Aapka Rajasthan

Rajasthan Morning News Video Bulletin: राजस्थान की सुबह की सबसे बड़ी खबरें

राजस्थान में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में मंगलवार शाम हुए हादसे में अंदर फंसे अधिकारियों को अब भी नहीं निकाला जा सका है। इन्हें माइंस में फंसे दस घंटे से अधिक का समय हो गया है। नीमकाथाना जिले की इस खदान में 1875 फीट की....

 
samacharnama

राजस्थान न्यूज डेस्क् !! राजस्थान में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में मंगलवार शाम हुए हादसे में अंदर फंसे अधिकारियों को अब भी नहीं निकाला जा सका है। इन्हें माइंस में फंसे दस घंटे से अधिक का समय हो गया है। नीमकाथाना जिले की इस खदान में 1875 फीट की गहराई में लिफ्ट की चेन टूट गई थी। तब से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन प्रशासन को अब तक सफलता नहीं मिल सकी है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया है।

दिव्या मदेरणा ने एसपी पर लगाए फर्जी एनकाउंटर के आरोप

ओसियां की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने जोधपुर ग्रामीण SP धर्मेंद्र यादव पर फर्जी एनकाउंटर और ड्रग डीलर को संरक्षण देने का आरोप लगाया। मदेरणा ने SP की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं। दिव्या ने अलग-अलग सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए SP पर हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा की आजकल पिक्चर देखकर सुपर कॉप या सिंघम बनने की होड़ मची हुई है। सोशल मीडिया में पुलिस अधिकारी हीरो बनने के चक्कर में पब्लिक शेमिंग और पब्लिक हुमिलिएशन के हथकंडे अपनाते हैं। जबकि आम जनता या पीड़ित को ये जानकारी ही नहीं होती है कि पुलिस कस्टडी में वीडियो बनाकर जुर्म कबूल करवाना और उसे सोशल मीडिया पर डालना गैर कानूनी है।

जोधपुर के सुदर्शन और सुकृति ज्वेलर्स पर DRI की रेड

जोधपुर के घोड़ों के चौक में जयपुर और दिल्ली से आई डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस यानी डीआरआई ने रेड की है। यहां डीआरआई ने दो ज्वेलरी शोरूम को सीज किया गया। शाम 4 बजे दिल्ली से आई टीमों ने यहां रेड की। डीसीपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि डीआरआई ने हमसे 10 लोगों का जाब्ता मांगा था, वह लाइन से उपलब्ध करवा दिया । डीआरआई की ओर से रेड के बारे में फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली में तस्करी का सोना पकड़ा गया, जिसके तार जोधपुर के घोड़ों के चौक स्थित सुदर्शन ज्वेलर्स से जुड़े थे। इस बारे में डीआरआई की टीम पूछताछ के लिए आई है।

जयपुर में हाईवे पर लूटने वाले पति पत्नी गिरफ्तार

जयपुर में 200 फीट बायपास के पास हाईवे पर वाहन चालकों को लूटने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला वाहन चालकों को अपनी बातों में उलझा लेती थी। फिर पत्नी पति को बुलाकर चालक को धमकी दे, लूटकर फरार हो जाते थे। वाहन चालक समाज और परिवार के डर से इनके खिलाफ शिकायत नहीं देते थे। 

ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस की अब सरकार के आदेश पर बनी एसआईटी करेगी जांच 

फर्जी एनओसी से ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी गठन करने के आदेश दिए थे। इस पर जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोफस ने एसआईटी का गठन कर दिया है। ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामले में दर्ज तीनों एफआईआर की जांच एसआईटी करेगी। एसआईटी में 8 पुलिस अधिकारी और कॉन्स्टेबल करेंगे। एसआईटी की जांच की मॉनिटरिंग जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ करेंगे। 

जयपुर में सड़क फुटपाथ खराब मिलने पर अब होगा सख्त एक्शन

जयपुर में नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र में ठेकेदारों के काम की जांच शुरू की गई है। ठेकेदारों ने जिन सड़कों, फुटपाथ, रोड लाइट के निर्माण और रिपेयरिंग का काम किया है। उनकी मौके पर जांच शुरू हो गई है। नगर निगम ग्रेटर की कमिश्नर रुक्मणी रियाड़ ने मालवीय नेशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को पत्र लिखा है। जयपुर में 9 कार्यों की जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा है। सड़कों की क्वालिटी को बनाए रखने के लिए निगम प्रशासन ने थर्ड पार्टी जांच करवाने का निर्णय किया है। इसके लिए बकायदा एमएनआईटी जयपुर को 5 लाख 31 हजार रुपए का वर्क ऑर्डर जारी किया है।

जयपुर सीरियल ब्लास्ट केस में नाबालिग आरोपी को जमानत

जयपुर शहर में 13 मई 2008 को हुए सीरियल ब्लास्ट के दौरान जिंदा बम रखने के मामले में ज्यूडिशियल कस्टडी में चल रहे नाबालिग आरोपी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले की सुनवाई कर रहे किशोर न्याय बोर्ड को 3 महीने में सुनवाई पूरी करने के आदेश दिए। सुप्रीम कोर्ट में आरोपी की ओर से जमानत याचिका दायर की गई थी। 

सीएम भजनलाल ने कांग्रेस को बताया  भ्रष्टाचार,आतकंवाद और गरीबी की जननी

सीएम भजनलाल शर्मा ने हरियाणा में चुनावी सभाओं के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा है। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार, आतंकवाद, नक्सलवाद, तुष्टीकरण और गरीबी की जननी है। इस पार्टी को सबसे ज्यादा समय सत्ता में रहने का मौका मिला लेकिन गरीबों की सुध नहीं ली। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार का आलम यह था कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि दिल्ली से हम एक रुपया भेजते हैं तो जनता तक 15 पैसे ही पहुंचते हैं।

जयपुर में अवैध निर्माण के खिलाफ बीजेपी पार्षदों ने खोला मोर्चा

जयपुर नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र में अवैध निर्माण से परेशान होकर मंगलवार को बीजेपी पार्षदों ने निगम मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बीजेपी पार्षदों ने आयुक्त अभिषेक सुराणा से मिलकर निगम अधिकारियों की मिली भगत से पूरे शहर में अवैध निर्माण होने की शिकायती की। पार्षदों में कहा कि अगर समय रहते दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। तो बीजेपी पार्षदों द्वारा सरकार के स्तर तक इसकी शिकायत की जाएगी।

जयपुर में दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हृदयांश को लगा 17.50 करोड़ का इंजेक्शन

जयपुर के जेके लोन हॉस्पिटल में मंगलवार को 23 महीने के हृदयांश को 17 करोड़ 50 लाख रुपए का इंजेक्शन लगाया गया। अस्पताल में रेयर डिजीज यूनिट के इंचार्ज डॉक्टर प्रियांशु माथुर और उनकी टीम ने यह इंजेक्शन लगाया। बच्चे को अमेरिका से मंगवाया गया जोल गेनेस्मा इंजेक्शन लगाया गया। हृदयांश स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है, जिसके इलाज के लिए इंजेक्शन की जरूरत थी। परिवार ने इंजेक्शन के लिए क्राउड फंडिंग के जरिए पैसे जुटाएं हैं।