Aapka Rajasthan

Rajasthan Evening News Video Bulletin: राजस्थान की दिनभर की सबसे बड़ी खबरें

राजस्थान के खेतड़ी कोलिहान हादसे में घायल अफसरों को इलाज के लिए जयपुर के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोलिहान खदान में फंसे 15 अफसरों में से 14 को बाहर निकालने जाने के बाद इनमे से 8 घायलों को यहां लाया गया है............
 
gd

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! राजस्थान के खेतड़ी कोलिहान हादसे में घायल अफसरों को इलाज के लिए जयपुर के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोलिहान खदान में फंसे 15 अफसरों में से 14 को बाहर निकालने जाने के बाद इनमे से 8 घायलों को यहां लाया गया है। घायलों को इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया है, हालाँकि सभी की स्थिति अभी सामान्य है। डॉक्टर से मिली जानकारी के अनुसार पहले दौर में तीन घायलों को जयपुर लाया गया था और इसके बाद दूसरे दौर में पांच घायलों को यहां लाया गया। एक घायल के साथ जयपुर पहुंचे डॉक्टर पुनीत यादव ने बताया कि वह घायल अजय कुमार शर्मा के साथ एंबुलेंस में यहां पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि सभी घायल बातचीत करने की स्थिति में है और उनको शुरुआती इलाज के बाद मणिपाल हॉस्पिटल के लिए भेजा गया है।

रविंद्र सिंह भाटी को युवक ने वीडियो जारी कर दी मारने की धमकी

 लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार एक युवक ने वीडियो जारी कर कहा कि रविंद्र भाटी को जल्द ही खुलेआम मारेंगे। यह वीडियो मंगलवार शाम जारी किया गया था। वीडियो सामने आने के बाद बालोतरा पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। वहीं रविंद्र सिंह भाटी को बार-बार मिल रही धमकी के बाद उनके समर्थक सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बालोतरा पुलिस ने कहा है कि धमकी देने वाले युवक की तलाश की जा रही है। लगातार मिल रही धमकी के बाद रविंद्र सिंह भाटी को सुरक्षा देने की भी मांग उठी थी। इसके बाद जयपुर सीबीआई से मिले आदेश से बाड़मेर एसपी ने एक पीएसओ को बढ़ाकर दो पीएसओ लगाए थे।

पानी को लेकर ABVP ने कोटा यूनिवर्सिटी में घेरा VC कार्यालय 

कोटा यूनिवर्सिटी में पानी की समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े स्टूडेंट प्रदर्शन पर उतर गए। प्रदर्शनकारियों ने कुलपति कार्यालय के बाहर धरना दिया और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्टूडेंट करीब 1 घंटे तक पानी की खाली मटकी व बोतल लेकर नारेबाजी करते रहे। बाद में उन्होंने कुलपति कार्यालय में जाने की कोशिश की तो सुरक्षाकर्मियों ने चैनल गेट लगाकर उन्हें बाहर ही रोक दिया। ABVP महानगर मंत्री कोटा पुलकित गहलोत ने बताया कि निवर्सिटी में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। भीषण गर्मी में भी स्टूडेंट्स को पानी के लिए भटकना पड़ता है। जिसके चलते उन्हें मज़बूरी में प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।

राजस्थान की खेतड़ी माइंस में फंसे 14 लोग निकले बाहर 

राजस्थान में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में फंसे 15 अफसरों में से 14 को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, चीफ विजिलेंस ऑफिसर उपेंद्र पांडे की मौत हो गई है। उनके पार्थिव शरीर को खेतड़ी कॉपर कॉर्पोरेशन हॉस्पिटल में रखा गया है। हालांकि, प्रशासन ने अभी इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। बुधवार सुबह से चार राउंड में रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। बचाए गए अफसरों में से 7 घायलों को जयपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। दरअसल, नीमकाथाना जिले की इस खदान में मंगलवार शाम हुए एक एक्सीडेंट में 15 अधिकारी कर्मचारी फस गए थे। खदान में 1875 फीट की गहराई में लिफ्ट की चेन टूट गई थी, जिसके चलते ये हादसा हुआ था।

राजस्थान की दो बड़ी सरकारी यूनिवर्सिटी एसीबी की रडार पर

राजस्थान में सबसे पहले स्टेट यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने वाली सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर और राजस्थान टेक्नीकल यूनिवर्सिटी कोटा के लिए दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं। दरअसल, इस सिस्टम की खरीद को लेकर एसीबी ने यूनिवर्सिटी से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। आरटीयू की ओर से रिपोर्ट भेज भी दी गई है। आरटीयू ने 20 दिसम्बर 2022 को यूनिवर्सिटी के टेंडर पर वर्क ऑर्डर दिया, जबकि आरटीपीपी रूल 48 के अनुसार टेंडर की 6 महीने की वैलिडिटी बहुत पहले ही समाप्त हो गई थी। आरटीयू में पिछली एजेंसी जिस काम को लाखों रुपए में कर रही थी, उस काम के लिए आरटीयू ने 9 करोड़ से ज्यादा का वर्क ऑर्डर दिया।

राजस्थान पुलिस ने वर्दी में रील बनाई तो होगी सख्त कार्रवाई

प्रदेश में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वर्दी में 'गैर पुलिसिंग मुद्दों' पर वीडियो, रील या स्टोरी अपलोड करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में राजस्थान के डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने मंगलवार को सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। डीजीपी यूआर साहू ने बताया कि देखने में आया है कि कुछ पुलिसकर्मी वर्दी में खुद के वीडियो, रील और स्टोरी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, जिनका पुलिस कार्य से किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है, जो पुलिस नियमों के खिलाफ है। इससे विभाग की गरिमा और छवि का अच्छा मैसेज नहीं जाता है।

राजस्थान में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में 2 दिन पहले ही घोषित हुई छुट्‌टियां

राजस्थान में मई महीने में ही भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। ऐसे में अब सरकार ने स्कूली स्टूडेंट्स को राहत देते हुए गर्मियों की छुट्टी समय से पहले शुरू करने का फैसला किया है। इसके तहत जयपुर जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आज से नया सत्र शुरू होने तक ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू कर दिया गया है। पिछले दिनों शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश में बढ़ती गर्मी के चलते स्कूल स्टूडेंट्स को राहत देने के आदेश दिए थे। इसके बाद शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने जिला स्तर पर कलेक्टर को स्कूलों के समय परिवर्तन के साथ अवकाश घोषित करने की पावर दी थी। जिसका इस्तेमाल करते हुए अब जयपुर जिले में स्कूली स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी गई है।

फर्जी एनओसी से ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामले में एसआईटी का बड़ा खुलासा 

फर्जी एनओसी से ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामले की जांच कर रही एसआईटी ने बुधवार को फोर्टिस के दोनों डॉक्टरों को कोर्ट में पेश किया। एसआईटी ने कोर्ट से दोनों डॉक्टरों का 10 दिन का रिमांड मांगा, लेकिन कोर्ट ने 6 दिन का रिमांड दिया है। इसके बाद एसआईटी की टीम डॉक्टरों को लेकर कोर्ट से निकल गई। आरोपी डॉक्टरों के वकीलों ने दलील देते हुए कोर्ट से कहा कि उनके क्लाइंट का इस केस से कोई लेना-देना नहीं हैं। ये तो केवल हॉस्पिटल में ऑपरेशन करते थे। दोनों ने जो ऑपरेशन किए, उसमें फर्जी एनओसी की जांच करने का काम इनका नहीं था।

राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में अगले 3 सालों तक नहीं बढ़ेगी फीस

प्रदेश में संचालित हो रहे प्राइवेट स्कूलों को लेकर शिक्षा विभाग ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें किताबों, यूनिफॉर्म और फीस बढ़ोतरी को ​लेकर नियम तय किए गए हैं। पेरेंट्स अब स्कूल के अलावा बाजार से भी यूनिफॉर्म और किताबें खरीद सकेंगे। प्राइवेट स्कूल में फीस निर्धारण को लेकर पेरेंट्स-टीचर्स की एक कमेटी का गठन करना होगा। यह कमेटी फीस का निर्धारण करेगी। इस फीस कमेटी के सभी सदस्यों का नाम, पता, मोबाइल नंबर प्राइवेट स्कूल पोर्टल पर अपडेट करना होगा। कमेटी से अप्रूव फीस से ज्यादा लेना अवैध होगा। ऐसे स्कूलों पर फीस एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है और पेरेंट्स से ली गई अतिरिक्त फीस लौटानी पड़ सकती है। 

फर्जी दस्तावेजों से भर्ती में आपत्ति दर्ज कराने पर नोटिस

सूचना सहायक भर्ती में फेक डाक्यूमेंट से जुड़े एक सवाल पर आपत्ति दर्ज कराने वाले 687 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी होने पर विवाद खड़ा हो गया है। कई अभ्यर्थी और बेरोजगार नेता इसके विरोध में उतर आए हैं। उनका कहना है कि अभ्यर्थियों को पता नहीं था कि यह फेक डाक्यूमेंट है। अगर पता होता तो वे इसके आधार पर आपत्ति दर्ज नहीं कराते, जबकि बोर्ड का कहना है कि कई लोगों ने भर्तियों में फर्जीवाड़े को रुटिन प्रक्रिया मान लिया है। वे गलती मानने को तैयार नहीं है। गलती की सजा तो भुगतनी ही पड़ेगी। फर्जीवाड़े को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।