Aapka Rajasthan

Rajasthan Evening News Video Bulletin: राजस्थान की दिनभर की सबसे बड़ी खबरें

 
gf

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! राजस्थान में भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। इसी बीच जयपुर के जगतपुरा में निर्माणधीन मकान पर बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। प्रदेश में बीते तीन दिन से प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में भारी बरसात हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज और कल भी गंगानगर और हनुमानगढ़ को छोड़कर सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

लापता युवक की तलाश के लिए नाहरगढ़ पहाड़ियों में हेलिकॉप्टर सर्च

जयपुर के शास्त्रीनगर इलाके से नाहरगढ़ के चरण मंदिर घूमने जाने की कहकर निकले दो भाइयों में से छोटे आशीष पाराशर का शव पहाड़ियों पर मिला था, जबकि बड़ा भाई राहुल अभी लापता है। चार दिन से चल रहे सर्च के बाद भी राहुल का पता नहीं लगने के बाद आज मामले में एसआईटी का गठन किया गया है।  वहीं गुरुवार को नाहरगढ़ की पहाड़ियों परलापता युवक को हेलिकॉप्टर से भी सर्च किया गया। 

जयपुर में झगडे के बाद स्कॉर्पियो ने 3 युवकों को उड़ाया

जयपुर में हिट एंड रन का केस सामने आया है, जिसमे स्कॉर्पियो सवार ड्राइवर ने बाइक सवार तीन युवकों पर गाड़ी चढ़ा दी। मामला जयपुर के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र के जोशी मार्ग पर रात के समय का है। हादसे के बाद कार ड्राइवर विशाल मौके से फरार हो गया। वहीं घायलों को एसएमएस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां तीनों का इलाज चल रहा है।

लम्बें इंतजार के बाद कल खुल सकते हैं बीसलपुर बांध के गेट

बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र के भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिलों में फिर तेज बारिश होने से बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज हो गई है। बीते 30 घंटे में बांध में 31 CM पानी की आवक हुई है। पानी तेजी से बढ़ने से अब बांध प्रबंधन और जिला प्रशासन भी इसके गेट खोलने को लेकर आज मंथन कर रहे हैं, अगर सब ठीक रहा तो शुक्रवार को यानि कल इसके गेट खोले जा सकते हैं।

राघवाचार्य महाराज को श्रद्धांजलि देने सीकर पहुंचे राज्यपाल ओम माथुर

सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर सीकर पहुंचे। यहां वे रैवासा धाम के पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज को श्रद्धांजलि देने आए हैं। रैवासा में मीडिया से बातचीत में सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर ने कहा कि महाराज राघवाचार्य से मेरा जुड़ाव काफी पुराना है, हम 1980 से लगातार जुड़े रहे हैं। 

बीकानेर में 9 सितंबर से शुरू होगा भारतीय और अमेरिकी सेना का युद्धाभ्यास

बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में एक बार फिर तोपों के धमाके सुनाई देने वाले हैं। इस बार भारतीय थल सेना के साथ दुनिया के शक्तिशाली देश अमेरिका के सैन्यकर्मी होंगे। 9 सितम्बर से शुरू होने वाला ये युद्धाभ्यास 22 सितम्बर तक चलेगा। ये युद्धाभ्यास अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास होगा, जिसमें दोनों देशों के 1200 जवान हिस्सा ले रहे हैं। 

सांसद सीपी जोशी ने कांग्रेस पर लगाए पैसे लेकर ट्रांसफर करने के आरोप 

राजस्थान भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के एक दिन पहले मेवाड़ में दिए बयान पर कहा कि उनके समय बिना पैसे ट्रांसफर नहीं होते थे। सांसद ने उदयपुर के भाजपा कार्यालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की हमारी सरकार ने अपना किया हर वादा पूरा किया है और जो अब तक नहीं हुए उन पर भी काम जारी है। 

गिरफ्तारी से पहले पेपर लीक आरोपी रामूराम ने बेटे-बेटी को दी थी बचने की ट्रेनिंग

एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक केस में RPSC के दो पूर्व सदस्य रामूराम राईका और बाबूलाल कटारा एसओजी की गिरफ्त में हैं। एसओजी की जांच में सामने आया कि रामूराम राईका को पहले ही अपनी गिरफ्तारी का अंदेशा हो गया था। उसने लीक पेपर से पास होने वाले अपने बेटे-बेटी को भी आगाह कर दिया था। उन्हें बाकायदा ट्रेनिंग दी थी कि पुलिस या एसओजी पूछताछ करे तो क्या और कैसे जवाब देना है।

आरएएस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने की सीएम से मुलाकात

आर ए एस सेवा परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष महावीर खराड़ी के नेतृत्व में बुधवार को आरएएस अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी। इसके साथ सभी आरएएस अधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी मांगों और सेवा संबंधित समस्याओं पर विचार कर उनका शीघ्र समाधान करने का भरोसा भी दिया। 

जयपुर में हो सकता है बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड फंक्शन आईफा 

बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड फंक्शन जयपुर में हो सकता है, अगले साल आईफा शो तीन दिन तक गुलाबी नगरी में होने की चर्चा है। जयपुर में यह फंक्शन होगा तो यह पहला मौका होगा, जब भारत में मुंबई के अलावा किसी अन्य शहर में आयोजन हो रहा हो। सूत्रों के मुताबिक 7 से 9 मार्च तक होने इस अवॉर्ड शो का आयोजन सीतापुरा स्थित जयपुर ऐग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में हो सकता है।