Aapka Rajasthan

Rajasthan Morning News Video Bulletin: राजस्थान की सुबह की सबसे बड़ी खबरें

एसओजी ने आरपीएससी की स्कूल व्याख्याता परीक्षा 2022 में महिला अभ्यर्थियों को फर्जी डिग्री मुहैया कराने के मामले में मेवाड़ यूनिवर्सिटी के डिप्टी कन्ट्रोलर  और स्टूडेंट सेक्शन ऑफिसर को गिरफ्तार किया है........
 
h
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! एसओजी ने आरपीएससी की स्कूल व्याख्याता परीक्षा 2022 में महिला अभ्यर्थियों को फर्जी डिग्री मुहैया कराने के मामले में मेवाड़ यूनिवर्सिटी के डिप्टी कन्ट्रोलर  और स्टूडेंट सेक्शन ऑफिसर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी आरपीएससी के पेपर लीक प्रकरण में भी लिप्त थे। एसओजी उनसे गहनता से पड़ताल में जुटी है। प्रकरण में अब तक यूनिवर्सिटी के डीन समेत 7 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

 

अजमेर में करंट से लाइनमैन की मौत पर हंगामा 

अजमेर जिले के बांदनवाड़ा में विद्युत पोल पर कार्य करते समय करंट से एक लाइनमैन की मौत हो गई। लगभग छ: घंटे तक शव पोल पर लटका रहा। विभाग का कोई भी आलाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 48 को अवरुद्ध करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

उदयपुर पुलिस ने सूचना सहायक की हत्या के 3 आरोपी पकड़े

6 दिन पहले सूचना सहायक की हत्या के मामले में सेमारी थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने घटना के दिन 2 युवकों की हत्या की थी और एक लूट की घटना को अंजाम दिया था। सलूंबर एसपी अरशद अली ने मामले का खुलासे करते हुए बताया कि आरोपियों ने 3 जून 2024 को सूचना सहायक राहुल मीणा की हत्या लूट के इरादे से की थी।

राजस्थान में आज से शुरू होगी प्री-मानसून की बारिश

राजस्थान में सोमवार से प्री-मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के 6 जिलों उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और झालावाड़ में अगले तीन दिन तक लगातार आंधी-बारिश का मौसम रहेगा मौसम विशेषज्ञों का भी कहना है कि राजस्थान में जो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है, उसका प्रभाव आज लगभग खत्म हो जाएगा। आज इसके असर से 11 जिलों में बारिश और ओले गिरने की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर ने चार दिन तक आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।

रंगीन प्रिंटर और स्कैनर से नकली नोट छापने वाले गैंग का पुलिस ने फोड़ा भांडा 

अमीर बनने की चाहत ने युवक को नकली नोटों का सौदागर बना दिया। वह रंगीन प्रिंटर मशीन और स्कैनर के जरिए नकली नोट बनाने लगा। उसने गांव में इन नोटों को खपा भी दिया। लेकिन, जैसे ही उसने शहर में नोट चलाने की कोशिश की तो पकड़ा गया। वह सिलेंडर हॉकर का काम छोड़ कर नकली नोट बनाने लगा। उसने सोशल मीडिया की मदद से नोट बनाना शुरू किया। आरोपी के पास से पुलिस को 28 हजार 400 के नकली नोट मिले हैं। पिछले कई दिनों से पुलिस को इसको लेकर सूचना मिल रही थी और इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की।

केंद्र सरकार में जोधपुर से 2 मंत्री होने पर शहर में दिवाली सा माहोल 

जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत और अश्विनी वैष्णव का मंत्री बनना तय है। रविवार शाम दिल्ली में हुए आयोजन में दोनों ने मंत्री पद की शपथ ली है। जोधपुर लोकसभा सीट से तीसरी बार जीत दर्ज करवाने वाले जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत और अश्विनी वैष्णव का मंत्री बनना तय है। रविवार शाम दिल्ली में हुए आयोजन में दोनों ने मंत्री पद की शपथ ली है। जोधपुर लोकसभा सीट से तीसरी बार जीत दर्ज करवाने वाले सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को केंद्र सरकार में तीसरी बार मंत्री बनाया जा रहा है। अश्विनी वैष्णव भी जोधपुर मूल के हैं। वे आईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए थे। गजेंद्र सिंह शेखावत को केंद्र सरकार में तीसरी बार मंत्री बनाया जा रहा है। अश्विनी वैष्णव भी जोधपुर मूल के हैं। वे आईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए थे।

गांधीनगर जयपुर स्टेशन से पूरे दिन नहीं गुजरी ट्रेन

उत्तर पश्चिम रेलवे के गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर स्टेशन रिडेवलपमेंट को लेकर रविवार को मेगा ब्लॉक लिया गया। इस दौरान इस स्टेशन से एक भी ट्रेन नही गुजरी। रेलवे की ओर से पहले ही इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल करने के साथ कई ट्रेनों के रूट भी चेंज कर दिए गए थे। स्टेशन परिसर में एयर कॉनकोर्स निर्माण के लिए मेगा ब्लॉक लेकर गर्डर लॉन्चिंग का कार्य किया गया।

जयपुर में पकड़ी गई चाचा-भतीजे की नकलची गैंग

एसओजी के हथे चढ़े तुलसाराम ने ब्लूटूथ लगी चप्पलें 6 लाख रुपए में बेचकर नकल कराई है। वहीं अब तक 3000 लोगों को सरकारी नौकरी लगा चुका है, जिसमें 32 परिजन भी शामिल हैं।तुलसाराम ने पूछताछ में बताया कि 26 सितंबर 2021 को रीट भर्ती परीक्षा में चप्पलों में ब्लूटूथ लगाकार नकल कराई थी, इसके 11 दिन पहले 13, 14 व 15 सितंबर 2021 को हुई एसआई भर्ती परीक्षा में नकल करा चुका है। एसओजी ने शनिवार काे पाेरव कालेर, प्रवीण कुमार बिश्नोई, दिनेश सिंह चाैहान, नरेशदान चारण काे पेपर लीक करने और उसे साॅल्व कर लाखाें रुपए में बेचने के आराेप में गिरफ्तार किया हैं। वहीं, आरपीए में ट्रेनी एसआई मनीषा सिहाग, अंकिता गाेदारा व प्रभा बिश्नोई काे पेपर खरीदकर परीक्षा देने के आराेप में गिरफ्तार किया है।

लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा प्रदेश संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी

मोदी मंत्रिमंडल में राजस्थान के 4 मंत्रियों को जगह मिलने के बाद अब प्रदेश में संगठन के स्तर पर बड़े बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव में राज्य में संगठन की कमजोर रणनीति, गुटबाजी और गलत टिकट के बंटवारे के कारण भाजपा यहां 14 सीटों पर ही सिमट गई थी, जबकि 2014 और 2019 में सभी 25 की 25 सीटें भाजपा ने जीती थीं। केंद्रीय स्तर पर अब यह फैसला लगभग लिया जा चुका है कि प्रदेश अध्यक्ष बदलेंगे और संगठन के अंदर भी बड़े बदलाव किए जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत सबसे आगे चल रहे हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का नाम भी अध्यक्ष पद के लिए आगे किया गया है।

मोदी सरकार में एक बार फिर बढ़ा राजस्थान का कद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट में राजस्थान का कद बढ़ गया है। मोदी के मंत्रिमंडल में इस बार प्रदेश को 4 मंत्री मिले हैं। इसमें 2 कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार और एक राज्य मंत्री हैं। अलवर से सांसद भूपेंद्र यादव, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। वहीं बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) और भागीरथ चौधरी ने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली। चौधरी पहली बार केंद्रीय मंत्री बने हैं।