Aapka Rajasthan

Rajasthan Evening News Video Bulletin: राजस्थान की दिनभर की सबसे बड़ी खबरें

 
z

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! नवरात्रि शुरू होने से पहले ही सोने की कीमत में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही उठापटक के बीच सोने की कीमत अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। इसके बाद 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़ कर 78 हजार रुपए पर पहुंच गई है। वहीं, चांदी प्रति किलो की कीमत में 1500 रुपए का इजाफा हुआ है।

 

लंबे समय से भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर विवादों में आईएएस राजेंद्र विजय को किया APO

राजस्थान के सीनियर आईएएस राजेंद्र विजय के ठिकानों पर बुधवार सुबह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीमों ने रेड की है। छापेमारी के बाद विजय को कोटा संभागीय आयुक्त से हटा दिया गया है। सरकार ने उन्हें एपीओ कर दिया है। विजय के कोटा में 2 और जयपुर के एक ठिकानों पर सर्च की जा रही है।

टाइम बैंक ऑफ इंडिया ने इंटरनेशनल सीनियर सिटीजन डे धूमधाम से मनाया

साथी हाथ बढ़ाना ....साथी हाथ बढ़ाना .... गीत के कुछ ऐसे ही शब्दों और भावों से शहर के सीनियर सिटीजन को समाज में उनकी अहमियत और खासियत का एहसास कराया गया । मौका था इंटरनेशनल सीनियर सिटीजन डे का । ये खूबसूरत नजारा था मंगलवार को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम का जहां टाइम बैंक ऑफ इंडिया की ओर से शहर के सीनियर सिटीजन के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया था ।

टाई स्मैशअप में राजस्‍थान के स्टार्टअप देश- विदेश के विशेषज्ञों को आए पसंद

गलोर और हैदराबाद के बाद जयपुर अब तेजी से स्टार्टअप हब बनता जा रहा है। प्रदेश में कई युवा स्टार्टअप राष्‍ट्रीय- अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। राज्य सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग , आईस्‍टार्ट और टाई राजस्‍थान के संयुक्त प्रयास से आयोजित किए गए टाई स्मैशअप में राजस्‍थान के स्टार्टअप ने देश- विदेश के विशेषज्ञों को आकर्षित किया।

पूर्व सीएम  वसुंधरा राजे ने जीजी को याद करते हुए कहा-उन्हें हम बहुत मिस कर रहे

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा- मैं जब भी जोधपुर आती थी, तो एयरपोर्ट पर सबसे पहले 'जीजी' (पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास) दिखती थीं। आज सूर्यकांता व्यास को हम सब मिस कर रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति हम लोगों को अखरने वाली है। 

सेना ने अनुपयोगी विस्फोटक को बड़ा गड्ढा बनाकर वायर से किया नष्ट

जैसलमेर स्थित पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना ने अनुपयोगी गोला-बारूद को नष्ट करने की कार्रवाई की। इस दौरान फायरिंग रेंज में बहुत बड़ा गड्ढा बनाकर गोला बारूद को उसमें रखकर वायर के माध्यम से नष्ट करने की प्रक्रिया को अपनाया गया। इस दौरान फायरिंग रेंज में तेज धमाके हुए जो कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दिए।

सेना के जवान को रेस्टोरेंट को रिव्यू देने का दिया टास्क, 5.43 लाख ठगा

भारतीय सेना में कार्यरत अजमेर निवासी सैनिक से ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने रेस्टोरेंट में रिव्यू के अलग-अलग टास्क देकर 5 लाख 43 हजार रुपए हड़प लिए। पीड़ित सैनिक वर्तमान में असम में तैनात है। पीड़ित ने अजमेर एसपी के जरिए साइबर थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाड़मेर की बच्चियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट के आगे किया प्रदर्शन

ओवरब्रिज और अंडरब्रिज निर्माण होने के बाद बदहाल स्कूल, हर वक्त हादसे की आशंका, टीचर की कमी सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर बाड़मेर शहर की सरकारी स्कूल की बच्चियों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। पैदल चलकर जिला कलेक्टर टीना डाबी से मुलाकात कर समस्याएं बताई।

भामाशाह की मदद से 7 दिन में जीर्णोद्वार, आंख-सा दिखा अहिंसा सर्किल

बाड़मेर का हृदय स्थल कहे जाने वाले अहिंसा सर्किल का जीर्णोद्धार व नवीनीकरण का उद्घाटन कलेक्टर टीना डाबी ने बच्चों और महिलाओं से फीता खुलवाकर किया। सर्किल का जीर्णोद्धार भामाशाह तनसिंह चौहान ग्रुप की ओर से करवाया गया। कलेक्टर ने जोगेंद्र सिंह व उनके भाई राजेंद्र सिंह का आभार जताया।

जयपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की  मिली धमकी 

जयपुर, बीकानेर, जोधपुर सहित राजस्थान के 8 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इन स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लेटर में राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों और महाकाल मंदिर (उज्जैन) को भी उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को जैश-ए-मोहम्मद का जम्मू-कश्मीर एरिया कमांडर मोहम्मद सलीम अंसारी बताया है।