Aapka Rajasthan

Rajasthan Evening News Video Bulletin: राजस्थान की दिनभर की सबसे बड़ी खबरें

 
hf

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! मॉकड्रिल के दौरान बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर 11 बजे 3 आतंकवादियों के हमले का सीन क्रिएट किया गया। जिनमें से दो आतंकवादी डिपार्चर एरिया में यात्रियों के बीच पहुंच गए और एक आतंकवादी ने कार्गो स्टेशन पर एयरपोर्ट स्टाफ को बंदी बना लिया। मामले की जानकारी मिलते ही सीआईएसएफ के जवान, बम निरोधक दस्ता और स्थानीय पुलिस के साथ एयरपोर्ट सिक्योरिटी की टीम मौके पर पहुंची व यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ को छुड़ाने की कोशिश में जुट गई।

जयपुर में सरस-कृष्णा ब्रांड का सैकड़ों लीटर नकली घी जब्त

त्योहारी सीजन की शुरुआत होते ही मिलावटी फूड की धरपकड़ तेज हो गई है। जयपुर में एक बार फिर सरस और कृष्णा ब्रांड के नकली घी को जब्त किया गया है। पुलिस ने नकली घी की फैक्ट्री में छापा मारकर दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया है। आरोपी फैक्ट्री मालिक पुलिस की पकड़ से बाहर है।

7 शहरों की लाइफलाइन बीसलपुर 7वीं बार लबालब

राजस्थान से विदाई ले चुके मानसून ने इस बार बांधों की इतनी झोली भर दी है कि कई शहरों को पेयजल संकट से जूझना नहीं पड़ेगा। 7 शहरों के लिए लाइफ लाइन माना जाने वाले बीसलपुर में भी पानी की आवक ने इन शहरों की पेयजल समस्या दूर कर दी है। इस बांध से इस बार पूरे साल पेयजल मिलने से इन शहरों में पेयजल किल्लत नहीं होगी। 

जोधपुर में सूर्य आराधना और हैरिटेज वॉक के साथ शुरू हुआ मारवाड़ महोत्सव

पर्यटन विभाग की ओर से जोधपुर में मारवाड़ महोत्सव 2024 का आज सुबह सूर्य आराधना के साथ आगाज हुआ। हेरिटेज वॉक, शोभायात्रा, बीएसएफ का केमल टेटू शौ और सैन्य शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। दोपहर में मूंछ प्रतियोगिता, साफा बांध प्रतियोगिता सहित कई प्रोग्राम होंगे। फेस्टिवल को राजस्थान की अलग-अलग संस्कृति की थीम पर आधारित किया गया है।

कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत ने कांग्रेस पर लगाया पेपर लीक में लिप्त होने का आरोप 

बुधवार को मंत्री रावत अजमेर के भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गहलोत सरकार पेपर लीक करने में रही और हमारी सरकार युवाओं को नौकरी देने का काम कर रही है। पिछली सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनके समय में आए दिन पेपर लीक होते थे, लेकिन अब हमारी सरकार में छोटी से छोटी मछली और बड़े से बड़े मगरमच्छ पकड़ में आ रहे हैं।

अजमेर में रोडवेज कर्मचारियों ने वेतन और बोनस की मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

अजमेर के माखुपुरा स्थित केंद्रीय कार्यशाला में कार्यरत रोडवेज कर्मचारियों ने बुधवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया। कर्मचारियों ने सितंबर का वेतन, पेंशन, बोनस सहित अन्य मांगों को लेकर प्रबंधक को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देकर मांगे जल्द पूरी करने की मांग रखी गई और मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

उदयपुर सांसद ने फेसबुक पर पूछा 'कहीं गोगुंदा में लेपर्ड बीएपी ने तो नहीं छोड़े'

उदयपुर की गोगुंदा-झाड़ोल तहसील में करीब एक महीने से लेपर्ड की दहशत बनी हुई है। भारतीय आदिवासी पार्टी के आरोपों का उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने फेसबुक पोस्ट के जरिए जवाब देते हुआ लिखा कि गोगुंदा-सायरा के जंगलों में ये लेपर्ड कहीं BAP ने तो नहीं छोड़े। गौरतलब है कि BAP के कार्यकर्ताओं ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि आदिवासी इलाकों में लेपर्ड को जानबूझकर लाया गया है, ये आदिवासी समाज को खत्म करने की योजना है।

राजस्थान उपचुनाव में किरोड़ी लाल मीणा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

जस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी ने उन्हें उपचुनाव की 7 सीटों में से 5 सीटों पर चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें दौसा, चौरासी, सलूंबर, रामगढ़ और देवली-उनियारा विधानसभा सीट शामिल हैं. 

अजमेर में 18 से 20 अक्टूबर तक आयोजित होगा ऋषि मेला

महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के मौके पर ऋषि मेला इस साल एक महीने पहले आयोजित किया जा रहा है। ऋषि उद्यान में इस बार यह मेला 18 से 20 अक्टूबर तक होगा। अमूमन यह मेला हर साल पुष्कर पूर्णिमा के पहले आयोजित होता रहा है। मेले में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत एवं राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े सहित कई आर्य विद्वान एवं जन प्रतिनिधि शामिल होंगे।

उदयपुर में एक बार फिर लेपर्ड ने गाय के बछड़े को बनाया शिकार 

उदयपुर के गोगुंदा के बाद अब शहर के आसपास लेपर्ड का लगातार आतंक देखने को मिल रहा है। शहर से सटे बड़ी गांव के बाद अब लेपर्ड ने बड़गांव में गाय के बछड़े का शिकार कर उसे मार डाला। रात में कार सवार किसी राहगीर ने इसका वीडियो बना लिया। जिसमें लेपर्ड गाय के बछड़े की गर्दन को अपने जबड़े में दबोचकर एक दीवार से कूदने की कोशिश करता दिख रहा है।