Aapka Rajasthan

Rajasthan Morning News Video Bulletin: राजस्थान की सुबह की सबसे बड़ी खबरें

मुंबई पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है। मुंबई पुलिस ने यहां से करीब 107 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की। इस संबंध में पुलिस ने चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक बयान में कहा गया....

 
samacharnam

राजस्थान न्यूज डेस्क !!! मुंबई पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है। मुंबई पुलिस ने यहां से करीब 107 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की। इस संबंध में पुलिस ने चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक बयान में कहा गया कि साकीनाका पुलिस टीम ने जोधपुर में एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का पता लगाया, वहां से ड्रग्स जब्‍त की गई है। मुंबई पुलिस ने कहा कि बहरहाल, आगे की जांच जारी है। पुलिस का मानना है कि इस अवैध ड्रग्स फैक्ट्री के तार मुंबई और देश के अन्य हिस्सों से भी जुड़े हो सकते हैं।

गहलोत ने हार का ठीकरा BJP पर फोड़ा तो भड़के लोकेश शर्मा

राजस्थान कांग्रेस में अंतकर्लह मिटने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक निजी मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू के बाद प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। इस दौरान गहलोत ने पायलट को लेकर जबरदस्त हमला बोला। वहीं जब गहलोत से राजस्थान में काम करने के बावजूद हार का कारण पूछा तो उन्होंने सारा आरोप भाजपा पर मढ़ दिया। जिसके बाद पूर्व सीएम गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने हमलावर होते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है

राजस्थान के लिए मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का Yellow अलर्ट

पश्चिम विक्षोभ से 13 मई को राजस्थान के कई जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाओं के साथ बारिश का Yellow अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. रविवार को सुबह से ही कई जिलों में मौसम बदल गया. और छींटे गिरने के साथ हल्की बारिश भी हुई. लोहावट और देणोक के आस-पास के गांवों में ओले भी गिरे.   विभाग के अनुसार सोमवार 13 मई को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, चूरू, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ तेज हवाएं चल सकती है. 

जयपुर में सरेआम बुजुर्ग महिला के गले से तोड़ी चेन

जयपुर में मॉर्निग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूटने का मामला सामने आया है। बाइक पर आए बदमाश बुजुर्ग महिला के गले से चेन तोड़कर फरार हो गए। महिला ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा भी किया था, लेकिन आरोपी फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। घटना 11 मई की विद्याधर नगर इलाके की है। इसका वीडियो आज सामने आया है ।

जयपुर के गोदाम से पकड़ा 200 किलो मिलावटी पनीर

जयपुर के गलता एरिया में एक गोदाम पर रविवार सुबह खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा। इस दौरान टीम ने यहां से 200 किलो मिलावटी पनीर जब्त कर उसे नष्ट कराया। इस दौरान टीम ने पनीर ले जा रही कार को सीज कर लिया और गोदाम मा

जोधपुर में रिटायर्ड कर्मचारी से इन्वेस्टमेंट का झांसा दे 25 लाख की ठगी

जोधपुर में रहने वाले एक 65 साल के रिटायर कर्मचारी के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर बाजार में पैसा निवेश करने का लालच दिया गया। जिसके बाद पीड़ित ने 20 दिनों में करीब 25 लाख रुपए निवेश कर दिए। पीड़ित ने जब निवेश किए गए पैसों को वापस निकालना चाहा तो उसके सभी खातों को ब्लॉक कर दिया गया। जिसके बाद उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। इसके बाद पीड़ित ने एयरपोर्ट थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है।

जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग के लिए पुष्कर पहुंचे अक्षय

अक्षय कुमार के फैंस के लिए मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग जोरशोर से चल रही है। रविवार को फिल्म की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी पुष्कर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विश्व प्रसिद्ध ब्रह्माजी मंदिर में पूजा अर्चना की। तीर्थ पुरोहित अजय पाराशर ने जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कराए। ब्रह्मा मंदिर के पुजारी जुगल किशोर वशिष्ठ ने अक्षय कुमार और फिल्म की स्टार कास्ट को मंदिर के पौराणिक महत्व के बारे में बताया।

यपुर सहित कई जिलों में भयंकर आंधी के साथ बरसात का कहर 

जयपुर, अजमेर, बीकानेर और कोटा संभाग के कई शहरों में शनिवार रात आंधी के साथ बारिश हुई। बारिश से तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम के बदलाव के बाद तापमान सामान्य से भी नीचे आ गया। वहीं, नागौर में बिजली गिरने से एक महिला और जोधपुर में मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि आंधी-बारिश का यह दौर आज और कल भी प्रदेश के कई हिस्सों में रहने की संभावना है

यपुर एयरपोर्ट पर बम की धमकी के बाद मची अफरा तफरी

बिल्डिंग में बम लगा दिया है, निर्दोषों की जान बचा लो'। जयपुर एयरपोर्ट पर धमकी भरे इस ईमेल के बाद अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद एयरपोर्ट सुरक्षा जवानों ने पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड ने एयरपोर्ट पर सर्च अभियान चलाया है। विजिलेंस टीम ई-मेल करने व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। रविवार को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही देश के 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। रविवार दोपहर CISF की ऑफिशियल आईडी पर ई-मेल भेजकर यह धमकी भेजी गई। धमकी देने वाले ने कोट ग्रुप की ओर से बताकर मेल भेजी है। मेल में लिखा है- इसे धमकी मत मानना।

किडनी ट्रांसप्लांट केस में फोर्टिस के दोनों डॉक्टर 15 मई तक रिमांड पर

ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामले में गिरफ्तार फोर्टिस हॉस्पिटल के दो डॉक्टर को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने डॉक्टर जितेन्द्र गोस्वामी और डॉक्टर संदीप गुप्ता को 15 मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने शनिवार देर रात तक दोनों डॉक्टर के मकान और फोर्टिस अस्पताल में उनके चेंबर की जांच की थी। हालांकि पुलिस को इस दौरान कुछ नहीं मिला है। पुलिस का दावा है कि उनके पास दोनों डॉक्टर के खिलाफ पर्याप्त सबूत है।