Aapka Rajasthan

Rajasthan Evening News Video Bulletin: राजस्थान की पुरे दिन की सबसे बड़ी खबरें

फेक ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामले सरकार द्वारा उठाए गए सख्ती का असर सामने आ गया है. फर्जी एनओसी देने के मामले में घिरे सवाई मान सिंह अस्पताल के अधीक्षक डा. अचल शर्मा ने अपने पद  से इस्तीफा दे दिया है. स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने इस मामले...
 
khj

राजस्थान न्यूज डेस्क !!! फेक ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामले सरकार द्वारा उठाए गए सख्ती का असर सामने आ गया है. फर्जी एनओसी देने के मामले में घिरे सवाई मान सिंह अस्पताल के अधीक्षक डा. अचल शर्मा ने अपने पद  से इस्तीफा दे दिया है. स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने इस मामले में जिम्मेदारों से इस्तीफा मांगा था. सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में फेक ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामले में एसएमएस के सुप्रीडेंटेंट डा. अचल शर्मा, कॉलेज के प्रिंसिपल राजीव बगरहट्टा और आरयूएचएस के वीसी सुधीर भंडारी से इस्तीफा मांगा है. माना जा रहा है शाम तक सभी के इस्तीफे आ सकते हैं. 

 

किरोड़ीलाल ने कन्हैयालाल के हारने पर खाई इस्तीफे की कसम 

कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ किरोडीलाल मीणा ने एक बार फिर मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात दोहराई है। शनिवार रात दौसा)के नांदरी गांव में मीणा समाज की मीटिंग में उन्होंने कहा- मैं वोट बैंक की राजनीति नहीं कर रहा हूं।  मीणा ने लोकसभा चुनाव के प्रचार कैंपेन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भी इस्तीफा देने की बात कही थी। मंत्री ने कहा की यदि दौसा लोकसभा से बीजेपी नहीं जीती तो पूर्व में दिए बयान पर कायम रहूंगा और जिस दिन परिणाम आएगा, उसी दिन मंत्री पद छोड़ दूंगा। 

सरकारी स्कूलों में टीचर्स के मोबाइल लाने पर लगेगा बैन 

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि अब सरकारी स्कूलों में मोबाइल पूरी तरह से बैन किया जाएगा। इसके पीछे उनका तर्क है कि स्कूलों में टीचर पूरे दिन मोबाइल पर शेयर मार्केट और ना जाने क्या-क्या देखते रहते हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होता हैं। उन्होंने कहा कि मोबाइल एक बीमारी जैसा हो गया है। अब सरकारी अध्यापकों को स्कूल में मोबाइल लाने की अनुमति नहीं होगी। अगर कोई शिक्षक गलती से मोबाइल लेकर आ जाता है। तो उसे अपना मोबाइल प्रिंसिपल के पास जमा कराना होगा। केवल प्रिंसिपल को ही स्कूल में मोबाइल लाने की अनुमति होगी। 

ICSE बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी

राजस्थान में भी काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी किए हैं। इस परीक्षा में सीकर के फ्लोरेटो स्कूल की अक्षरा सिंह ने 95.6% नंबर, अभिनव शेखावत ने 95.4 प्रतिशत और भाविक रणवा ने 95.2% नंबर प्राप्त किये हैं। जयपुर की बात करें तो यहां के चिल्ड्रन गार्डन प्ले स्कूल के कार्तिंक सोलंकी ने कक्षा 10 में 94% अंक हासिल किए हैं।

राजस्थान के 17 जिलों में पारा 40 के पार होने के बाद मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट 

राजस्थान में गर्मी के तेवर तेज हो गए हैं। रविवार को 17 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हुआ। जयपुर में रविवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। यहां पहली बार तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा। कल दिनभर आसमान साफ रहा। दोपहर में हल्की गर्म हवा भी चली। इससे पहले जयपुर में इस सीजन में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया था। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, 9 मई तक राज्य में गर्मी ओर तेज होने की संभावना है। तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा। मौसम केन्द्र जयपुर से जारी फोरकास्ट देखें तो 9 मई को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के लगभग सभी जिलों में हीटवेव (लू) चलने की आशंका है। इस हीटवेव की चपेट में जोधपुर, बीकानेर संभाग के अलावा जयपुर, भरतपुर संभाग के जिले भी आएंगे।

कोटा अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में आएगा भालू का जोड़ा

कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में भालू का जोड़ा बनेगा। वन्य जीव विभाग इसी सप्ताह अभेडा में नए मेहमान को लाने की तैयारी में है। अभेडा में भालू के साथ-साथ दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी ऐमू भी नजर आएगा। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से परमिशन मिलने के बाद भालू को लाया जाएगा। वन्य जीव विभाग के अनुराग भटनागर ने बताया की जयपुर के नाहरगढ़ से भालू को कोटा शिफ्ट करने के लिए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने परमिशन दे दी है। मंगलवार को विभाग की टीम मेल भालू को लेने जयपुर जाएगी। अभेडा में अभी एक फीमेल भालू है और जयपुर से मेल भालू के आने से यहां जोड़ा बन जाएगा।

भाजपा विधायक बाबूसिंह राठौड़ पर बीएसएफ इस्पेक्टर को धमकाने के लगे आरोप

शेरगढ़ से भाजपा विधायक बाबूसिंह राठौड़ पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के इस्पेक्टर ने मामला दर्ज कराया है। जोधपुर के चामू थाने में दर्ज हुए मामले की जांच सीआईडी-सीबी करेगी। इस मामले में चामू थाना एसएचओ ओमप्रकाश की ओर से एक मामला पहले से दर्ज है। ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र यादव ने बताया की BSF जैसलमेर में तैनात SI विकास कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि 26 अप्रैल को उसकी ड्यूटी नाथडाऊ गांव के मतदान केंद्र पर लगी हुई थी। वहां कुछ मतदाता अपना फोटो पहचान पत्र नहीं लेकर आए थे। उन्होंने मतदाताओं को अपनी फोटो आईडी लाने के लिए कहा था। इस पर विधायक ने वहां हंगामा किया और जवानों से बदतमीजी की। 

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए आवेदन कल से

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन मंगलवार से शूरू हो जाएंगे। इन स्कूलों में प्रवेश के लिए पेरेंट्स को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। एडमिशन के लिए आवेदन 12 मई तक किये जा सकते हैं। इसके बाद तेरह मई को स्कूल प्रिंसिपल अपने यहां कक्षा वार आवेदनों की संख्या नोटिस बोर्ड पर लगा देंगे। खाली सीटों से ज्यादा आवेदन होने की स्थिति में चौदह मई को लॉटरी निकाली जाएगी। जिसके बाद पंद्रह मई तक प्रक्रिया पूरी होने पर सोलह मई को प्रवेश कार्य किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज से 3 दिवसीय हैदराबाद दौरे पर

लोकसभा चुनाव के बीच में राजस्थान के बाद अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दूसरे प्रदेशों के दौरे पर व्यस्त है. इसी कड़ी में सीएम आज से 3 दिन के हैदराबाद दौरे पर रहेंगे. सीएम आज शाम 4:30 बजे जयपुर से हैदराबाद के लिए रवाना हुए. जहां वो सिकंदराबाद में प्रत्याशी जी किशन रेड्डी के समर्थन में प्रवासी सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं. इसके बाद कल सुबह 09.40 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट से मंथनी पद्दापल्ली के लिए रवाना होंगे. सुबह 11 बजे मंथनी में पद्दापल्ली लोकसभा प्रत्याशी श्रीनिवास गोमासा के समर्थन में जनसभा करेंगे. दोपहर 2 बजे नारायणखेड़ के एचआर फंक्शनल हॉल में कार्यक्रम में शामिल होंगे. और इसके बाद जहीराबाद लोकसभा प्रत्याशी बीबी पाटिल के समर्थन में जनसभा करेंगे. 

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने गहलोत को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी 

पूर्व सीएम अशोक गहलोत को कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से बड़ी ज़िम्मेदारी से नवाज़ा है। उन्हें देश की सबसे चर्चित और हॉट लोकसभा सीट अमेठी का सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया है। राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के लेटर हेड पर गहलोत के अमेठी सीट पर सीनियर ऑब्ज़र्वर बनाने के आधिकारिक आदेश जारी हुए हैं।  ये परंपरागत सीट हर बार की तरह इस बार भी कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार, दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है। लिहाज़ा गहलोत को मिली इस बड़ी ज़िम्मेदारी के पैमाने का अंदाज़ा सहज ही लगाया जा सकता है।

राजस्थान में रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना को लेकर आई बड़ी खबर

केंद्र सरकार की रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना से वंचित उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। योजना से वंचित उपभोक्ता अब अपने राशन डीलर के पास भी योजना में अपने जनाधार की सीडिंग करवा सकते हैं। इसको लेकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने हाल ही में आदेश भी जारी किए हैं। रसद विभाग आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कई उपभोक्ता अभी भी जनाधार सीडिंग से वंचित हैं। इसके चलते इन पात्र उपभोक्ताओं को सब्सिडी राशि का लाभ नहीं मिल रहा है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के उपायुक्त व उप शासन सचिव आशीष कुमार के जारी आदेशानुसार ऐसे वंचित उपभोक्ता अपने राशन डीलर के पास जाकर अपने जनाधार की सीडिंग करवा सकते हैं।