Aapka Rajasthan

Rajasthan Morning News Video Bulletin: राजस्थान की सुबह की सबसे बड़ी खबरें

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन दिनों महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. अपने दौरे के दौरान सीएम ने पुणे में कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर देश की जनता विश्वास कर रही है. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि 'कांग्रसियों के दिमाग....
 
samacharnama

राजस्थान न्यूज डेस्क !! मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन दिनों महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. अपने दौरे के दौरान सीएम ने पुणे में कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर देश की जनता विश्वास कर रही है. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि 'कांग्रसियों के दिमाग का मानसिक दिवालियापन दिख रहा है. इसलिए वह चुनाव में कुछ भी बोल रहे हैं. कांग्रेस को देश की चिंता नहीं है, वह सिर्फ परिवार की चिंता करती है. इस कारण कांग्रेस पार्टी किसी से भी समझौता कर सकती है.

राजस्थान के 17 जिलों में आंधी और बारिश का Yellow Alert

शुक्रवार यानी 10 मई को राजस्थान के हनुमानगढ़, उदयपुर, बीकानेर के लूणकरणसर, राजसमंद के नाथद्वारा, सीकर, दौसा, चित्तौड़गढ़, कोटपूतली और नीमकाथाना में तेज बारिश के साथ आंधी चली.  हनुमानगढ़, उदयपुर, बीकानेर के लूणकरणसर, राजसमंद के नाथद्वारा, सीकर, दौसा, चित्तौड़गढ़, कोटपूतली, नीमकाथाना में तेज बारिश हुई. मौसम विभाग ने राजस्थान के 17 जिलों में अलर्ट जारी किया है. बारिश की वजह से राजस्थान में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. इन जिलों में आंधी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

टोंक में बनास नदी पर बन रहे पुल के 5 गडर नीचे गिरे

शुक्रवार की शाम टोंक बनास नदी में 135 करोड़ की लागत से बन रहे निर्माणाधीन पुल के ऊपर रखे गए 5 गडर आंधी और बरसात के दौरान नीचे आ गिरे. गनीमत रही कि जिस वक्त गडर नीचे गिरे, उस वक्त नीचे कोई मौजूद नहीं था. तेज धमाके की आवाज सुनकर घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पुल के कार्य से जुड़े एक मजदूर ने भी कहा कि आंधी के कारण यह हिस्सा गिर गया.

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद कर हिंदी करने की तैयारी

शिक्षा विभाग महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बदलकर हिंदी माध्यम करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए एक परफॉर्मा भेजकर राय भी मांगी गई है। लेकिन स्थिति यह है कि कई स्कूलों में प्रवेश के लिए एक सीट पर 16 से 34 बच्चे दावेदार हैं। अभिभावकों को बच्चों के प्रवेश के लिए सिफारिश, जुगाड़ लगवानी पड़ रही है। प्रदेश में कुल 3737 अंग्रेजी मीडियम स्कूल हैं, और 1463 प्रक्रियाधीन हैं। इनमें खासकर शहरी क्षेत्र के एक चौथाई स्कूलों में प्रवेश के लिए मारामारी है।

राजस्थान में 2.79 लाख अफसर और कर्मचारियों ने छुपाई प्रॉपर्टी की डिटेल

राजस्थान के सभी गजेटेड, नोन गजेटेड अफसर, कर्मचारियों को 2023 की अचल संपत्ति का ब्योरा ऑनलाइन अपलोड करना था। लेकिन 2 बार बढ़ाई अंतिम तिथि जाने के डेढ़ माह बाद भी अभी तक 2.79 लाख ने अचल संपत्ति का ब्योरा ही नहीं दिया है। इसमें 34 हजार तो वो गजेटेड अफसर हैं, जिनके कंधों पर अपने अधीन काम कर रहे कर्मचारियों का ब्योरा प्रस्तुत करवाने की जिम्मेदारी है। नाॅन गजेटेड स्तर के 2.44 लाख कर्मचारियों द्वारा भी अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया गया है। इससे उनकी एसीआर और प्रमोशन पर असर पड़ सकता है।

पुलिस के बदमाश से दाढ़ी के नोचवाने के मामले में एसएचओ लाइन हाजिर

भीलवाड़ा पुलिस का अमानवीय चेहरा शुक्रवार सुबह एक वीडियो के जरिए सामने आया। वीडियो में बदमाश को सड़क पर बैठाकर पुलिसकर्मी उसे खुद की दाढ़ी नोचने के लिए मजबूर करते हैं। पुलिस वाले उसे दाढ़ी के बाल नोचते रहने की बात कहते हैं। मामला प्रतापनगर थाना इलाके से जुड़ा है। वीडियो सामने आने के बाद एसएचओ को लाइन हाजिर और एएसआई-कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया।

पुलिस ने स्वीपर की बेटी की शादी में भरा मायरा

सीकर पुलिस ने आपसी सहयोग से जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नौकरी करने वाले स्वीपर की बेटी की शादी में मायरा भरा। इस कार्यक्रम के दौरान एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा भी मौजूद रहे। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर मनोज भाटीवाड़ के मुताबिक सीकर पुलिस ने आपसी सहयोग से जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में काम करने वाले स्वीपर चंद्रपाल की बेटी कविता की शादी में मायरा भरा। चंद्रपाल पिछले करीब 20 से 25 साल से जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नौकरी कर रहे हैं। ऐसे में उनकी बेटी की शादी का मौका आया तो सभी ने तय करके यह निर्णय लिया।

जयपुर के संत से पूर्व महामंडलेश्वर ने झांसा दे ऐंठे रुप

जयपुर के संत महामंडलेश्वर नर्मदाशंकर को धोखा दे ठगे गए रुपए । उज्जैन में निरंजनी अखाड़े की निष्कासित पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी उर्फ ममता जोशी के खिलाफ अखाड़े के ही जयपुर निवासी महामंडलेश्वर नर्मदाशंकर ने शुक्रवार को उज्जैन के महाकाल थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। इससे पहले उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज से शिकायत की थी। उन्होंने कहा की मंदाकिनी ने आचार्य महामंडलेश्वर बनाने का झांसा देकर 8 लाख 90 हजार रुपए लिए थे। ये राशि पिछले सात महीनों में अलग-अलग किस्तों में ऑनलाइन ट्रांसफर की थी। मंदाकिनी पर धोखाधड़ी का यह दूसरा केस है।

प्लाज्मा चोरी के मामले में ब्लड बैंक का इंचार्ज एपीओ

जयपुर के जेके लोन अस्पताल में प्लाज्मा चोरी मामले में सरकार ने ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ. सत्येन्द्र चौधरी को एपीओ (पदस्थापन की प्रतीक्षा में) कर दिया है। जांच में ब्लड बैंक इंचार्ज की लापरवाही सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि जेके लोन अस्पताल में लैब टेक्नीशियन द्वारा प्लाज्मा चोरी का मामला सामने आया था। सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लैब टेक्नीशियन किशन सहाय कटारिया को निलंबित कर दिया था। और उनके खिलाफ  एफआईआर दर्ज करवाई गई थी ।

पूर्व राजपरिवार सदस्य पद्मनाभ सिंह को कोर्ट का नोटिस

जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह को जयपुर मेट्रो-प्रथम की डीजे कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने पद्मनाभ सिंह को पूर्व राजपरिवार की हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) की संपत्तियों के शेयर्स से जुड़े मामले में नोटिस जारी कर दो अगस्त तक जवाब मांगा है। कोर्ट ने यह नोटिस पूर्व राजपरिवार के दिवंगत सदस्य सवाई मानसिंह की दोहिती उर्वशी देवी के प्रार्थना-पत्र पर सुनवाई करते हुए जारी किए। प्रार्थना-पत्र में कोर्ट से पद्मनाभ सिंह के पक्ष में पूर्व राजपरिवार सदस्य के भवानी सिंह का उत्तराधिकार प्रमाण-पत्र जारी करने वाले सात दिसंबर 2017 और उनके पक्ष में जारी किए गए तीन मई 2019 के उत्तराधिकार प्रमाण-पत्र को रद्द करने का आग्रह किया है।