Aapka Rajasthan

Rajasthan News: पायलट गुट के मंत्री वेदप्रकाश सौलंकी पर चाकसू सरपंच ने लगाए गंभीर आरोप, नोक-झोंक के चलते समर्थक हुए आमने सामने

 
Rajasthan News: पायलट गुट के मंत्री वेदप्रकाश सौलंकी पर चाकसू सरपंच ने लगाए गंभीर आरोप, नोक-झोंक के चलते  समर्थक हुए आमने सामने

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और अब सभी राजनैतिक दल इसकी तैयारियों में जुट गए है। इसी बीच पायलट गुट के मंत्री और चाकसू विधायक वेद प्रकाश सौलंकी पर जन प्रतिनिधि सरपंच ने भेदभाव और विकास ना करने के आरोप लगाए है। राजधानी जयपुर के चाकसू विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत बाडा पदमपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में सोमवार को आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान विधायक और सरपंच के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई। चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी पर स्थानीय संरपच अर्जुनलाल मीणा ने विकास कार्यो मे भेदभाव करने के आरोप लगाते हुए कहा कि बैठ जाएं यह आपकी विधानसभा नहीं है। सरपंच व विधायक की नोक-झोंक के दौरान ग्रामीण मंच के पास चले गए और विधायक से बहस करने लगे। इसके साथ ही दोनो के समर्थक आमने सामने हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने समझाइश कर मामला शांत करवाया है। 

राजस्थान में बढ़ने लगा तापमान, मौसम विभाग ने प्रदेश में भीषण गर्मी का किया अलर्ट जारी

01

जानकारी के अनुसार विधायक स्कूल मे आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि पहुचे थे। इस दौरान स्थानीय सरपंच अर्जुनलाल मीणा ने विधायक पर विकास कार्यो में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि चाकसू विधायक ने पिछले चार साल में पदमपुरा को कुछ भी नही दिया। पदमपुरा पीएचसी भवन जर्जर पडा है, संतोषपुरा स्कुल भवन की पट्टीया टूटी हुई हैं। धौराला में पर्याप्त स्कुल भवन नहीं हैं। छत से पानी टपकता है। पदमपुरा- पिपल्याबाई रोड पर ढूंढ नदी में पुल नही है कच्ची सडक हर बार पानी के तेज बहाव में बह जाती है। जिससे ग्रामीण परेशान है। वही संरपच ने विधायक पर बजट देने व ट्रांसफर के नाम पर पैसे मागने के भी गम्भीर आरोप लगाए गए और मैमौरी कार्ड दिखाते हुए कार्ड में पैसे मांगने का ऑडियों होने का दावा किया गया। इस दौरान विधायक मंच पर माइक लेकर बीच में बोलने लगे तो सरपंच ने कहा की विधायक साहब बैठ जाइए ये आपकी विधानसभा नहीं है। इसके बाद सरपंच व विधायक में तीखी नोक झोंक भी हुई।

वित्त मंत्री सीतारमण के बयान पर सामने आई सीएम गहलोत की प्रतिक्रिया, कहा -ओपीएस पर गोलमोल बयान देने से अच्छा करते मना

01

सरपंच व विधायक की नोक-झोंक के दौरान ग्रामीण मंच के पास चले गए और विधायक से बहस करने लगे। इसके साथ ही दोनो के समर्थक आमने सामने हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने समझाइश कर मामला शांत करवाया। इसके बाद विधायक सोंलकी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए विधानसभा क्षेत्र में पिछले 50 साल में पहली बार इतने विकास कार्य हुए हैं। इसलिए कुछ विरोधी लोगों को पच नहीं रहा है। चाकसू में पिछले चार साल में चार-चार कॉलेज, उप तहसील, थाने, सडक के साथ ही विकास के पैसे शिक्षा व स्वास्थ्य पर खर्च किए गए हैं। पदमपुरा में लो-फ्लोर बस संचालन, गोनेर रोड निर्माण सहित कई कार्य करवाए गए हैं। इस दौरान पिपल्याबाई ढूंढ नदी में पुल और धौराला स्कूल में दो भवन, संतोषपुरा स्कूल में भी भवन बनवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम समापन पर सरपंच समर्थन और विधायक समर्थको में फिर बहस हो गई। हालाँकि बाद में समझाइश कर मामला शांत करवाया गया।