Aapka Rajasthan

Rajasthan Evening News Video Bulletin: राजस्थान की दिनभर की सबसे बड़ी खबरें

अजमेर के किशनगढ़ नगर परिषद में सरकारी अधिकारी के खुलेआम घूस लेने का मामला सामने आया है. घूस लेते समय का वीडियो मोबाइल में कैद हो गया.  यह अधिकारी कोई और नहीं नगर परिषद लाइब्रेरी के इंचार्ज महेंद्र कला है..............
 
nvb

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! अजमेर के किशनगढ़ नगर परिषद में सरकारी अधिकारी के खुलेआम घूस लेने का मामला सामने आया है. घूस लेते समय का वीडियो मोबाइल में कैद हो गया.  यह अधिकारी कोई और नहीं नगर परिषद लाइब्रेरी के इंचार्ज महेंद्र कला है. ये किसी न्यूज एजेंसी के हॉकर से 2 महीने के बिल पास करने के नाम पर रिश्वत लेते दिख रहे हैं. अधिकारी के घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. एक तरफ जहां भजन लाल सरकार भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. वहीं ऐसे अधिकारी सरकार की नीतियों को फ़ैल करते साफ तौर पर देखे जा सकते हैं. हालांकि, वीडियो देखने के बाद नगर परिषद किशनगढ़ के ईओ मुकेश चौधरी ने वीडियो देखने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

सिगरेट से जयपुर के कबाड़ गोदाम में लगी आग

जयपुर में शुक्रवार रात कबाड़ गोदाम में आग लगने से दहशत फैल गई। गोदाम में लगी भीषण आग से 1 घंटे तक लपटें उठती रही। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने 4 दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि गोदाम में बिजली का कनेक्शन नहीं था, इसलिए शॉर्ट सर्किट से आग लग नहीं सकती। अभी तक कि जाँच के अनुसार लग रहा है कि किसी ने सिगरेट बीडी का जला हुआ हिस्सा यहां फेंक दिया होगा। जिसकी चिंगारी से कबाड़ गोदाम में आग लग गई। हालाँकि, अभी आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

जयपुरिया अस्पताल में सोनोग्राफी के लिए मरीजों को करना पड़ रहा 10 दिन का इंतजार 

जयपुरिया हॉस्पिटल में इन दोनों मरीजों को सोनोग्राफी करवाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। स्टाफ की कमी और रेजिडेंट डॉक्टर उपलब्ध नहीं होने के कारण सोनोग्राफी के लिए मरीजों को 8 से 10 दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। रुटीन जांच के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओ भी परेशान हो रही हैं। यहां डॉक्टर 7 से 8 दिन बाद सोनोग्राफी करने का समय दे रहे हैं। यहां साल 2014 से अब तक स्टाफ में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, जिसके चलते ये परेशानी हो रही है।

जयपुर में भगवान की तस्वीर पर चंदन लगाने पर केस

जयपुर शहर की म्यूजियम रोड स्थित एक मंदिर में मूर्तियों व कृष्णानंदजी की तस्वीर पर चंदन लगाने से जुड़े केस में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने पक्षकारों को मंदिर परिसर में 25 25 पेड़ लगाते हुए उनकी देखभाल केस निपटारे तक करने के लिए कहा है। वहीं हर साल जुलाई महीने में पेड़ों की देखभाल के फोटोज कोर्ट में भी पेश करने का निर्देश दिए। कोर्ट ने कहा कि ऐसा करने से पक्षकारों की भगवान और प्रकृति के प्रति आस्था भी बढ़ेगी। कोर्ट ने कहा कि किसी को मूर्ति या प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने का अधिकार नहीं है और ना ही किसी को मंदिर में पूजा से रोका जा सकता है। प्रतिमा पर मिलावटी दूध, दही, कुमकुम या गुलाल चढ़ाने की मंजूरी भी नहीं दे सकते और चंदन की बजाय पेंट लगाने के लिए भी नहीं कहा जा सकता।

बाड़मेर पुलिस ने बजरी माफिया पर एक्शन लेते हुए जब्त किये 4 डंपर और 6 ट्रैक्टर ट्रॉली 

बालोतरा जिले में लूनी नदी में चल रही बजरी के अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जिला स्पेशल टीम सहित पुलिस लगतार कार्रवाई कर रही है। नदी में खनन करने के साथ ही अवैध परिवहन में लगे डंपर व ट्रैक्टर टॉलियों को जब्त करने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ एमएमडीआर व चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पचपदरा, सिणधरी और जसोल के साथ डीएसटी ने बीते 24 घंटों में 4 डंपर व 6 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त करने के साथ 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अवैध किडनी ट्रांसप्लांट केस में फोर्टिस का नर्सिंग स्टाफ गिरफ्तार

रिश्वत लेकर फर्जी ऑर्गन ट्रांसप्लांट की एनओसी जारी करने के मामले में जयपुर पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। सवाई मानसिंह अस्पताल से जारी फर्जी एनओसी पर फोर्टिस अस्पताल में किए गए अवैध ऑर्गन ट्रांसप्लांट के मामले में पुलिस ने फोर्टिस अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ को गिरफ्तार किया है। अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि आरोपी भानू लववंशी उर्फ भानू प्रताप बारां के हरनावदा का रहने वाला है, जो फोर्टिस अस्पताल में नौकरी करता था। 


जयपुर में लोगों को धूप से बचाने के लिए रामबाग चौराहे पर निगम ने लगाए ग्रीन शेड 

जयपुर में तेज गर्मी और धूप से लोगों को राहत देने के लिए नगर निगम ग्रेटर ने नई पहल शुरू की है। नगर निगम ग्रेटर की तरफ से जयपुर शहर में ट्रैफिक सिग्नल पर ग्रीन शेड लगाकर वाहन खड़े होने वाले वाहन चालकों को छांव उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है। इसकी शुरुआत आज से रामबाग चौराहे से की गई है। जहां बड़ा ग्रीन शेड लगाकर छांव का प्रबंध किया गया। सिग्नल पर रुकने वाले दुपहिया वाहन चालकों को धूप से थोड़ी राहत मिली। जल्द ही नगर निगम प्रशासन शहर के अन्य चौराहों और ट्रैफिक सिग्नल पर भी इस तरह की व्यवस्था करने पर विचार कर रहा है।

जोधपुर में कार को बचाने के चक्कर में आर्मी का ट्रक बेकाबू होकर पलटा

जोधपुर पाली नेशनल हाईवे पर शनिवार दोपहर को आर्मी का एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। इस ट्रक की चपेट में आने से एक एक कार भी क्षतिग्रस्त हुई जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं। तीनों को एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया, मामले कि सूचना मिलने के बाद विवेक विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को एक तरफ करवाया गया है। विवेक विहार थाने के एएसआई भरतलाल ने बताया कि शनिवार दोपहर को भारतीय सेना का ट्रक जिसमें क्रेन लगी हुई थी। कार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। 

अजमेर में टेलर की दुकान पर बिजली गिरने से मशीनें और कपड़े जलकर राख

अजमेर के खानपुरा स्थित जवाहर नगर में देर रात आकाशीय बिजली गिरने से दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान में रखी मशीनें और कपड़े जलकर राख हो गए और साथ ही दुकान में दरारें आ गई। सूचना मिलने पर दुकान मालिक मौके पर पहुंचा और जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की। खानपुरा जवाहर नगर निवासी पीड़ित दुकानदार अकबर हुसैन ने बताया कि उसकी दुकान घर से कुछ दूरी पर ही है। वह टेलर का काम करता है और रात 2 बजे के करीब दुकान पर बिजली गिरने से दुकान में आग लग गई जिसमें सारी मशीन और कपड़े जलकर राख हो गए।

शिक्षा मंत्री ने की REET भर्ती परीक्षा को बंद नहीं करने की घोषणा 

सोशल मीडिया पर चल रहे रीट परीक्षा बंद होने के भ्रामक दावों पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की ओर से बयान जारी किया गया है। इसमें बताया गया कि प्रदेश में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाने की प्लानिंग के लिए अधिकारियों से बात की है। इसका मतलब यह नहीं है कि राजस्थान में रीट बंद कर दी जाएगी। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर मदन दिलावर के बयान के साथ यह दावा किया जा रहा था कि राजस्थान में रीट बंद हो सकती है। जिसके बाद शिक्षा मंत्री दिलावर ने बयान जारी किया कि वर्तमान में रीट बंद करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

भीषण गर्मी के बाद पूरे प्रदेश में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी

बीते एक सप्ताह से पड़ी रही भीषण गर्मी से अगले 2 दिनों तक कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने आज पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में आंधी तथा बारिश का यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे तापमान में 4 डिग्री तक कमी आने की संभावना है। शुक्रवार को राजस्थान के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिसके बाद अधिकतम तापमान में कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार आज पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में फिर से बारिश और आंधी का दौर चल सकता है जिससे तापमान में 4 डिग्री तक कमी आ सकती है। हालांकि तापमान में यह गिरावट 13 मई तक ही बताई जा रही है, इसके बाद फिर से पारा चढ़ेगा।