Aapka Rajasthan

Rajasthan Evening News Video Bulletin: राजस्थान की दिनभर की सबसे बड़ी खबरें

 
hgf

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! रामनगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव लोगों के लिए खास होने वाला है। दीपोत्सव के आठवें संस्करण को पहले से ज्यादा भव्य और दिव्य बनाने के लिए कई आयोजन होने वाले है। इनमें से एक आयोजन लघु रामायण का मंचन भी होगा। इस प्रस्तुति में जयपुर के सिंगर रवीन्द्र उपाध्याय की आवाज सुनाई देगी। रवीन्द्र सूत्रधार की भूमिका में नजर आएंगे।

 

कर्मचारियों की मांग पर सरकार कर सकती है सार्वजनिक अवकाश घोषणा

राजस्थान में 1 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश हो सकता है। कर्मचारियों की मांग पर राज्य सरकार बुधवार को इसकी घोषणा कर सकती है। विभिन्न कर्मचारी संगठन लगातार 1 नवंबर को छुट्टी घोषित होने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर कर्मचारी संगठनों ने 24 अक्टूबर को मुख्य सचिव सुधांश पंत को ज्ञापन भी सौंपा है।

455 करोड़ से बना 23KM लंबा फोरलेन बायपास शुरू

बाड़मेर को इस दीपावली बायपास की सौगात मिल गई है। करीब 23 किलोमीटर लंबे फोरलेन बायपास का काम पूरा होने के साथ ही इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। दीपावली पर हाइवे दुधिया रोशनी से रोशन है। भूमि अवाप्त समेत करीब 455 करोड़ रुपए खर्च कर इस बायपास का काम दो साल में पूरा किया गया।

उदयपुर के बाद नागौर में लेपर्ड की दस्तक वन विभाग ने मंगवाया पिंजरा

नागौर के खींवसर में बीती रात लेपर्ड का मूवमेंट देखा गया है। लेपर्ड दिखने की सूचना पर वन विभाग एक्टिव हो गया है। डीएफओ सुनील कुमार ने बताया कि खींवसर में ताड़ावास चौराहे पर एक दुकान के पीछे लगे सीसीटीवी कैमरे में लेपर्ड का मूवमेंट नजर आया है। सूचना मिलने के बाद से वन विभाग के स्थानीय रेंजर समेत पूरी टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

MBS ठेका श्रमिकों ने काम बंद कर प्रदर्शन किया

दीपावली से पहले वेतन और बोनस नहीं देने पर एमबीएस हॉस्पिटल के ठेका श्रमिको में रोष है। विरोध में ठेका श्रमिक काम बंद करके प्रदर्शन पर उतर गए। ठेका श्रमिक नारेबाजी करते हुए अधीक्षक ऑफिस तक पहुंचे और धरने पर बैठ गए। ठेका श्रमिकों का कहना है कि बिना पैसों के त्यौहार कैसे मनाए?

महिला से अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

रिद्धि सिद्धि नगर स्थित श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में श्रुत समाधान कार्यक्रम के दौरान हंगामे को लेकर जैन समाज ने रोष है। मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जैन समाज ने रैली निकाली। फिर कुन्हाड़ी थाने के बाहर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने हंगामा करने वालों और महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

76 करोड़ की लागत से जेएलएन हॉस्पिटल में अब होगी कैंसर सर्जरी

कैंसर सर्जरी के लिए अब मरीजों को जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन हॉस्पिटल में ही कैंसर पीड़ित मरीजों की सर्जरी होगी। हॉस्पिटल प्रशासन ने डॉक्टर की नियुक्ति की है। साथ ही हॉस्पिटल में 76 करोड़ की लागत से इंस्टीट्यूट ऑफ़ पीडियाट्रिक्स एंव नियोनेटोलॉजी सहित क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा।

बांदीकुई की पुरानी अनाज मंडी की दुकान में लगी आग

बांदीकुई की पुरानी अनाज मंडी में बुधवार सुबह एक दुकान में आग लग गई। इससे लाखों रुपए का सामान जल गया। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया I इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई।

दौसा पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 45 बदमाशों को पकड़ा

दौसा में विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा जिलेभर में बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि 386 पुलिसकर्मियों की 61 टीमों ने अलग-अलग 165 जगहों पर दबिश देकर कार्रवाई करते हुए 45 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

शिक्षामंत्री बोले- स्कूली स्टूडेंट्स को दिखाई जाएगी गौमाता पर बनी फिल्म

राजस्थान के सरकारी स्कूलों की प्राइमरी क्लासों में जल्द ही गौ माता को लेकर नया चैप्टर शामिल किया जा सकता है। वहीं हर उम्र के स्कूली स्टूडेंट्स को गौ माता से संबंधित वीडियो फिल्म भी दिखाई जाएगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।