Aapka Rajasthan

Rajasthan Evening News Video Bulletin: राजस्थान की दिनभर की सबसे बड़ी खबरें

 
gfd

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! प्रदेश में छात्र संघ चुनावों की अटकलों पर विराम लग चुका है। उच्च शिक्षा मंत्री के दिए बयान से साफ हो गया है कि प्रदेश में इस बार छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे। वहीं उच्च शिक्षा विभाग की ओर से भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जाएगा। इसके बाद छात्र संघ चुनाव का इंतजार कर रहे छात्रों का विरोध बढ़ गया है।

 

भीलवाड़ा से निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी ने ली बीजेपी की सदस्यता 

भीलवाड़ा से निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी के बीजेपी की सदस्यता लेने पर सियासी विवाद हो गया है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी को चिट्ठी लिखकर अशोक कोठारी की विधायकी खत्म करने की मांग की है। जूली ने दल-बदल कानून के प्रावधानों का हवाला देते हुए कोठारी की विधानसभा सदस्यता खत्म करने का मुद्दा उठाया है। कोई भी निर्दलीय विधायक अगर किसी पार्टी की मेंबरशिप लेता है तो उसकी विधानसभा सदस्यता खत्म हो जाती है।

भजनलाल सरकार ने किया अब तक का सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल 

भजनलाल सरकार ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 108 अधिकारियों को बदला है। इनमें 96 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है जबकि एपीओ चल रहे 10 IAS को भी पोस्टिंग दी गई है। सभी को उद्योग विभाग में ही विशेषाधिकारी के पद पर लगाया गया है।  

धौलपुर में रील बनाते समय पार्वती नदी में डूबे दो युवक

राजस्थान में इस सीजन मानसून ने 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है और अब भी बारिश का दौर जारी है।  धौलपुर के कौलारी में सखवारा के पास रील बनाते समय दो युवकों की पार्वती नदी में डूबने से हुई मौत का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक युवक पानी में कूद रहे दूसरे युवक से रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की बात कहता नजर आ रहा है। इसके थोड़ी ही देर बाद दोनों युवक एक के बाद एक करके गहरे पानी में डूब गए।

गहलोत-राज में बने जिलों पर जल्द फैसला लेगी भजनलाल सरकार

गहलोत सरकार के समय बने 17 नए जिलों को लेकर भजनलाल सरकार जल्द फैसला लेना चाहती है। प्रस्तावित जनगणना के चलते राज्य की प्रशासनिक सीमाएं सील हैं। ऐसे में सरकार चाहकर भी जिलों के क्षेत्राधिकार में परिवर्तन नहीं कर सकती है। इसे लेकर अब सीएम भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।

नागौर में रिटायर्ड फौजी ने परिवार और पुलिस पर बंदूक से बरसाईं गोलियां

प्लाट विवाद में रिटायर्ड फौजी ने छोटे भाई, दूसरे भाई की पत्नी और उसकी बेटी पर फायरिंग कर दी।  घटना के साढ़े 4 घंटे बाद पुलिस पहुंची तो फौजी ने पुलिस जाप्ते पर भी फायरिंग कर डाली। पूरे घटनाक्रम में कुल 8 लोग घायल हो गए। वारदात गुरुवार रात 12 बजे नागौर शहर के शारदापुरम इलाके में हुई।

भीलवाड़ा में सीएम भजनलाल ने किया मॉर्डन पशु चिकित्सालय का लोकार्पण

सीएम भजनलाल आज शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे दूरी के तहत कोटडी पहुंचे थे। उन्होंने कोटड़ी चारभुजा नाथ के दर्शन करने के बाद सुरभि गोशाला पहुंच वहां मॉडर्न चिकित्सालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में सीएम भजन लाल ने कहा कि इस मॉर्डन चिकित्सालय में आधुनिक तकनीक से गौ माता का इलाज किया जाएगा। 

26 साल में पहली बार सितम्बर में खोले गए बीसलपुर बांध के गेट

राजस्थान के सबसे बड़े बांधों में से एक बीसलपुर बांध के ओवरफ्लो होने के बाद शुक्रवार को जलसंसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बांध के गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी. बांध के दो गेट 9 और 10 नंबर को खोला गया है. 26 साल में यह पहला मौका है जब बांध के गेट सितम्बर महीने में खोले गए हैं .इससे पहले डैम के गेट हमेशा अगस्त महीने में खोले जाते रहे हैं. 

सीकर के पूर्व पार्षद ने गाड़ी के बोनट पर युवक को लटकाकर दौड़ाई कार

सीकर शहर के सदर थाना इलाके के सालासर रोड स्थित नेहरू पार्क के पास युवक को गाड़ी के बोनट पर लटकाकर तेज स्पीड से गाड़ी दौड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में गाड़ी के बोनट पर लटका युवक जोर-जोर से चिल्ला रहा है और एक पूर्व पार्षद पर जबरन गाड़ी के बोनट पर डालकर ले जाने का आरोप लगा रहा है. मामले में गाड़ी पर लटके युवक और गाड़ी चला रहे पूर्व पार्षद दोनों की ओर से सदर थाने में एक दूसरे के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज करवाया गया है. 

दीयाकुमारी ने गोगुंदा में प्रताप राजतिलक स्थल पर किया पूजन

मेवाड़ में महाराणा प्रताप से जुड़े उन तमाम स्थानों को सर्किट बनाने की योजना को मूर्त रूप देने के लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया है। आज पहली बार इसको लेकर एक बैठक हुई, जिसमें जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में सुझाव लिए गए। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के जरिए महाराणा प्रताप से जुड़े सभी ऐतिहासिक स्थानों को जोड़ा जाएगा। इसमें वे स्थान भी शामिल होंगे जहां पर आज तक ध्यान नहीं गया।