Aapka Rajasthan

Rajasthan Morning News Video Bulletin: राजस्थान की सुबह की सबसे बड़ी खबरें

प्रदेश में हीटवेव का दौर शुरू हो गया है। दिन का तापमान 45 डिग्री के पास पहुंच रहा है। बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान गंगानगर में 44.4 और जैसलमेर में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा 10 शहरों में दिन का तापमान 43 डिग्री से अधिक दर्ज.....

 
samacharnama

राजस्थान न्यूज डेस्क !!! प्रदेश में हीटवेव का दौर शुरू हो गया है। दिन का तापमान 45 डिग्री के पास पहुंच रहा है। बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान गंगानगर में 44.4 और जैसलमेर में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा 10 शहरों में दिन का तापमान 43 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र के अनुसार जैसलमेर, फलौदी क्षेत्र में बुधवार को हीटवेव का असर रहा। 16 मई से जोधपुर, बीकानेर संभागों के कुछ स्थानों पर और 17 मई से जयपुर और भरतपुर संभागों के कुछ हिस्सों में तीव्र हीटवेव की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान के श्याम रंगीला का वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन खारिज

वाराणसी लोकसभा सीट के चुनाव मैदान में ताल ठोकने वाले राजस्थान निवासी व जाने-माने स्टेंड अप कॉमेडियन श्याम रंगीला को बड़ा झटका लगा है। श्याम रंगीला पर्चा खारिज हो गया है। उन्होंने नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को पर्चा दाखिल किया था। बताया जा रहा है कि शपथपत्र न देने के कारण श्याम रंगीला का नामांकन खारिज हुआ है। बता दें कि बीते दिनों श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। वाराणसी सीट से 14 मई तक कुल 41 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था।

खेतड़ी खान हादसे में FIR दर्ज होने के बाद जांच कमेटी का गठन

राजस्थान के खेतड़ी में स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खदान में हुए हादसे के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही इस हादसे की जांच के एक कमेटी का गठन भी कर दिया गया है. कमेटी को 7 दिनों में पहली रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. इस जांच कमेटी का गठन डायरेक्टर ऑफ़ माइनिंग सेफ़्टी अजमेर रीज़न की ओर से किया गया है. कमेटी हादसे के कारणों की जांच कर प्रारंभिक रिपोर्ट 7 दिनों में सौंपेगी. दूसरी ओर इस मामले में मुख्य प्रबंधक मानव संसाधन हरिचरण ने FIR भी दर्ज करवाई है.

राजस्थान में आचार संहिता के दौरान रिकॉर्ड 1100 करोड़ की जब्ती

राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने मार्च महीने की शुरुआत से अब तक नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि के रूप में 1106 करोड़ रूपए की कीमत से अधिक की जब्तियां की हैं.  मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर अलग-अलग एजेंसियां कड़ी निगरानी कर रही हैं. 1 मार्च से अब तक प्रदेश में 1106 करोड़ रूपए से अधिक की जब्ती की गयी है.

उदयपुर में नाबालिग से काम कराने वाला कॉफी शॉप संचालक गिरफ्तार

सराडा थाना पुलिस ने नाबालिग से बालश्रम कराने के मामले में एक कॉफी शॉप संचालक को गिरफ्तार किया है। नाबालिग बीते 2 साल से गुमशुदा था। जिसे भी पुलिस ने संचालक की शॉप से दस्तयाब किया है। सराडा थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि नाबालिग के पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि उसका बेटा 26 जुलाई 2022 को सराडा के सरकारी स्कूल पाण्डर कुई पाल में पढ़ने के लिए गया था। उस दिन वापस घर नहीं आया। 

जोधपुर की हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग से अंदर का तापमान पहुंचा 2000 डिग्री 

बासनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में बुधवार शाम 4 बजे आग लग गई। सूचना मिलने के बाद बासनी फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। तकरीबन 8 घंटे से आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। यहां बड़ी संख्या में पेड़ के तने थे और इसी वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कुछ ही देर में छत तक पहुंच गई। इधर, फैक्ट्री मालिक की ओर से दावा किया जा रहा है कि हादसे के दौरान फैक्ट्री में कोई नहीं था।

बंगाल पहुंचे राजस्थान CM भजन लाल का ममता बनर्जी पर तीखा हमला

लोकसभा चुनाव प्रचार में जुटे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे. उन्होंने हावड़ा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए टीएमसी सरकार पर तीखे हमले किए. राजस्थान सीएम ने कहा कि खुद को दुनिया की महाशक्ति कहने वाले देश आज  भारत की बढ़ती हुई ताकत से घबराने लगे हैं .

जयपुर एयरपोर्ट पर ढाका से दिल्ली जा रहा विमान हाईजैक

जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर बुधवार दोपहर मॉक ड्रिल की गई। मॉक ड्रिल में ढाका से दिल्ली जा रही वर्चुअल फ्लाइट को आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया। जिसमें 29 यात्रियों के साथ 1 कैप्टन और दो केबिन क्रू भी मौजूद थे। इस दौरान 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सीआईएसएफ, एयरपोर्ट सिक्योरिटी और पुलिस की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन कर आतंकवादियों को मार गिराने के साथ ही फ्लाइट में मौजूद सभी नागरिकों को सकुशल बाहर निकाला।

SMS हॉस्पिटल के एडिशनल सुपरिटेंडेंट डॉ. राजेन्द्र बागड़ी सस्पेंड

ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए फर्जी एनओसी जारी करने के मामले में SMS हॉस्पिटल के एडिशनल सुपरिटेंडेंट डॉ. राजेन्द्र बागड़ी को पद से सस्पेंड कर दिया है। डॉ. राजेंद्र बागड़ी, डॉ. अचल शर्मा और डॉ. राजीव बगरहट्टा को अनुशासनात्मक कार्रवाई का का नोटिस जारी किया है। मामले को लेकर हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। चिकित्सा मंत्री ने खींवसर ने कहा कि मामला सामने आने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल प्रभाव से एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की थी। कमेटी ने भी आज अपनी रिपोर्ट दे दी है।

हाईकोर्ट न्यायाधीशों के बंगलों के सामने बहुमंजिला निर्माण पर रोक

गांधी नगर स्थित हाईकोर्ट न्यायाधीशों के बंगलों के सामने हो रहे बहुमंजिला निर्माण पर हाईकोर्ट ने यथास्थिति के आदेश दिए हैं। जस्टिस गणेशराम मीणा की अदालत ने मामले में स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लेते हुए ऐसी बहुमंजिला इमारतों को मंजूरी देने पर सवाल उठाया। अदालत ने इस तरह के निर्माण से लोगों के पानी-बिज़ली व रोशनी पर आए संकट के साथ ही हाईकोर्ट न्यायाधीशों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई। अदालत ने मामले में प्रसंज्ञान लेते हुए इसे जनहित याचिका के रूप में दर्ज करने का आदेश देते हुए इसे मुख्य न्यायाधीश के समक्ष भेजा है।