Rajasthan Morning News Video Bulletin: राजस्थान की सुबह की सबसे बड़ी खबरें
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! लोक संस्कृति की अनुपम छठा के बीच सोमवार को 131वें राष्ट्रीय दशहरा मेला का रंगारंग समापन हुआ। समापन समारोह की शुरुआत जस्सू खान मांगणियार के लोक गीतों से हुई। लोक गीतों के बाद मेले में लोक संस्कृति की अनुपम छठा बिखरी। आखिर में दशहरा मैदान के साथ साथ कोटा का आसमान भी खुशियों के रंग में रंग गया।
उदयपुर में 18 दिन में चार लेपर्ड की मौत
इन दिनों लेपर्ड के कारण उदयपुर सुर्खियों में है। उदयपुर के गोगुंदा और झाड़ोल में लेपर्ड 10 लोगों का शिकार कर चुका है। वहीं 18 दिनों में चार लेपर्ड की भी मौत हो चुकी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान एक लेपर्ड को गोली मारी गई। वहीं एक लेपर्ड को लोगों ने मार दिया। दो लेपर्ड इलाज के दौरान रेस्कयू सेंटर पर मर गए।
सीएम भजनलाल आज वर्चुअल माध्यम से करेंगे क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आज आरबीएम अस्पताल में पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे । क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से करेंगे। इस कार्यक्रम में CM भजन लाल शर्मा सहित कई विधायक और मंत्री भाग लेंगे।
जैसलमेर में करंट से प्रवासी शिकारी पक्षी स्टेपी ईगल की मौत
जैसलमेर के फतेहगढ़ तहसील के देगराय ओरण में बिछी बिजली की हाईटेंशन लाइनों से टकराकर प्रवासी पक्षियों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। करंट से एक और प्रवासी पक्षी स्टेपी ईगल की मौत हो गई। देगराय ओरण इलाके में एक बार फिर हुई मौत से पर्यावरण प्रेमी खासे नाराज हैं।
जोधपुर एयरपोर्ट की एक बार फिर फ्लाइट को उड़ाने की धमकी
जोधपुर में फ्लाइट को बस से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला नहीं रूक रहा है। सोमवार को फिर से जोधपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी को धमकी मिली है। इस बार जोधपुर में लैंड इंडिगो की फ्लाइट 6E-414 को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके चलते फ्लाइट की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। जोधपुर में यह पांचवी बार है जब फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने एसओजी पर लगाए पेपर लिखी आरोप
कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने गहलोत सरकार के दौरान हुए पेपर लीक मामलों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोमवार को दौसा स्थित मीणा हाईकोर्ट में जनसुनवाई के दौरान कहा कि एसओजी के एक जांच अधिकारी मोहन पोसवाल ने अपने रिश्तेदारों को एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर दिलवाया और निर्दोष लोगों को फंसाने का काम किया, जबकि दोषियों को बचाने की कोशिश की गई।
अलवर में गोबर के ऊपले हटाने पर विवाद के चलते 7 जने घायल
अलवर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पालका में पशुओं के ऊपले हटाने को लेकर एक ही जगह रहे दो पक्षों में झगड़ा हो गया। आपसी झगड़े में 4 जने घायल हो गए।
भरतपुर ने दिन दहाड़े तेल मिल मालिक पर लाठी डंडों से हमला
भरतपुर के मथुरा गेट थाने में इलाके में दिन दहाड़े तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। तीनों बदमाशों ने व्यापारी की पिस्टल छीनने की कोशिश भी कि लेकिन, वह असफल रहे। आसपास के लोगों ने जब घटना को देखा तो, उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद DST टीम और मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पायलट का सीएम भजनलाल पर उपचुनावों से पहले कड़ा हमला
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि हर चुनाव एक चुनौती होता है। यह उपचुनाव सरकार के लिए चुनौती है। सरकार को एक साल पूरा हुआ नहीं। इतनी जल्दी जनता का मोह भंग हो जाए, यह पहली बार देखा है। भाजपा की सरकार को लोग आईना दिखा देंगे। बीजेपी को लगता है कि वह सरकार के काम के दम पर जीत जाएगी। वह गलतफहमी में है।
प्रदेश में क्राइम रोकने के लिय जयपुर पुलिस हर दिन दे रही 500 बदमाशों के घर दबिश
दीपावली पर अपराधिक घटनाओं से बचने के लिए पुलिस जिलों में छापेमारी कर कर रही है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को जिलों में छापेमारी के आदेश दिए हैं। इसके बाद सभी जिलों के थाने के पुलिस सक्रिय बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर्स के घरों पर जा रही है। प्रदेश में किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था और लॉ एंड ऑर्डर खराब न हो इसे लेकर यह आदेश जारी किए गए हैं।