में स्थगन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था, जिसे  न्यायालय ने ख़ारिज कर दिया है. राज्य ओलंपिक संघ के निवर्तमान चेयरमैन अनिल व्यास ने कहा कि कुछ फ़र्जी खेल ओलम्पिक संघ के ख़िलाफ़  अनर्गल प्रचार व कार्य कर रहे है.