Aapka Rajasthan

Rajasthan Evening News Video Bulletin: राजस्थान की दिनभर की सबसे बड़ी खबरें

जमीन विवाद को लेकर अजमेर में एक पार्षद ने पुलिस कॉन्स्टेबल पर कुल्हाड़ी से हमला किया। परिवार के लोग बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई, जिसमें पत्नी, भाई सहित 6 लोग घायल हो गए। हमले का एक वीडियो भी सामने आया है................
 
jh

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! जमीन विवाद को लेकर अजमेर में एक पार्षद ने पुलिस कॉन्स्टेबल पर कुल्हाड़ी से हमला किया। परिवार के लोग बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई, जिसमें पत्नी, भाई सहित 6 लोग घायल हो गए। हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावर कॉन्स्टेबल को कुल्हाड़ी और लाठियों से पीटते नजर आ रहे हैं। मामला मंगलवार सुबह करीब 9 बजे अजमेर के किशनगढ़ का है। मदनगंज एसचओ घनश्याम सिंह ने बताया कि कॉन्स्टेबल मदनगंज थाने में ही तैनात हैं, और ढाणी राठौड़ान के पास रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके घर के पीछे स्कूल की जमीन है, जहां पर आज सुबह वार्ड 32 का पार्षद मनीष खंगारोत जेसीबी से स्कूल की जमीन पर नींव खुदवा रहा था। रूपसिंह ने काम रुकवाया तो पार्षद ने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। 

 

रणथंभौर में कार के पीछे टाइगर दौड़ने से दहशत में परिवार

सवाई माधोपुर में रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर सोमवार को एक टाइगर कार के पीछे दौड़ पड़ा। इससे कार सवार लोग दहशत में आ गए। हालांकि टाइगर ने कार पर हमला नहीं किया। गनीमत रही कि इस दौरान रास्ते में कोई दोपहिया वाहन सवार नहीं था। कार के पीछे टाइगर के दौड़ने का वीडियो सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक परिवार कार में सवार होकर त्रिनेत्र गणेश मंदिर दर्शन करने गया था। इस दौरान गणेश मंदिर मार्ग में उन्हें टाइगर की साइटिंग हुई। परिवार टाइगर को देखने के लिए रास्ते में रुक गया। तभी अचानक टाइगर ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया।

जयपुर में तेंदुए के साथ एक घंटे तक घर में कैद रहीं मां-बेटियां

जयपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार को करीब चार घंटे तक तेंदुए का आतंक रहा। झालाना लेपर्ड सेंचुरी से शहर के पॉश एरिया में घुसे तेंदुए ने दो लोगों को बुरी तरह घायल भी कर दिया। सुबह करीब आठ बजे सबसे पहले तेंदुए को एक फैक्ट्री में देखा गया। इसके बाद वह बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कैंपस में घुस गया जिसकी जानकारी मिलते ही दहशत फैल गई और हॉस्टल में मौजूद बच्चों ने अपने आपको कमरों में कैद कर लिया। सुबह करीब 10 बजे तेंदुए के एक घर में घुसने की सूचना टीम को मिली। पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो वहां अफरा तफरी मची हुई थी। घर के मालिक बाहर खड़े थे और अंदर उनकी पत्नी, भतीजी और बेटियां फंसी हुई थीं।

हरीश चौधरी को कांग्रेस ने बनाया पंजाब का स्पेशल ऑब्जर्वर

कांग्रेस आलाकमान ने बायतु विधायक हरीश चौधरी को पंजाब राज्य की जिम्मेदारी दी है। पंजाब में 1 जून को लोकसभा चुनाव की वोटिंग है। इससे पहले कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने विधायक हरीश चौधरी ने पंजाब का स्पेशल आब्जर्वर नियुक्त किया है। चौधरी पहले भी पंजाब के कांग्रेस प्रभारी रह चुके हैं। पंजाब की जिम्मेदारी मिलने के बाद हरीश चौधरी ने राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी का आभार जताया।  हरीश चौधरी के पास पहले से साउथ राज्यों का प्रभार है। अब पंजाब राज्य की नई जिम्मेदारी मिली है। 

बाड़मेर में एक बूथ पर कल दोबारा होगा मतदान

बाड़मेर लोकसभा सीट की चौहटन विधानसभा के एक बूथ पर कल यानी 8 मई को दोबारा मतदान होगा। इसको लेकर मंगलवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर निशांत जैन भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने कहा कि बूथ संख्या 50 पर कल दोबारा मतदान है। एक पोलिंग पार्टी को ट्रेनिंग देकर ईवीएम मशीनों के साथ रवाना किया है, जो थोड़ी देर में बूथ पर पहुंच जाएगी। सीट पर मतदान कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा। शिकायतों के कारण चुनाव आयोग ने यहां दोबारा मतदान करवाने का फैसला लिया है। 

टीचर्स ने स्कूल में मोबाइल यूज किया तो होगी कार्रवाई

स्कूलों में टीचर्स के मोबाइल फोन यूज करने को लेकर हाल में ही शिक्षा मंत्री ने बयान जारी किया था। उन्होंने कहा था कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के मोबाइल यूज करने पर प्रतिबंध लगेगा। इमरजेंसी में मोबाइल का उपयोग प्रिंसिपल से लेकर किया जा सकेगा। शिक्षा मंत्री के बयान के बाद कोटा संभाग में इसे लेकर संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। स्मरण पत्र जारी करते हुए उन्होंने आदेशों की पालना में लेटर जारी किया है। संयुक्त निदेशक के अनुसार यह आदेश डेढ़ महीने पहले ही जारी कर दिया गया था। शिक्षा मंत्री के निर्देशों के बाद सख्ती से लागू करने के लिए रिमाइंडर लेटर जारी किया गया है। 

अजमेर में अक्षय-अरशद वारसी की फिल्म जॉली LLB की शूटिंग लोकेशन पर लगे नोटिस 

अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान राठौड़ ने सोमवार को सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तर अजमेर में परिवाद दायर किया था, जिसमें जज और वकीलों की छवि खराब करने, नियम विरुद्ध फिल्म की शूटिंग करने और आपत्तिजनक डायलॉग को लेकर शिकायत दी थी। जिसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी, प्रोड्यूसर सुभाष कपूर, अजमेर डीआरएम ऑफिस महाप्रबंधक राजीव धनखड़, अजमेर जिला कलेक्टर भारती दीक्षित और सिविल लाइंस SHO छोटू लाल को नोटिस जारी किया गया था। जॉली LLB 3 को लेकर पेश किए परिवाद में आज सुनवाई हुई लेकिन, अक्षय कुमार, अरशद वारसी और प्रोड्यूसर सुभाष कपूर के नहीं आने के बाद सिविल न्यायाधीश ने शूटिंग एरिया में नोटिस लगाने के आदेश दिए हैं। अब मामले को लेकर अब बुधवार को सुनवाई होगी। 

राजस्थान में 10 और 11 मई को आंधी बारिश का अलर्ट

राजस्थान में अब गर्मी के तेवर रात में भी तेज हो गए हैं। गर्मी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक कल से अगले कुछ दिन राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में गर्मी और तेज होने और हीटवेव चलने की संभावना है। इसके साथ ही 10 और 11 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं आंधी-बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम केन्द्र जयपुर ने 8 मई को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली के अलावा गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर में हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया है। 

SMS मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल बने डॉ. दीपक माहेश्वरी

सरकार ने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और एसएमएस हॉस्पिटल के अधीक्षक के इस्तीफा देने के बाद अब नए सिरे से इन पदों पर नियुक्ति दी है। सरकार ने सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. दीपक माहेश्वरी को SMS मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल के तौर पर नियुक्त किया है। वहीं डॉ. सुशील भाटी को एसएमएस अस्पताल का कार्यवाहक अधीक्षक बनाया है। दीपक माहेश्वरी वर्तमान में एसएमएस मेडिकल कॉलेज में कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में सीनियर प्रोफेसर हैं। वहीं डॉ. सुशील भाटी एनेस्थिसिया डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर और एचओडी हैं।

जयपुर के पृथ्वीराज नगर में बिजली कनेक्शनों पर लगी रोक हटी

जयपुर के पृथ्वीराज नगर में रहने वाले करीब 25 हजार परिवारों और दुकानदारों को अब बिजली कनेक्शन मिल सकेगा। हाईकोर्ट की डिवीजन बैंच ने करीब 11 साल पहले लगी बिजली कनेक्शन की रोक को हटा लिया है। जस्टिस पंकज भंडारी और जस्टिस शुभा मेहता की बैंच ने यह आदेश पृथ्वीराज नगर के निवासियों और जयपुर विद्युत वितरण निगम की अपीलों पर सुनवाई करते हुए दिया। कोर्ट ने माना कि विद्युत अधिनियम की धारा 43 के तहत किसी भी व्यक्ति को बिजली कनेक्शन से वंचित नहीं किया जा सकता है।  फैसला आने के बाद पृथ्वीराज नगर जन विकास समिति के अध्यक्ष अनिल माथुर ने कहा कि आज हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है। लंबी लड़ाई के बाद आज हमें जीत मिली है। हम हाईकोर्ट के फैसले के प्रति आभारी हैं।