Aapka Rajasthan

Diwali से पहले राजस्थान को मिला Bhajanlal Sarkar की और से बंपर तोहफा, जानें क्या है खास

 
Diwali से पहले राजस्थान को मिला Bhajanlal Sarkar की और से  बंपर तोहफा, जानें क्या है खास 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में निवेश के लिए बड़ी संख्या में निवेशक रूचि दिखा रहे हैं। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत ‘इन्वेस्टर मीट’ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में निवेशकों ने 8 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश संबंधी एमओयू किए। निवेशकों ने सर्वाधिक रूचि ऊर्जा क्षेत्र में दिखाई है। इससे प्रदेश में एमओयू का कुल निवेश 12.50 लाख रुपए का हो गया है।

bhajanlal sarkaar

दरअसल, जयपुर में दिसंबर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 होने जा रही है। इसमें भाग लेने के लिए देशी-विदेशी निवेशकों, उद्योग और व्यापार जगत के दिग्गजों, इनोवेटर्स, स्टार्टअप्स और अन्य संबंधित स्टेकहोल्डर्स को आमंत्रित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा उद्योग मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, मुख्य सचिव सुधांश पंत, सीएम एसीएस शिखर अग्रवाल और उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।