Rajasthan Evening News Video Bulletin: राजस्थान की दिनभर की सबसे बड़ी खबरें
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! भारतीय वायुसेना का सबसे बड़े अभ्यास तरंग-शक्ति की एयर एक्सरसाइज जोधपुर में की जा रही है। भारत सहित 8 देशों की वायुसेना के जवान एयर-टू-एयर और एयर-टू-ग्राउंड एक्सरसाइज कर रहे हैं। इस एयर एक्सरसाइज में यूएसए के A10 ने भारत के सुखोई 30 एमकेआई के साथ उड़ान भरी। वहीं ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स के EA18 के साथ तेजस ने एयर एक्सरसाइज की।
सीएम भजनलाल ने पुलिस भर्ती में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का किया ऐलान
भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक में बुधवार को बड़े फैसले लिए गए हैं। महिलाओं को पुलिस विभाग की भर्ती में 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। इसके लिए कैबिनेट ने राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 1989 में संशोधन किया है।
सिरोही आरटीओ इंस्पेक्टर के 6 ठिकानों पर एसीबी की छापेमारी
सिरोही आरटीओ ऑफिस में तैनात इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह चौहान एसीबी के रडार पर है। बुधवार दिन से ही उनके जयपुर और सिरोही स्थित 6 ठिकानों पर सर्च किया जा रहा है। टीम को सर्च के दौरान लाखों रुपए और विदेश यात्राओं के डॉक्युमेंट मिले है।
राजस्थान के सुंदर गुर्जर ने पैरालिंपिक में जीता ब्रॉन्ज मेडल
पेरिस पैरालिंपिक 2024 में राजस्थान के सुंदर गुर्जर ने जेवलिन थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। गंगापुरसिटी के टोडाभीम के देवलेन गांव के रहने वाले सुंदर ने 64.96 मीटर की दूरी तक भाला फेंक रिकॉर्ड अपने नाम किया है । वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुंदर गुर्जर को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है।
राजस्थान में भारी बारिश ने 9 जिलों में मचाया हाहाकार
राजस्थान के एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। बीते दो दिन से हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ने लगे हैं, बारिश के चलते जोधपुर-जैसलमेर रेलवे लाइन के नीचे से मिट्टी बहने के कारण ट्रैक को भी नुकसान हुआ है। इधर, उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर भी पानी जमा होने के चलते लंबा जाम लग गया। वहीं टोंक में भी भारी बरसात के कारण चाकल नदी उफान पर है।
पाली में कलेक्ट्रेट के बाहर ढालोप प्रकरण में राजपूत समाज ने फूंका सांसद का पुतला
पाली जिले के ढालोप गांव में 16 जुलाई को जमीन विवाद को लेकर प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर विवाद बढ़ गया है। प्रशासन की ओर से बिना नोटिस के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में बुधवार को राजपूत समाज संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदर्शन किया गया। इस दौरान राजपूत समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट के बाहर सांसद पीपी चौधरी का पुतला फूंका।
भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में किरोड़ीलाल मीणा को मिलेगी बड़ी ज़िम्मेदारी
आज अलवर में बीजेपी ऑफिस में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के विशेषाधिकार सीएम भजनलाल के पास है वो जब चाहें तब विस्तार कर सकते हैं। साथ ही किरोड़ीलाल हमारी सरकार में फल ही मंत्री है, विस्तार में उन्हें और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है ।
भारी बारिश के बाद उदयपुर में हाइवे पर पानी भरने से लगा 6 घंटे लंबा जाम
उदयपुर में आज तड़के बारिश का दौर जारी है। आज सुबह की बारिश से उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर पानी भरने से करीब 6 घंटे से जाम लगा हुआ है। सुबह करीब 7 बजे से ही पानी भरने के चलते हाईवे की दोनो लेने बंद हो गई थी ।इधर, उदयपुर के फतहसागर झील में पानी की आवक जारी है तो स्वरूपसागर और उदयसागर के गेट खुले हुए है। हाइवे पर कई जगह पहाड़ी क्षेत्र से पत्थर और मलबा भी गिरा है।
अलवर में लोन के नाम पर 300 से ज्यादा लोगों से लाखों की ठगी
अलवर शहर में लोन देने के नाम पर सदर, कोतवाली व एनईबी थाना क्षेत्र में तीन जगहों पर 300 से अधिक लोगों से कई लाख रुपए लेकर फाइनेंस कंपनी के लोग फरार हो गए । लोगों को लोन देने के नाम पर हजारों रुपए की फीस और एडवांस लेकर कुछ दिन बाद लोन लेने बुलाया जा रहा था । जब लोग आज वहां पहुंचे तो ऑफिस बंद मिला जिसके बाद लोगों ने अब मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कांग्रेस पर भगवा रंग को लेकर कसा तंज
भाजपा सरकार सरकारी स्कूलों की छात्राओं को दी जाने वाली साइकिल का रंग बदलने से प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने भाजपा पर उनकी योजनाओं को बदलने का आरोप लगाया है। इसके जवाब में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस को भगवा रंग से क्या परहेज है? भगवा रंग तो त्याग और तेज का प्रतीक है, पता नहीं इन्हें भगवा से क्या आपत्ति है?